Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 1810

KORBA : अधिवक्ताओं ने सबको सुना..गुना फिर संजय को चुना… ऐतिहासिक मतों हुए विजयी…

0

कोरबा। बुद्धिजीवियों का चुनाव हो और बौद्धिक तर्क न हो ऐसा हो ही नही सकता। तभी तो रविवार को हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ताओं ने गुना और संजय को चुना। संजय जायसवाल ने 327 मत हासिल करते हुए 38 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं।

बता दें कि अधिवक्ता संघ के चुनाव भले ही त्रिकोणीय रहा हो पर असली मुकाबला दो दिग्गजो के बीच था। चुनावी मुकाबला इतना रोचक था कि यह कह पाना मुश्किल था आखिर जीत किसकी होगी। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया था। शाम ढलते ही दावों – प्रतिदावों को लेकर सट्टा बाजार गरम भी रहा। देर रात परिणाम घोषित हुआ तो जीत का सेहरा संजय सर सज गया। कांटे की टक्कर के चुनाव में संजय जायसवाल को 327 मत प्राप्त हुए तो प्रतिद्वंद्वी गणेश कुलदीप ने 279 मत हासिल किया। जबकि तीसरे प्रत्याशी संतु साहू को 41 बोट मिले। अधिवक्ता संघ के चुनाव में 38 मतों से संजय जायसवाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

समझे चुनाव 2022-24 के परिणाम

अध्यक्ष

संजय कुमार 327 जायसवाल,गणेश कुलदीप 289,संतू प्रसाद साहू 41,अवैध मत- 07
उपाध्यक्ष ( वरिष्ठ )
सुरेश कुमार शर्मा 242,बद्री प्रसाद मोदी 154,हेम लाल साहू 120,निर्मल कुमार किरण 111,मोहम्मद सज्जाद 27
निर्मल कुमार किरण 111,अवैध मत-12
महिला ( कनिष्ठ )
उत्तरा राठौर 392,राजेश्वरी राठौर 195,अरूणा जैन 59,अवैध मत- 12
सचिव
नूतन सिंह ठाकुर 307,चन्द्रदीप शर्मा 234,ममता दास 115,अवैध मत- 10
सहसचिव
किरण भान शांडिल्य 353,पवन कुमार शर्मा 293,अवैध मत- 16
कोषाध्यक्ष
अमर नाथ कौशिक 272,श्रवण कुमार केंवट 252,हारून सईद 63,लक्ष्मण प्रसाद पटेल 63,अवैध मत– 15
ग्रंथालय सचिव
कमलेश कुमार श्रीवास 344,राजकुमार यादव 304,अवैध मत– 17
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव
रवि कुमार भगत 283,लक्ष्मी नारायण यादव 237,सुरेश कुमार महंत 131,अवैध मत– 13
कार्यकारिणी सदस्य गण
हरिशंकर श्रीवास 420,अंचला राठौर 398,लीना साहू 367,सावित्री धांधी 343,अमित कुमार साहू 329,क्रांति कुमार श्रीवास 305,अवैध मत– 06

21 मार्च को पंजाब की जीत का जश्‍न मनेगा रायपुर में, निकलेगी विजय यात्रा, छत्तीसगढ़ पर ‘आप’ की नजर

0

रायपुर। पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) की नजर छोटे राज्यों पर है। वह छत्तीसगढ़ को नए विकल्प के रूप में देख रही है। यही वजह है कि पार्टी पंजाब की जीत का जश्न राजधानी रायपुर में मनाने जा रही है। 20 मार्च को दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय रायपुर पहुंच रहे हैं। 21 मार्च को यहां विजय यात्रा निकाली जाएगी।

विधानसभा स्तर पर सर्वे का काम शुरू

‘आप’ ने विधानसभा स्तर पर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता, विधायक और भाजपा के असंतुष्ट चल रहे नेताओं को साधने की कोशिश भी की जा रही है। दरअसल, प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के बिखराव के बाद आप खुद को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी।

सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी के संयोजक तैनात

आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि पार्टी ब्लाक स्तर पर संगठन को खड़ा करने जा रही है। हर विधानसभा को पांच ब्लाक में बांटा गया है। यहां सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी के संयोजक तैनात कर दिए गए हैं। अब विधानसभा में पांच ब्लाक अध्यक्ष बनाने का काम चल रहा है।

हुपेंडी ने बताया कि कांग्रेस के कुछ विधायक आप के संपर्क में हैं। चुनाव से पहले उन्हें पार्टी में शामिल कराने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े उम्मीदवारों से भी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व संपर्क साध रहा है।

कटाक्ष: छत्तीसगढ़िया रंग में रंगे कप्तान,पूरा शहर होलियाना मूड में …समान अठन्नी और कागज में खर्चा रुपैय्या…

0

 छत्तीसगढ़िया रंग में रंगे कप्तान

होली करीब हो उस पर छत्तीसगढ़ियां खुमारी की बात हो तो कैप्टन कूल इससे अछूते कैसे रहे…कोरबा पुुुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ठेठ छत्तीसगढ़िया रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ वो गाना ये भुइँया के लालन बेटा तै तो सिधवा लाल रे….यही करम हे…का खासा असर पड़ा है, तभी तो साहब सीएम की घोषणा करते ही सबसे पहले जनदर्शन की शुरुआत कर साबित कर दिया था कि सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया… अब जब राजगीत की बारी आई तो भी पहली बाजी मारकर रविवार को पुलिस लाइन में अरपा पैरी के धार …को ड्यूटी की शुरुआत से पहले गाने का फरमान जारी कर साबित कर दिया कि भुइँया ल छोड़ झन जाना… माटी कर्ज चुकाना!

0.नेताओं की बोलती बंद, कुछ वेंटिलेटर पर…

हाल में हुए पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से ऊर्जाधानी के कई बोल बच्चन टाइप नेताओं की बोलती बंद हो गई है। आलम यह है कि कुछ पार्टी के नेता अपने ही दिग्गज नेताओं को कोस रहे हैं और तो और शहर के कुछ दिग्गज वेंटिलेटर पर पहुंच गए हैं। जिले के कुछ नेता जो चुनाव फतह से पहले अलग अलग टोली में कोरबा से रवाना होकर उत्तराखंड की गलियों की खाक छानकर जब ऊर्जानगरी वापस पहुंचे तो ऊर्जा लबरेज घूम घूम कर गाना गाने लगे कि इस बार उत्तराखंड में सरकार बनने से कांग्रेस को कोई माई का लाल नहीं रोक सकता।
यहीं नहीं यूपी वाले नेताओं ने तो जमकर हुंकार भी भरी और कहा छत्तीसगढ़ मॉडल उत्तरप्रदेश को बनाएंगे। अब उन्हें कौन समझाए भला जिस मॉडल की बात हो रही हैं.. असल में वह है ही नहीं। खैर यूपी की राजनीति जैसी भी रही हो लेकिन शहर के बोल बच्चनो ने यूपी में भी अपनी तो नहीं पर सपा की सरकार जरूर बना रहे थे। दोनों की पिट गए और अब बोलती….

