Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 1809

एयर होस्टेस थी ये DSP, इसलिए छोड़ी थीं विदेश की मल्टीनेशनल कंपनीज की जॉब

0

न्यूज डेस्क। देश में कई ऐसे पुलिस ऑफिसर्स हैं, जिनकी लाइफ शुरू से ही काफी स्ट्रगल भरी रही. लेकिन उन्होंने सारी मुश्किलों से लड़ते हुए अपना मुकाम हासिल किया और देश सेवा के लिए पुलिस में भर्ती हुए. इन पुलिस ऑफिसर्स को उनके काम के लिए जाना जाता है. आज हम आपको ऐसी ही एक महिला पुलिस ऑफिसर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एयर होस्टेस की जॉब को छोड़कर देश सेवा में जाने का सोचा और पुलिस में भर्ती हुईं. पीएससी क्लियर करने के बाद अपने काम के कारण पहचान बनाने वाली इन महिला DSP का नाम नेहा पच्चीसिया (Neha Pachisia) है, जो भोपाल (मध्यप्रदेश) के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं.

कौन हैं नेहा पच्चीसिया (Who is Neha Pachisia)

DSP नेहा पच्चीसिया मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर तहसील की रहने वाली हैं. वे मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं. उनके पिता टीचर और मां हाउसवाइफ हैं. वे 4 बहनों में सबसे बड़ी हैं. उन्होंने 2012 से 2016 तक पीएससी के प्रिलिम्स और मेन्स एग्जाम दिए. फिर जब एक साथ 2016 में इंटरव्यू हुए तो वे एक साथ चारों एग्जाम में सिलेक्ट हो गई थीं. MPPSC में उन्हें 20वीं रैंक मिली थी.

एडमिशन के लिए मां ने 3 दिन तक नहीं खाया था खाना

DSP नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, उनकी मां शुरू से ही चाहती थीं कि उनकी बेटियों की पढ़ाई अच्छे स्कूल में हो. जब वे स्कूल में थीं, उस समय पचोर में एक भी अच्छा स्कूल नहीं था. लेकिन हां, एक इंग्लिश मीडियम स्कूल था, लेकिन उसमें एडमिशन के लिए परिवार के बुजुर्ग तैयार नहीं थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर स्कूल में पढ़ने के बाद बेटी ने धर्म बदल लिया तो क्या होगा? उसी दौरान उनके एडमिशन के लिए उनकी मां ने चिंता में 3 दिन तक खाना नहीं खाया था.

एयरहोस्टेस से डीएसपी बनने तक का सफर

DSP नेहा ने 12वीं के बाद एविएशन में डिप्लोमा किया और उसके बाद एयर इंडिया में एयर होस्टेस की जॉब भी की थी. इसके साथ ही उनके पास कई कंपनियों के विदेश से भी नौकरी के लिए ऑफर आने लगे और उनमें भी नौकरी की. इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया था, मेरी एयर होस्टेस की जॉब में ग्लैमर तो था, लेकिन मुझे अंदर से सैटिसफैक्शन नहीं मिल रहा था और मुझे जॉब से अंदर से उतनी खुशी भी नहीं मिल रही थी.

उसके बाद जब मैं एक बार पचोर गई तो मेरे मन में आया, मैं तो बाहर निकल गई हूं, लेकिन मेरे अलावा कई ऐसी लड़कियां हैं, उनका क्या? मैं उनकी किस तरह मदद कर सकती हूं, जिससे मुझे खुशी मिल सके. बस फिर क्या था, मैंने नौकरी छोड़ी और फिर पीएससी की तैयारी शुरू कर दी. मैंने पुलिस में सिलेक्शन से पहले मैंने वुमन एंड चाइल्ड डेवलप डिपार्टमेंट में भी जॉब की थी.

सीएम कर चुके हैं सम्मानित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में अच्छा काम करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेहा पच्चीसिया को सम्मानित भी किया था. इसके साथ ही जब वे गुना की CSP थीं, उस समय कोरोना महामारी के समय पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए देश भक्ति गानों पर डांस भी किया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और काफी तारीफ भी हुई थी.

नेहा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर किसी में मंजिल को पाने का जुनून होता है, तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है. अगर कोई अपनी मंजिल पाना चाहता है तो उसके पीछे पूरी मेहनत से लग जाना चाहिए. मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती.

