Saturday, December 21, 2024
Home Blog Page 1811

Income Tax Return: इनकम टैक्स लायक नहीं कमाई! फिर भी भरना चाहिए टैक्स रिटर्न, लास्ट डेट करीब

0

नई दिल्ली: Income Tax Return: अगर अब तक आपने ITR नहीं भरा है तो फटाफट भर लें. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख करीब है. अगर आपने भी अब तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो जल्दी भर लें. कोई भी व्यक्ति जो 60 साल से कम उम्र का है, और जो सालाना 2.5 लाख रुपये कमाता है, उसे इनकम टैक्स से छूट मिलती है. कोई व्यक्ति जिसकी कुल कमाई टैक्स छूट की सीमा से ज्यादा होती है, उसे इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होता है.

सभी जानते हैं कि 60 साल से ज्यादा और 80 साल से कम सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये है, जबकि सुपर सीनियर सिटिजन यानी 80 साल से ऊपर के लिए ये सीमा 5 लाख रुपये है. अगर आपकी सैलरी इनकम टैक्स की सीमा से कम है, तो भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए, क्योंकि इसके कई फायदे होते हैं

1. लोन की योग्यता तय होती है
अगर आप कोई लोन लेने जा रहे हैं तो, बैंक आपकी योग्यता की जांच पड़ताल करता है, जो इनकम के आधार पर होती है. बैंक कितना लोन आपको देगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी इनकम कितनी है जो आपने इकनम टैक्स रिटर्न में फाइल की है. दरअसल, ITR एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो सभी बैंक लोन की आसान प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं.
आमतौर पर बैंक लोन प्रोसेसिंग के दौरान अपने ग्राहकों से 3 ITR की मांग करते हैं. इसलिए अगर आप कोई होम लोन लेकर घर खरीदना चाहते हैं, या फिर कार लोन लेना चाहते हैं या पर्नसल लोन लेना चाहते हैं, तो ITR जरूर दाखिल करना चाहिए क्योंकि इससे लोन मिलने में आसानी होती है.

2. टैक्स रिफंड के लिए जरूरी है
अगर आप ITR फाइल करते हैं तो आप टर्म डिपॉजिट जैसी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स बचा सकते हैं. डिविडेंड इनकम पर भी टैक्स बचाया जा सकता है. ITR रीफंड के जरिए आप टैक्स को क्लेम कर सकते हैं, अगर कुल इनकम कई स्रोतों की कमाई से 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है, तो कटा हुआ TDS आप दोबारा क्लेम कर सकते हैं.

3. पता, इनकम प्रूफ के लिए वैध डॉक्यूमेंट
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर को वैध एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने में भी किया जा सकता है. कंपनी की ओर से कर्मचारियों को फॉर्म-16 जारी किया जाता है. जो कि उसका इनकम प्रूफ होता है. खुद का काम करने वाले या फ्री-लांसर के लिए भी ITR फाइलिंग डॉक्यूमेंट एक वैध इनकम प्रूफ की तरह काम करता है.

5. वीजा प्रोसेसिंग के लिए भी जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप कहीं विदेश जा रहे हैं, तो ज्यादातर देश ITR की डिमांड करते हैं. इससे पता चलता है कि व्यक्ति टैक्स कंप्लायंट सिटिजन है. इससे वीजा प्रोसेसिंग अधिकारियों को आपकी मौजूदा वित्तीय हालात और इनकम के बारे में साफ जानकारी मिलती है. इससे आपको वीजा मिलने में आसानी होती है.

बिग ब्रेकिंग:  CWC के लिए रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने किया कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की संभावना से इनकार, टीएस सिंहदेव भी राहुल के समर्थन में उतरे

0

रायपुर। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के लिए रवाना होने से पहले माना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की किसी संभावना से इनकार किया है।

राहुल के समर्थन में उतरे टीएस सिंहदेव

CWC की बैठक के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी के समर्थन में झंडा बुलंद किया है। सिंहदेव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कहा, राहुल गांधी भारत में एकमात्र नेता हैं जो भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को चुनौती देते हैं।

भारत के विचार के लिए उनकी लड़ाई पूरे देश में लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना को मजबूत करती है। उनकी ईमानदारी फासीवादियों को डराती है। वह ऐसे नेता हैं जिनकी कांग्रेस और भारत को जरूरत है।