समान अठन्नी और कागज में खर्चा रुपैय्या…

वन विभाग में इन दिनों फील्ड अधिकारी खासा परेशान नजर आ रहे हैं। जंगल विभाग के उच्च अधिकारी ने फतवा जारी कर दिया है कि मटेरियल सप्लाई भले ही फील्ड में अठन्नी का हो पर खर्चा को रुपैय्या दिखाना हैं,तभी तो फील्ड अधिकारी परेशान हैं। सामग्री के बिल में साइन न करने वाले अधिकारियों को बाकायदा उच्च अधिकारी फोन कर दबाव पूर्वक दस्तखत कराए जा रहे हैं।
हालांकि वन विभाग में पहले भी ऐसा ही होता था दो क्विंटल रॉड का दस क्विंटल का बिल बनाता रहा है। लेकिन, अब जो अतिरिक्त सामग्री का बिल साइन हो रहा है उसमें फील्ड के लोगों को बंटवारा नहीं मिल रहा है। तभी तो इस बात को लेकर डिवीजन में कई बार रेंजर और डीएफओ के बीच तनातनी हो चुकी है। खैर अभी तो बिना ऊपर चढ़ावा के फंड में नहीं मिलता तो करें क्या?
उड़ती खबर तो यह भी बिना टेक्निकल ज्ञान लिए इंजीनियरी सीखने वाले वनकर्मियों के बदौलत बड़ा खेल की तैयारी है। इसके लिए बाकायदा नई दिल्ली तक में पहुंची रखने वाली एक कांग्रेस नेता 2 करोड़ दस लाख देने की अनुसंशा भी कर डाली है। इससे जाहिर है डीएमएफ की राशि आपस में बांटने का खेल खेला जाएगा।

पूरा शहर होलियाना मूड में, रंग बिरंगे पोस्टरों की बहार

काले हीरे की धरा पर वसुंधरा में अब रंगों की बहार है भरमार हैं। दुकानें, छत रूपा, एयरटेल और ओप्पो के बैनर और बिल बोर्डों से पटी पड़ी हैं। बिजली के खंभों पर अब तारें कम और रंग-बिरंगे नोटिस बोर्ड ज़्यादा नज़र आते हैं।
नया चाउमीन सेंटर, स्वीट्स और छह सप्ताह में धारा प्रवाह अंग्रेज़ी बोलने और एक दिन में ही 60 बरस के बूढ़े को विग से तत्काल जवान कर देने का करंट पूरे शहर में दौड़-सा गया है।
होर्डिंग्स पर कभी अंबुजा सीमेंट का बाहुबली दिखता है तो कभी क्रीम का प्रचार करती मोहनी मुस्कान। रोटी, कपड़ा और मकान के साथ अब  मोबाइल भी जोड़ा जा रहा है।शहर में सब कुछ तेजी से बदल रहा है और नहीं बदली है तो मात्र नीतियां।
अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के मेयर जरूर बदले गए हैं बदलने से अक्स ज़रूर बदले लेकिन ढर्रा नहीं बदला, शहर के रंगे पुते चेहरे बदले लेकिन भंग का मजा व्हिच….. है।

 अबीर गुलाल और गोबर गुलाल

रायपुर में इस बार होली का हल्ला भाजपा में ज्यादा दिखा, पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद 10 तारीख को जब टीवी में चुनाव की नतीजे आ रहे थे बीजेपी नेताओं ने करीब साढ़े तीन साल बाद असल होली मनाई। इस बार अबीरगुलाल के साथ जमकर मुंहजोरी हुई, मन का भड़ास निकलने का मौका बड़े दिन मिला था इसलिए भाजपाई कोई कमी नहीं करना चाहते थे। लेकिन इस बार कांग्रेस में होली का वो उल्लास नहीं दिख रहा है जो 10 तारीख के पहले तक दिख रहा था। जनता से पटखनी खाए कांग्रेस नेता इस बार बाजार में मिलने वाले अबीर गुलाल की जगह छत्तीसगढ़ के गोबर से बना गुलाल से बीजेपी नेताओं को पोतने की तैयारी में लग गए हैं। दरसअल छत्तीसगढ़ के गाय और गोबर से दिल्ली तक एनर्जी पहुंच रही है, और कांग्रेस नेता अलग विधानसभा चुनाव तक इसे छोड़ना नहीं चाहते।

 

                 0 अनिल द्विवेदी, ईश्वर चन्द्रा

 

चुनावी हार पर 4 घंटे तक चली चर्चा, CWC में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर हुआ ये फैसला

0

दिल्लीः कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी शिकस्त के कारणों और आगे की रणनीति पर रविवार को यहां चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक पार्टी मुख्यालय में चार घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में सोनिया गांधी के अलावा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य नेता शामिल हुए.