 

लोलिता भाभी ने ऑन कैमरा किया कुछ ऐसा, फैंस बोले- बहुत हार्ड

0

नई दिल्ली: एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) के हुस्न के लाखों दीवाने हैं. सोशम मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है. अब आभा पॉल ने कैमरे के सामने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से फैंस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

हवा में लहराई अपनी जुल्फें
आभा पॉल (Aabha Paul) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बालों को लहराते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों को जीत लिया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ एक सवाल भी अपने फैंस से पूछा है जिस पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं.

आभा ने फैंस से पूछा ये सवाल
एक्ट्रेस आभा (Aabha Paul) ने वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से पूछा, मेरे बालों को देखो, सुंदर हैं…है ना? उनके इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत हार्ड. दूसरे ने कमेंट किया, बहुत खूबसूरत. किसी ने लिखा, सेक्सी वुमन. इसके अलावा फैंस ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी के जरिए आभा की खूब तारीफ की है.

https://www.instagram.com/reel/CbEwrF9gUOx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=42557f02-05ff-4108-b842-05739a56d0e8

इन वेब सीरीज में मचाया तहलका
बता दें कि आभा पॉल (Aabha Paul) बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. ‘लोलिता पीजी हाउस’ (Lolita PG House) सीरीज काफी चर्चा में रही जिसमें उन्होंने लोलिता भाभी का किरदार निभाया था और एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा आभा पॉल ‘नमकीन 2’ (Namkeen 2), ‘गंदी बात’ (Gandi Baat), ‘मस्तराम’ (Mastram) और ‘हाय तौबा’ (Hai Taubba) जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं.

मैगी खाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब नूडल्स खाना पड़ेगा महंगा, जानिए

0

नई दिल्ली। महंगाई ने आम आदमी का बजट ब‍िलकुल ह‍िला कर रख द‍िया है। देशभर में पहले से ही महंगाई चरम पर है। फ‍िलहाल का आलम तो ये है कि हर किसी चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई को लेकर ही अब इस बीच एक बड़ी खबर आई है।

दरअसल एक बार फिर से आम जनता को महंगाई को एक और झटका लगा है। दरअसल अब कॉफी और चाय महंगी हो गयी है और इसी के साथ सबकी चाहनेवाली मैगी के भी दाम बढ़ गए हैं। हिंदुस्तान यूनीलिवर (एचयूएल) और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्टस की कीमत में बढ़ोतरी की है। चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं।

हिंदुस्तान यूनीलिवर ने कहा है कि लागत बढ़ने की वजह से इन चीजों के दाम बढ़ाए गए हैं। नेस्ले इंडिया ने ऐलान किया कि उसने मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ा दी हैं। नेस्ले इंडिया ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कीमतें बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपए के बजाय 14 रुपए चुकाना होगा। वहीं 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत 3 रुपए यानी 12.5% बढ़ दई गई है। जबकि अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाना होंगे। इस हिसाब से इसका दाम 9.4% बढ़ा है।

गौरतलब है कि फरवरी 2022 में डब्‍लूपीआई के 11.9 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था जबकि यह अपने अनुमान के मुकाबले कुल 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 13.11 फीसदी पर है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी 2022 में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 9.55 फीसदी से घटकर 8.47 फीसदी पर रही है जबकि इसी अवधि में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 13.87 फीसदी से घटकर 13.39 फीसदी पर रही है।

टीम इंडिया की होली, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

0

बेंगलुरु। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 208 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की जीत में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। दो विकेट अक्षर पटेल और 1 रवींद्र जडेजा के खाते में आया।

लगातार 15वीं सीरीज जीता भारत

घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम की ये लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी।

उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती हैं।

वहीं, श्रीलंका के खिलाफ भारत ने तीसरी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 1993/94 और 2017 में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से धूल चटाई थी।

सीजी बिग ब्रेकिंग: फर्जी थी एडसमेटा मुठभेड़,न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश,जानें क्या कहा

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एडसमेटा में हुई कथित मुठभेड़ फर्जी थी। सुरक्षाबलों ने बीज पंडुम का त्योहार मना रहे आदिवासियों पर घबराहट में गोली चलाई थी। इसमें 8 ग्रामीणों की मौत हुई थी। यह सच एडसमेटा विशेष न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में सामने आया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को यह रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी। इसके साथ ही यह रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई।

रिपोर्ट में बताया गया कि 17-18 मई 2013 की रात एडसमेटा गांव के पास से गुजरते हुए सुरक्षाबलों ने आग के पास लोगों का जमावड़ा देखा। संभवत: उन लोगों ने ग्रामीणों को नक्सली मान लिया, जिसके परिणामस्वरूप उन लोगों ने आड़ ली और भीड़ की ओर फायर करना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है, यह गोलीबारी आत्मरक्षा में नहीं की गई थी। कोई भी तथ्य नहीं मिले हैं, जिससे पता चलता हो कि ग्रामीणों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोली चलाई गई हो अथवा किसी तरह का हमला किया गया हो।