यूक्रेन में पोलैंड बॉर्डर के पास रूस का सबसे बड़ा हमला, 9 की मौत, 57 घायल

0

मारियुपोल। पश्चिमी यूक्रेन में स्थित सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हुए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि इस रूसी हमले से युद्ध पोलैंड सीमा के करीब तक पहुंच गया है। इससे पहले रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेताया था कि विदेशों से यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य साजो-सामान को मॉस्को निशाना बनाएगा।

लवीव प्रांत के गवर्नर मक्सिम कोजित्स्काई ने कहा कि रूसी बलों ने लवीव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर स्थित यावोरिव सैन्य ठिकाने पर कम से कम 30 क्रूज मिसाइल दागीं। ये सैन्य अड्डा पोलैंड सीमा से 35 किलोमीटर दूर यूक्रेनी क्षेत्र में स्थित है। अधिकारियों का कहना है कि रूसी सैनिकों ने पश्चिमी यूक्रेनी शहर इवानो-फ्रेंक्विस्क स्थित हवाई अड्डे पर भी गोलीबारी की है।

डर पैदा करना चाहता है रूस

मेयर रुस्लान मार्टसिंकिवि ने कहा कि ऐसे हमले करके रूस डर और अराजकता पैदा करना चाहता है। यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि जारी युद्ध के बीच मानवीय गलियारों के जरिए 24 घंटे के अंदर करीब 13,000 नागरिकों को निकाला गया है।

उक्रेइंस्का प्रावदा की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को एक वीडियो संबोधन में वीरेशचुक ने कहा कि लोगों को शनिवार को 9 गलियारों के माध्यम से निकाला गया।

रूस ने मानवीय कार्गो को रोका

उन्होंने कहा कि सुमी से 8,000 लोगों को निकाला गया, जबकि कुल 3,000 लोग क्रास्नोपिल्या, लेबेडिन, वेलेका पिसारिवका और कोनोटोप से चले गए हैं। मंत्री ने कहा कि लगभग 1,000 लोगों को बुका से, 600 को होस्टोमेल से और 1,264 को नेमिशायेवो में युद्ध क्षेत्र से निकाला गया।

वीरेशचुक के अनुसार, जापोरिज्ज्या क्षेत्र में एनरगोडर से निकासी संभव नहीं थी, क्योंकि रूसी सेना ने पिछले समझौतों के बावजूद, वासिलिवका में चौकी पर मानवीय कार्गो को रोक दिया था।

पंजाब: भगवंत मान 16 को अकेले लेंगे पंजाब CM पद की शपथ, बाद में शपथ लेंगे बाकी मंत्री

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि पार्टी नेता भगवंत मान अकेले 16 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे जबकि 16 मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने फैसला किया है कि केवल मान ही शपथ लेंगे क्योंकि शपथ ग्रहण एक विशेष और ऐतिहासिक स्थान पर हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 16 अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

बता दें कि मान ने केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। रविवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक दिन के अमृतसर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंजाब में पार्टी को दो-तिहाई बहुमत देने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए एक रोड शो में हिस्सा लिया।

Shane Warne Death Case: ‘वॉर्न को लगता था अभी 30 साल और हैं..’, शेन की काउंसलर ने खोले कई राज़

0

न्यूज डेस्क।ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की मौत को अब एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. थाईलैंड में 4 मार्च को शेन वॉर्न को हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उनकी मौत हुई थी. अब उनके पार्थिव शरीर को ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया है. इस बीच शेन वॉर्न की काउंसलर सामने आई हैं, जिन्होंने शेन वॉर्न को लेकर कई बातें सामने रखी हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, शेन वॉर्न की काउंसलर लियान यंग का कहना है कि शेन वॉर्न पिछले कुछ वक्त से काफी खुश थे और उन्हें लगता था कि अभी उनके पास कम से कम 30 साल की ज़िंदगी और भी है. लियान यंग साल 2015 से ही शेन वॉर्न के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्हें रिलेशनशिप एडवाइज़ देती हैं.
लियाम के मुताबिक, शेन वॉर्न भविष्य को लेकर काफी तैयारियां कर रहे थे. उन्होंने तीन महीने के लिए ऑफ लिया था, ताकि वह अपने बच्चों के साथ कुछ वक्त बिता सकें. हेल्थ को लेकर वह ज्यादा चिंतित नहीं थे और सोचते थे कि अभी उनके पास 30 साल और हैं.
शेन वॉर्न के साथ अपने सेशन को लेकर लियाम यंग ने बताया कि वह खुश थे, जब उनसे मैंने कई सवाल किए. शेन वॉर्न फैट शेमिंग फोटोज़ को लेकर काफी निराश थे, इसके बाद ही वह 14 दिन की जूस डाइट पर गए थे. वह लगातार फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे.
शेन वॉर्न थाईलैंड में थे, जब उनकी मौत हुई. थाईलैंड में शेन वॉर्न अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. यहां पर एक विला में शेन वॉर्न रुके हुए थे, छुट्टियों के दूसरे दिन ही उनको हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.
थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न का पोस्टमॉर्टम करवाया था, जिसमें साफ हुआ था कि वॉर्न की मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुई है. ऐसे में उनकी मौत में किसी भी तरह का कोई फाउलप्ले नहीं पाया गया था.