कांग्रेस का नेतृत्व करती रहेंगी सोनिया गांधी

पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारा नेतृत्व करती रहेंगी. भविष्य में उनके फैसलों से ही पार्टी आगे चलेगी. हम सभी को उनके नेतृत्व पर भरोसा है. वह (सोनिया गांधी) पार्टी की अध्यक्ष बनी हुई हैं. कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव को लेकर हमने विस्तृत चर्चा की कि चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और हम आगामी चुनावों की तैयारी कैसे करें.

‘जी 23’ समूह के नेता भी बैठक में हुए शामिल

इसमें ‘जी 23’ समूह के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक भी शामिल हुए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए. वरिष्ठ नेता ए के एंटनी कोविड 19 से संक्रमित होने के कारण बैठक में मौजूद नहीं हो सके. इस महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले मीडिया के एक हिस्से में खबर आई थी कि गांधी परिवार पार्टी के पदों से इस्तीफे की पेशकश कर सकता है, हालांकि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इस खबर का खंडन करते हुए इसे ‘गलत एवं शरारतपूर्ण’ करार दिया था.

राहुल गांधी को लेकर उठ रही थी ये मांग

बैठक से पहले, गहलोत, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने कहा कि आज के समय में राहुल गांधी देश के इकलौते नेता हैं, जो पूरे दमखम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर रहे हैं. शिवकुमार ने ट्वीट किया, ‘जैसा मैंने पहले कहा है कि राहुल गांधी को तत्काल पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. यह मेरे जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की इच्छा है.’

राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी

सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी के मुख्यालय के निकट एकत्र हुए और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की तथा उन्हें पार्टी की कमान एक बार फिर से सौंपने की मांग की. यह अहम बैठक ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से प्रचार नहीं कर रही हैं, प्रियंका गांधी वाद्रा के अलावा राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं. साथ ही, भाई-बहन की जोड़ी पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में भी प्रमुख भूमिका निभाती है.

आगे की रणनीति को लेकर चर्चा

इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की थी, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए थे.

ट्रांसफर-पोस्टिंग और सीक्रेट फाइल… फडणवीस से 2 घंटे पूछताछ पर BJP लाल, पुणे-नागपुर में विरोध प्रदर्शन

0

महाराष्ट्र ।ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में मुंबई साइबर पुलिस की एक टीम सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (BJP leader Devendra Fadnavis) के आवास पर उनका बयान दर्ज करने पहुंची. फडणवीस के मालाबार हिल्स स्थित सरकारी बंगले में दो घंटे तक बयान दर्ज कर टीम रवाना हो गई. इस दौरान उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई थी.

नागपुर और पुणे में बीजेपी नेताओं ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस को पुलिस के नोटिस पर उद्धव सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने पूछताछ को लेकर कहा कि पुलिस की एक टीम ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में मेरा बयान दर्ज किया. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. महाराष्ट्र सरकार पिछले छह महीने से इस मामले को खारिज कर रही थी. मैं इस मामले का व्हिसलब्लोअर हूं.

बता दें कि ये मामला एक साल पुराना है. मार्च 2021 में फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस विभाग की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सवाल खड़े किए थे. ठीक उसी दिन फडणवीस ने केंद्र सरकार के केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात कर पुलिस ट्रांसफर संबंधित कुछ सीक्रेट दस्तावेज केंद्रीय गृह सचिव को सौंपा था. इसके दो दिन बाद ही मुंबई पुलिस ने सीक्रेसी ऐक्ट के उल्लंघन मामले में फडणवीस के खिलाफ केस दर्ज किया था.

फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में अब तक महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह से पूछताछ की जा चुकी है. अब देवेंद्र फडणवीस का भी बयान दर्ज हो गया है.