आयोग ने माना है कि यह गोलीबारी ग्रामीणों को पहचानने में गलती और सुरक्षाबलों की घबराहट की वजह से हुई है। आयोग ने माना है कि सुरक्षाबलों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण, आधुनिक संचार के साधन और बेहतर प्रशिक्षण होता तो इस तरह की घटना को रोका भी जा सकता था।

0.जानें क्या हुआ था 17-18 मई 2013 की रात

17-18 मई 2013 की रात सुरक्षाबलों की फायरिंग में आठ ग्रामीणों की मौत हो गई थी, उनमें से चार बच्चे थे। सुरक्षाबलों का दावा था कि वहां नक्सली थे। उन्होंने ग्रामीणों को ढाल बनाया और क्रास फायरिंग में उनकी मौत हुई।

ग्रामीणों का दावा था कि उस रात गांव के लोग बीज पंडुम (स्थानीय उत्सव) मनाने वहां इकट्‌ठा हुए थे। वहां कोई नक्सली नहीं था। वहां पहुंचे सुरक्षाबलों ने उन्हें देखते ही गोली चलाना शुरू कर दिया।

बिग ब्रेकिंग: 12वीं बोर्ड का केमिस्ट्री का पेपर लीक, व्हाट्स ऐप पर भेजे गए पेपर, कोचिंग संचालक गिरफ्तार

0

न्यूज डेस्क। बोर्ड के बारहवीं क्लास का केमिस्ट्री का पेपर लीक हो गया है। इस मामले में एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के फोन से इस पेपर को बरामद किया है। इसके अलावा कुछ छात्रों के मोबाइल फोन से पेपर भी बरामद हुआ है। मामला महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड का है।

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन छात्रों के फोन से यह पेपर बरामद हुआ है, वे एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद सेंटर पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ और चेकिंग के दौरान इसका भंडाफोड़ हुआ है।

छात्रों के बयान के आधार पर ही विले-पार्ले पुलिस ने मलाड से एक प्राइवेट कोचिंग संचालक मुकेश यादव को पकड़ा है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने कई लाख रुपए में कई छात्रों को यह पेपर बेचे थे।

0.परीक्षा से पहले तीन छात्रों को भेजे थे पेपर

परीक्षा से पहले कुछ शिक्षकों और छात्रों ने सोशल मीडिया में पेपर की तस्वीरें वायरल होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। यादव ने परीक्षा शुरू होने से पहले अपने तीन विद्यार्थियों को वॉट्सएप पर कक्षा 12वीं केमिस्ट्री विषय का पेपर भेजा था।

0.सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

इससे पहले भी कई छात्रों और शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर कई परीक्षा केंद्रों पर महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने के दावे किए थे और चीटिंग कराए जाने के आरोप भी लगाए थे। इस पेपर के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि बोर्ड बारहवीं के केमिस्ट्री का एग्जाम फिर से करवा सकता है।

सीजी ब्रेकिंग: विधानसभा में गूंजा ‘द कश्मीर फ़ाईल’ का मुददा, बृजमोहन का सरकार पर आरोप- “टिकट सेल आउट नहीं पर लगवाते हैं हाउसफ़ुल का बोर्ड”

0

रायपुर। कश्मीरी पंडितों के पलायन Exodus of Kashmiri Pandits की हकीकत पर बनी फिल्म द कश्मीर फ़ाइल The Kashmir File का मुददा आज शून्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ विधान में गूंजा। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल BJP MLA Brijmohan Agarwal ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है कि, टॉकिज संचालकों पर दबाव डालकर फ़िल्म नहीं चलाने की क़वायद की जा रही है। विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को अभिव्यक्ति की आज़ादी से जोड़ इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बाधा डालने की कोशिश वाला बताया।

सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने यह विषय उठाया और कहा यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है…एक फ़िल्म सच बता रही है तो उसे ना देख पाएं यह क़वायद हो रही है। जिन जगहों पर द कश्मीर फाईल लगी है, वहाँ पूरी टिकट नहीं बिकती और सामने हाउसफ़ुल का बोर्ड लगाया जा रहा है।