KORBA: सुरक्षा के बीच अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए डाले जा रहे वोट…किस – किसकी पार उतरेगी नाव, बेसब्री से हो रहा इंतजार…

0

कोरबा । सुरक्षा के बीच आज जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के ल में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और मतदाताओं ने मतदान करना शुरू कर दिया। शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम आने तक जारी रहेगी। अब अधिवक्ताओं की निगाह रिजल्ट पर टिकी हैं, लोग परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आमजन तो अब यह कहने भी लगे है कि अधिवक्ताओ का चुनाव किस – किसकी उतरेगी नाव।

बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए गणेश कुलदीप, संजय कुमार जायसवाल, संतू प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद मोदी, हेमलाल साहू, मोहम्मद सज्जाद, निर्मल कुमार किरण, सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ अरूणा जैन, राजेश्वरी राठौर, उत्तरा राठौर, सचिव पद चंद्रदीप शर्मा, ममता दास, नूतन सिंह ठाकुर, सहसचि पद किरणभान शांडिल्य (केबी शांडिल्य), पवन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, हारून सईद, लक्ष्मण प्रसाद पटेल, श्रवण कुमार केंवट, ग्रंथालय सचिव कमलेश श्रीवास, राजकुमार यादव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव पद लक्ष्मी नारायण यादव, रवि कुमार भगत, सुरेश कुमार महंत तथा कार्यकारिणी के लिए अब्दुल नफीस खान, अमित कुमार साहू, अंचला राठौर, भूपेंद्र दीप, हरिशंकर श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, लीना साहू, प्रवीण कुमार राठौर, सौरभ अग्रवाल, सावित्री धांधी, श्रवण कुमार थवाइत व सुनील दास महंत मैदान में उतरे हैं। इनमें अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सचिव व क्रीड़ा सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा, तो सहसचिव व ग्रंथालय सचिव के लिए सीधी टक्कर हो रही है। निर्वतमान अध्यक्ष व सचिव दोबारा मैदान में हैं। दो वर्ष के लिए हो रहे जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ, सहसचिव, ग्रंथालय सचिव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव के एक-एक पद तथा कार्यकारिणी के छह पद के लिए चुनाव हो रहा है और 732 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगाएंगे।
न्यायालय परिसर में बने मतदान केंद्र में चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी और सबसे पहले कार्यकारिणी का परिणाम सामने आएगा। इसके बाद क्रीड़ा सचिव, ग्रंथालय सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव, सचिव, महिला उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अंत में अध्यक्ष का परिणाम आएगा।

SP के साथ पुलिस जवानों ने गुनगुनाया अरपा पैरी के धार…ड्यूटी शुरू करने से पहले सामूहिक रूप से करेंगे राज्यगीत का गायन…

0

कोरबा।कैप्टन कूल ने एक नई परम्परा का शुरुवात करते हुए राज्यगीत से सुबह ड्यूटी की शुरुवात करने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में आज स्वयं कैप्टन भोज राम पटेल ने सुबह ड्यूटी की शुरुवात पुलिस लाइन पहुंचकर रिजर्व पुलिस लाईन में उपस्थित जवानों के राज्यगीत गाकर किया। राबिवार को पुलिस लाईन और थानों में मौजूद जवानों ने  जब छत्तीसगढ़ के राज्यगीत ” अरपा पैरी के धार …” का गायन किया तो सभी लोग मंत्रमुग्ध हो उठे । दरअसल श्री पटेल ने प्रतिदिन रिजर्व पुलिस लाईन और सभी थानों में सुबह गणना के समय राज्यगीत  गायन के निर्देश जारी किए हैं । इस अनूठी पहल की शुरुआत रविवार से हुई जिसमें पुलिस जवानों ने अपने ड्यूटी स्थल पर एक साथ राज्य गीत गाया ।