एक्सक्लूसिव: हाथ में पत्थर लिए शराब दुकान की बोतले क्यों फोड़ रही हैं उमा भारती, जानें किस बात पर नाराज है भाजपा की ये फायर ब्रांड नेता

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दो दिन बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल शहर में नशा-शराबबंदी अभियान का आगाज कर दिया। रविवार को वे अचानक भेल बरखेड़ा पठानी की आजाद नगर बस्ती में पहुंचीं और शराब दुकान के सामने खड़ी हो गईं।

देखते-देखते ही भीड़ जमा हो गई। बस्ती की महिलाओं ने उमा भारती को बताया कि शराब दुकान व आहता को कई बार हटाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने यह भी बताया कि शराब दुकान सरकारी नीति के खिलाफ चल रही है। इसके बाद उमा भीड़ के साथ दुकान में गईं और पत्थर मार कर शराब की बोतलें फोड़ दीं।

शराब दुकान में तोड़फोड़ के बाद उमा भारती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर जिला प्रशासन को शराब दुकान व आहता बंद कराने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल से दुकानें बंद नहीं हो पाई हैं। मजूदरों की पूरी कमाई इन दुकानों पर फुक जाती है, यहां के निवासियों व महिलाओं ने आपत्ति की। विरोध में धरने भी दिए, क्योंकि यह दुकान शराब की नीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आजाद नगर मजदूरों की बस्ती है। पास में शिव जी का मंदिर है। छोटे बच्चों के स्कूल भी हैं। शराब पीए हुए लोग बेटियों व महिलाओं को लज्जित करते हैं।

देखें वीडियो…

The Kashmir Files: हरियाणा के बाद अब गुजरात और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री

0

भोपाल/मुंबई। 11 मार्च को रिलीज हुई निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है।

ज्यादातर दर्शक फिल्म देखने के बाद बेहद भावुक हो जा रहे हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा सरकार पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है और अब गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से भी इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री

हरियाणा और गुजरात के साथ ही अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्यप्रदेश सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। न्यूज एजेंसी की खबरों के मुताबिक, यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

फिल्म में हैं कई दिग्गज कलाकार

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इसके अलावा फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, भाशा सुम्बली जैसे कलाकार भी हैं। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अभिनय को सभी की सराहना मिल रही है।

KORBA: कल अजगरबहार मा तुंहर द्वार पहुंचही सरकार…समाधान शिविर में मौके पर होगा समस्याओं का निपटारा…

0

कोरबा। जिला प्रशासन द्वारा सरकार तुंहर द्वार के अंतर्गत कल 14 मार्च को विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत अजगरबहार में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अजगरबहार क्लस्टर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन सेवाओं से लाभान्वित होंगे।

शिविर के पहले डोर टू डोर सर्वे

शिविर के पहले क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले गांव में डोर टू डोर सर्वे करके ग्रामीणजनों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जा चुके हैं। आवेदनों का विभाग वार निराकरण कर समाधान शिविर में ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान से अवगत कराया जाएगा और सेवाएं प्रदान की जाएगी।

क्लस्टर में 19 ग्राम पंचायत शामिल

अजगरबहार में आयोजित समाधान शिविर में क्लस्टर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में अजगरबहार, जामबहार, चुईया, बेला, दोंदरो, सोनपुरी, सोनगुढ़ा, धनगांव, तिलाईडांड, कछार, माखुरपानी, सतरेंगा, गढ़उपरोड़ा, लेमरू, देवपहरी, अरसेना, बड़गांव, डोकरमना एवं नकिया शामिल है।