पीवीआर मल्टीप्लेक्स में हाउसफुल के बोर्ड को लेकर भाजपा ने मचाया हंगामा

बता दें कि आज राजधानी रायपुर के मल्टीप्लेक्स पीवीआर में कुछ भाजपा नेता’द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म  देखने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों को टिकट नहीं मिल पाया, लेकिन जब लोग अंदर फिल्म देखने गए तो पूरा थिएटर खाली पड़ा था और बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा कर टिकटें नहीं दी जा रही थीं। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

फिल्म देखने गए भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने बताया हमने फिल्म देखी, थिएटर हॉल के अंदर आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली थीं। बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगाकर लोगों को लौटाया जा रहा था। इसलिए हमने अपना विरोध भी दर्ज करवाया। थिएटर प्रबंधकों की सफाई यह थी कि प्रशासन की तरफ से 50% से अधिक की अनुमति नहीं है।

आश्चर्य हुआ यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा तो फिर एक एक सीट छोड़कर टिकट नंबर देकर उस अनुसार बैठाना चाहिए और पूरे थिएटर में कहीं भी फिल्म से संबंधित पोस्टर नहीं लगे थे। भाजपा नेताओं ने कहा है कि आधी से कम टिकटें बेचना और हाउसफुल बता देना, किसी साजिश की ओर इशारा करता है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य के यहां ED की रेड, रिश्तेदारों के यहां भी छाप,शराब कारोबारी सुभाष शर्मा से जुड़ें हैं तार

0

दुर्ग। दुर्ग जिले के गातापार क्षेत्र स्थित पूर्व जिला पंचायत जयंती साहू और उनके भाई विमल साहू के घर में ED की रेड पड़ी है। ED की 13 सदस्यीय टीम सोमवार को यहां पहुंची और घर को सील कर दिया है।

कार्रवाई के दौरान घर के अंदर से किसी न बाहर जाने दिया जा रहा है और न अंदर आने दिया जा रहा है। ED ने यह रेड रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के साथ जुड़े तार के चलते मारी है। सुभाष ने कुल 54 करोड़ रुपए का घोटाला किया था।

फर्जी कंपनी के नाम से लिया करोड़ों का लोन

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू के भाई विमल साहू के ऊपर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनी के नाम से दस्तावेज तैयार करके करोड़ों रुपए का बैंक लोन लेकर गबन किया है। इसके साथ ही दोनों के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है। इसी का पता लगाने के लिए ED की टीम ने सुबह यहां अचानक दबिश दी है। सुबह से ही अधिकारी पूरे घर की तलाशी ले रहे हैं।

अधिकारी इनकी चल व अचल संपत्ति का पता लगा रहे हैं। बताया जा रहा कि ये रेड पूरी तरह कांफिडेंशियल थी। इसकी जानकारी राज्य स्तर के किसी भी अधिकारी को नहीं दी गई थी। कहा जा रहा है कि कांफिडेंशियल के कुछ अन्य अधिकारियों ने इन दोनों के दल्लीराजहरा समेत अन्य जगहों पर रह रहे इनके रिश्तेदारों के घरों में भी छापा मारा है।

0.शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के यहां मिले सुराग

ED ने रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के यहां भी रेड मारी थी। रेड के दौरान उन्हें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग कंपनियां बनाकर बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेने का पता चला था। इस तरह लोन लेकर सुभाष उसका गबन कर देता था। ED ने कुछ दिन पहले ही सुभाष शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं ED ने जब सुभाष शर्मा को 10 दिनों के लिए रिमांड में लेकर पूछताछ की तो उन्हें गातापार निवासी जयंती साहू और विमल साहू के बारे में पता चला था। इसके बाद यहां रेड डाली गई है।

0.54 करोड़ से अधिक का घोटाला

सुभाष शर्मा शराब कारोबारी होने के साथ इसके कई बड़े होटल व अन्य कारोबार भी हैं। इसके खिलाफ रायपुर के गोल बाजार और सिविल लाइन थाने में कई अपराध दर्ज हैं। 2015 में विक्रम राणा ने गोल बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि सुभाष ने राणा की जमीन को बंधक रखकर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 16.50 करोड़ का कर्ज लिया था। इसके बाद उसने उस लोन की किस्त नहीं अदा की तो बैंक ने राणा को नोटिस भेजा। इसके बाद गोलबाजार पुलिस ने 2018 में सुभाष को गिरफ्तार किया।