 


बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से ही होती है । अब कोरबा एसपी ने प्रतिदिन ड्यूटी गणना के समय राज्यगीत गायन के निर्देश जारी किए हैं । आयोजन के पहले दिन रविवार को एसपी भोजराम पटेल समेत रिजर्व पुलिस लाईन, 16 थाना, 04 चौकी, 07 सहायता केंद्र के जवानों ने अपने – अपने कार्यस्थल पर राज्यगीत ” अरपा पैरी के धार..” के गायन में शामिल हुए । एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य हमारी मां के समान है, ड्यूटी की शुरुआत में ही यदि मां की वंदना की जाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी । छत्तीसगढ़ का राज्य गीत हमारे राज्य की अस्मिता का प्रतीक तो है ही साथ ही इसके गायन से बन्धुत्व , प्रेम और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव उत्तपन्न होता है । एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था का पालन एवं अन्य आवश्यक ड्यूटी के दौरान उक्त आदेश प्रभावी नहीं होगा ।

पॉकेटमारी के आरोप में अरेस्ट हुईं एक्ट्रेस रूपा दत्ता, बैग से मिली इतनी रकम

0

न्यूज डेस्क।बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपा दत्ता को पॉकेट मारी के आरोप में गिरफ्तार (Rupa Dutta Arrested) कर लिया गया है. ये घटना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला (Kolkata International Book Fair) के दौरान की है. विधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन सूत्रों के मुताबिक, बीते शनिवार एक महिला को डस्टबिन में एक बैग फेंकते देख पुलिस को उसे लेकर शंका हुई, जिसके बाद पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई.

एक्ट्रेस के पास मिली मोटी रकम
शक होने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की. इसके साथ ही बैग की तलाशी भी ली, जिसमें पुलिस को कई मनी बैग मिले. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को एक्ट्रेस के पास से 75 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक रूपा दत्ता वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
पुलिस पूछताछ में इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार एक्ट्रेस के पास इतने पैसे आये कहां से. इस दौरान महिला ने पॉकेटमारी की बात कबूली है. महिला का कहना है कि वो अलग-अलग मेलों, इवेंट्स और भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा कर लोगों की पर्स चोरी किया करती थी. अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के समय महिला की ये चलाकी काम नहीं आई और पुलिस ने उसे धर दबोंचा.
हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर एक एक्ट्रेस लोगों की पर्स पर हाथ कैसे मार सकती है. रूपा दत्ता एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो कई सीरियल्स और फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वो अकसर ही बड़े-बड़े आयोजनों का हिस्सा बनती थीं. एक्ट्रेस के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें अब तक की सारी रकम का हिसाब नोट है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही पता चल जायेगा कि वो ये सब क्यों कर रहीं थीं.

SECLकुसमुण्डा कोल माइंस महाबंद करने की चेतावनी… क्षेत्रीय सयुंक्त सलाहकार आए प्रबंधन के साथ, कहा नही चलने देंगे लोकल पॉलिटिशियन की मनमानी…

0

कोरबा। उर्जाधानी में स्वार्थ सिद्धि को लेकर कोयला खदान को महाबंध की चेतावनी के बाद सयुंक्त सलाहकार समिति प्रबंधन के पक्ष में उतर गये है। उन्होंने ने महाबंद पर चुटकी लेते हुए कहा है कि लोकल पॉलिटिशियन की मनमानी नही चलने देंगे।

बता दें कि पूर्व निर्धारित एसईसीएल की कुसमुण्डा खदान का महाबंध आंदोलन एक दिन पूर्व ही विवादों में आ गया है। क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति ने बैठक कर आंदोलन से दूर रहने की रणनीति अख्तियार की है। जनकारी के मुताबिक समिति ने उपस्थित सदस्यों का विचार मांगा गया जिसमें उपस्थित निम्नलिखित सदस्य डी०सी० झा, बीकेकेएमएस, राजेश त्रिवेदी, बीकेकेएमएस, अरूण झा, केएमएस, आर०सी०मिश्रा, एसईकेएमसी, ए0के0अंसारी, एसईकेएमसी, ए०एस०एन०राव, एसकेएमएस, राजलल्लन पाण्डेय, एसकेएमएस, शेख बच्चा, केएसएस, सजी टी जॉन, केएसएस, शैलेष राय, सीएमओएआई एवं मिलन कुमार पाण्डेय, केएमएस ने पूरा जोर देते हुए संयुक्त रूप से कहा कि बाहरी तत्वों द्वारा प्रस्तावित कुसमुण्डा खदान महाबंद की कड़ी निंदा एवं भर्त्सना करते है। उन्होंने कहा है कि ऐसे समय में जब देश में कोयला को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और वित्तीय वर्ष मार्च का के अंतिम महीने में खदान बंद करने से प्रदेश सरकार कि आमदनी एवं देश को कोयले की आवश्यकता प्रभावित होगी। इसे देखते हुए छ0ग0राज्य का निवासी एवं देश का नागरिक होने के नाते हड़ताल का आहवान करने वालों को संदेश दिया जाए कि रोजगार की समस्या काफी पुरानी है। इसलिए खदान बंद करना कोई समाधान नहीं है ।बल्कि वार्तालाप के माध्यम से समाधान संभावित है। यह भी कहा कि हमारा कोई भी कामगार इस हड़ताल का समर्थन नहीं करेगा एवं वे अपना कार्य निष्ठापूर्वक करेंगे तथा प्रयास
करेंगे कि अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक उत्पादन हो सके। कुसमुण्डा खदान के कर्मचारी/अधिकारी किसी भी कीमत पर बाहरी तत्वों के द्वारा बंद में शामिल नहीं होंगे। साथ ही हड़ताली व्यक्तियों से वार्तालाप के माध्यम से समस्याओं के उचित निदान करने की पहल की जाए।इसके साथ ही हमारे खदान में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाने का अनुरोध भी किया गया ताकि पूर्व में कर्मचारियों के साथ बाहरी व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौच, मारपीट इत्यादि किये जाने की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन एवं राज्य शासन से इसकी शिकायत एवं कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाए तथा ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु सतत रूप से कार्यवाही की मांग की जाए।

योगी सरकार में खाकी का भी होगा दबदबा, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और कमांडो ट्रेंड MLA को मिलेगी जिम्मेदारी!

0

उत्तर प्रदेश। नई योगी आदित्यनाथ सरकार में खादी के साथ अब खाकी का भी दबदबा होगा. चुनावी नतीजों के बाद यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस के दो अफसर विधायक बन चुके हैं लेकिन चर्चा है कि दोनों ही अफ़सर योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार में मंत्रिमंडल का भी हिस्सा होंगे. यह पहली बार होगा जब उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस को बखूबी समझने वाले शामिल होंगे.

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह और कन्नौज सदर सीट से बीजेपी विधायक असीम अरुण यह दो नाम हैं, जिनके तन पर भले ही खादी आ गई हो लेकिन मन में खाकी बसती है.

पहला नाम

– राजेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के अफ़सर रहे. लखनऊ प्रयागराज में तैनाती के दौरान अपराधियों के बीच खौफ का पर्याय थे. यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाते थे. केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय में डेपुटेशन पर गए तो 4G स्कैम, कोल ब्लॉक आवंटन से लेकर तमाम बड़े घोटालों की परतें उधेड़ कर रख दी.

– देश के तत्कालीन गृह मंत्री से लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को कानूनी शिकंजे में कस दिया. राजेश्वर सिंह किसी भी स्टेट कैडर के पहले अफसर हैं जिनको सेंट्रल एजेंसी ने मर्ज किया और उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड का जॉइंट डायरेक्टर तक बनाया.

– गोली चलाने से लेकर कागजों में दबे घपलों को उजागर करने वाले राजेश्वर सिंह अब नए सदन का तो हिस्सा होंगे ही, चर्चा है कि वह उत्तर प्रदेश की नई कैबिनेट का भी हिस्सा होने जा रहे हैं.

दूसरा नाम

– राजेश्वर सिंह के साथ एक दूसरा नाम जिसने खाकी को मन में और खादी को तन पर पहनकर नई शुरुआत की है, वह हैं कन्नौज सदर से नवनिर्वाचित विधायक असीम अरुण.

– असीम अरुण एडीजी रैंक के अधिकारी थे. कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे, उससे पहले असीम अरुण के पिता दिवंगत राम अरुण दो बार उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे.

– खुद असीम अरुण कमांडो ट्रेन्ड हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की क्लोज सिक्योरिटी इंचार्ज रहे. उत्तर प्रदेश में एटीएस हो या फिर 112 का मॉडर्न कंट्रोल रूम, इन दोनों ही पुलिस की व्यवस्थाओं को तकनीकी तौर पर लैस करने वाले असीम अरुण अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का हिस्सा होंगे.