इन समस्याओं को तुरंत होगा निपटारा

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों से शिविर के 10 दिन पहले हुए घर घर सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों का समाधान कर सेवाएं प्रदान की जाएगी। इन सेवाओं में फौती नामांतरण, नामांतरण, आपसी बंटवारा, सीमांकन, किसान किताब प्रदाय करना, बी-1 वाचन, आय, जाति, निवास हेतु पटवारी प्रतिवेदन प्रदान करना, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्रक, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा मातृत्व भत्ता, ई-श्रम कार्ड, नवीन राशन कार्ड वितरण, राशनकार्ड में त्रुटि सुधार, दिव्यांग, बुजुर्ग का राशन कार्ड वितरण आदि शामिल है।

समाधान शिविर में विद्यार्थियों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र प्रदान करना, दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, मोट्राईज्ड ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र इत्यादि वितरण एवं अन्य सुविधा, पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण आदि सेवाएं समाधान शिविर में प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की पहचान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाया जाना व वितरण, छत्तीसगढ़ महिला कोष से महिला स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकृति चेक, ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण आदि सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।

भोपाल में 4 बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, तैयार कर रहे थे स्लीपर सेल

0

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ATS ने संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकी ऐशबाग इलाके की फातिमा मस्जिद के पास किराए से रह रहे थे। इनकी निशानदेही पर करोंद इलाके की खातिजा मस्जिद के करीब एक घर में रह रहे चार लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों के पास से विवादित किताबें और लैपटाॅप मिले हैं। खुफिया एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है।

मध्य प्रदेश ATS को सूचना मिली थी कि भोपाल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। पड़ताल के बाद देर रात पुलिस ने ऐशबाग की एक बिल्डिंग में छापा मारा। यहां से दो लोगों को पकड़ा गया।

कम्प्यूटर मैकेनिक ने दिलवाया था मकान

मकान मालिक नायाब जहां ने बताया कि इलाके में रहने वाला सलमान कम्प्यूटर मैकेनिक है। करीब तीन महीने पहले उसने अपने परिचित अहमद के लिए मकान किराए पर मांगा।

सलमान ने बताया कि अहमद आलिम (धार्मिक शिक्षा) की पढ़ाई कर रहा है। मकान खाली था, इसलिए उसके कहने पर साढ़े तीन हजार रुपए महीने पर मकान दे दिया। अहमद ने किराया हमेशा कैश ही दिया।

पड़ोसी बोले- डेढ़ साल से रह रहे थे युवक

पड़ोस में रहने वाली शाहिदा ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकी करीब डेढ़ साल से नायाब जहां के मकान में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी मकान के नजदीक ही एक लड़की भी किराए से रहती थी। संदिग्ध आतंकी इस लड़की को सूखा राशन देते थे। वह इन्हें खाना पका कर देती थी। हालांकि वह 11 महीने पहले मकान खाली करके जा चुकी है।

सीजी ब्रेकिंग: पांच दिन बाद मिली लापता आयुष की लाश, घर के पास कूंए में मिली डेडबॉडी

0

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पिछले 5 दिनों से लापता ढाई साल के आयुष की लाश अब सड़ी गली हालत में मिली है। आयुष की लाश मिलने से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का शव बड़े सीपत गांव में ही उसके घर से 500 मीटर दूर एक बिना बाउंड्री वाले कुएं में मिला है, जो चारों तरफ से खुला हुआ है। सुबह गांव के ही एक शख्स ने ऊपर पानी में तैरती सड़ी गली लाश देखी थी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो वह शव का आयुष का निकला है। उस कुएं में मेडिकल वेस्ट भी डाला गया था।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना होने की संभावना है। 3 डॉक्टर शव का पीएम कर रहे हैं। जिसकी वीडियोग्रफी भी की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बता दें कि मंगलवार दोपहर को 2 बजे बड़े सीपत निवासी किसान अक्षय साहू का बेटा लापता हो गया था। बताया गया था कि वह खेलने के लिए बाहर चला गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने उसे काफी तलाशा था। जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। ​

BREAKING NEWS : मंत्रियों के विभागों का हुआ बटवारा, देखें...

0
The Duniyadari:महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग, ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्याय, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग तथा...