सुभाष शर्मा के खिलाफ होटल सफायर इन, गुडलक पेट्रोलियम कंपनी और मेसर्स विदित ट्रेडिंग कंपनी के लिए 38.50 करोड़ का कर्ज लेकर किस्त अदा न करने का भी आरोप है। इस तरह करके उसने कुल 54 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया है।

NK मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल को मिला 7th Star Rank Best स्कूल का सम्मान…बेहतर शिक्षा के लिए हुए पुरूस्कृत…

0

कोरबा।  12 मार्च 2022 को नई दिल्ली में आयोजित CED Eduleaders Annual Conference में छत्तीसगढ़ राज्य से सर्वश्रेष्ठ स्कूल में से ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल को 7th Star Rank के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उक्त एवार्ड समारोह के संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण अंचल में स्थापित एवं संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल जिसे इसी वर्ष क्लास 12 तक सीबीएसई मान्यता प्राप्त हुआ है। हमारे स्कूल में कोरोना काल के समय बच्चो को ऑनलाईन क्लास के माध्यम से उन्नत पद्धति से शिक्षा प्रदान किया गया उसके फलस्वरूप आज हमारे स्कूल को नई दिल्ली में आयोजित CED Eduleaders Annual Conference में 7th Star Rank से सम्मानित किया गया। हमारे विधालय में बच्चो को प्रारंभ से ही एक बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षको एवं अभिभावको के सहयोग से आज ग्रामीण अंचलों में निवासरत् बच्चे जिस प्रकार से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे है वह अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं।

इस पर विधालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि स्कूल की यह सफलता सिर्फ स्कूल की ही नही बल्कि यह सभी छात्रो, अभिभावको, शिक्षको का है, जिन्होने हरसंभव प्रयास कर आज इस मुकाम को हासिल किया। निश्चित ही इस सफलता से हम सभी गौरवान्वित है परंतु हमारा लक्ष्य एवं उद्देश्य आज भी बच्चो को अंग्रेजी माध्यम में उन्नत शिक्षा प्रदान करते हुये उनके सर्वागीण विकास पर ध्यान देना है। कोरोना काल के दौरान गत सत्र 2020-21 में हमारे स्कूल में ऑनलाईन क्लास के लिए कोई भी शुल्क अभिभावको से नही लिया गया था। साथ ही इस सत्र 2021-22 में हमारे शिक्षको द्वारा ऑनलाईन क्लास में बच्चो को जिस लगन एवं पद्धति से शिक्षा प्रदान की गई वह अपने आप में प्रेरणाप्रद है।
ग्रामवासियो को कहना है कि नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में बच्चो के सर्वागीण विकास हेतु अनेको सुविधाएॅ जैसे – बस सुविधा, सीसीटीव्ही कैमरे, स्किूरिटी, शुद्ध पेय जल, भोजन की व्यवस्था, डिजीटल क्लास रूम, म्युजिक एवं डांस के साथ साथ खेलकूद हेतु पर्याप्त मैदान की भी व्यवस्था की गई हैं। ऐसे में हमारे क्षेत्र के स्कूल को नई दिल्ली से सम्मानित किया जाना हम सभी ग्रामवासियो के लिए गर्व की बात है।

क्राइम: BSNL अफसर बनकर खाते से उड़ा लिए डेढ़ लाख, फोन कर बोला-सिम बंद हो जाएगा वेरिफिकेशन करा लो, फिर …

0

बिलासपुर। बिलासपुर में BSNL अफसर बनकर ठग ने माइंस के ऑपरेटर के खाते से डेढ़ लाख रुपए पार कर दिए। ठग ने मोबाइल सिम वेरिफिकेशन कराने का झांसा दिया और एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराने के बाद बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर दिया। ठगी के शिकार माइंस ऑपरेटर की रिपोर्ट पर सकरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसमा सिटी निवासी पंकज कुमार कश्यप (44 साल) हिर्री माइंस में ऑपरेटर है। उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को BSNL कंपनी का सर्किल अधिकारी बताया। कथित अफसर ने उसे मोबाइल सिम बंद होने और सिम का वेरिफिकेशन कराने का झांसा दिया था।

लिंक भेजकर जमा कराया दस रुपए

कथित BSNL अफसर ने उसे सिम वेरिफिकेशन के लिए दस रुपए चार्ज बताया। इस राशि को जमा करने के लिए उसने एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा और लिंक भेजकर दस रुपए जमा करने का झांसा दिया। एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर ऑपरेटर ने जैसे ही 10 रुपए ट्रांसफर किया। इसके दो दिन बाद उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए कट गए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे

0
The Duniyadari:रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार यानी आज नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद...