Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 1812

KORBA: कार की लगी रेस और कुछ दूर पर हुआ … डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी…

0

कोरबा। युवाओ में रफ्तार का जूनून सर चढ़कर बोल रहा है। इस रफ्तार की रेस में आज दो युवाओं में कार की रेस लगी और कुछ दूर जाकर ढेर हो गई यानि डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हालाकि इस हादसे में हल्की चोट आई है, पर एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

हम बात कर रहे सुबह सुबह बुधवारी बाजार के समीप पलटे कार की। जानकारी के मुताबिक दो युवाओं में सुबह कार रेसिंग की शर्त लगी। रेसिंग कर रहे युवाओं ने कार का स्टेरिंग संभाला और एक्सीलेटर पर जोर दिया कुछ दूर जाकर गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार की वजह से अनबैलेंस हुए कार फिल्मी स्टाइल में पलट गई। इस हादसे में वाहन चालकों को मामूली चोटे आई है, पर जिस अंदाज में बिगड़ैल युवा रेस लगा रहे उससे किसी बड़े हादसे से भी इंकार नही किया जा सकता।

बेड के नीचे बिछी हुई मिलीं नोटों की गड्डियां…गिनते-गिनते थक गए अधिकारी…

0

न्यूज डेस्क।बिहार की राजधानी पटना में एक और काली कमाई का कुबेर पकड़ में आया है। एक ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की तो उसके घर से नोटों का जखीरा बरामद हुआ। बिहार में इन दिनों विजिलेंस विभाग की छापेमारी जारी है। शनिवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर सहित कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के घर से करोड़ो रुपयों की दौलत बरामद की गई है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास के अलावा खान मिर्जा इलाके सहित 4 जगहों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की और जितेंद्र कुमार के घर से उसके घर से भारी मात्रा में नकदी करोड़ों की जमीनों के कागजात के अलावा सोने चांदी के गहनें और लग्जरी कारों के अलावा कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। आपको बता दें कि विजिलेंस विभाग ने ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है।

छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति बरामद
डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में विजिलेंस विभाग के टीम ने पटना में एक साथ 4 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान टीम ने करोड़ों रुपये का अवैध संपत्ति की बरामदगी का खुलासा किया है। वहीं विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल ठिकानों पर छापेमारी के बाद जब्त की गई संपत्तियों का आंकलन किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर से 3 करोड़ की नकदी बरामद हुआ है जिसे मशीन से गिना जा रहा है।

ओडिशा के झारसुगुड़ा में भी हुई थी छापेमारी
आपको बता दें ये आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी का कोई पहला मामला नहीं है। अभी इसके पहले ओडिशा में मोटरवाहन विभाग के एक सहायक उप निरीक्षक को 2.24 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार किया था। झारसुगुड़ा में मोटर वाहन विभाग के एएसआई (ASI) हरेकृष्ण नायक के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिलने के बाद ये अभियान शुरु किया गया था। इस तलाशी के दौरान आरोपी के घर से लगभग साढ़े चाल लाख की नकदी, तीन दो मंजिला इमारतें और पांच भूखंड के कागजाद बरामद किए गए।

कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़, जिन्हें गुजरात दंगे से जुड़े केस में ATS ने हिरासत में लिया, क्या हैं आरोप, पढ़ें पूरी खबर

0

नई दिल्ली। गुजरात दंगा 2002 मामले Gujarat riots 2002 में सुप्रीम कोर्ट में जाकिया जाफरी की याचिका खारिज होने के बाद हिरासत में ली गई social activist Teesta Setalvad सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ इस वक्त चर्चा में हैं।

तीस्ता सीतलवाड़ को एटीएस द्वारा हिरासत में लेने का मामला उस घटना से संबंधित है जिसे 2002 में हुई गुजरात के गुलबर्ग सोसाइटी की घटना के रूप में जाना जाता है। जिसमें एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 68 लोग मारे गए थे।

इस घटना के एक दशक बाद 2012 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट ने गुलबर्ग सोसाइटी मामले में “अभियोजन योग्य सबूत नहीं” का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं और अधिकारियों को दोषमुक्त कर दिया था। जिसके खिलाफ एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी।

0.कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़

तीस्ता सीतलवाड़ सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) नामक एनजीओ की सचिव हैं, जो 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों की वकालत करने के लिए बनाई गई एक संस्था है। सीजेपी सह-याचिकाकर्ता है जो 2002 के गुजरात दंगों में कथित संलिप्तता के लिए नरेंद्र मोदी और कई अन्य राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग कर रही है।

0.क्या हैं उनके खिलाफ आरोप

तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2007 से बड़े पैमाने पर धन संग्रह अभियान शुरू करके दंगा पीड़ितों के नाम पर 6 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये तक की धनराशि एकत्र करके धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

अदालत में यह आरोप लगाया गया था कि दान के माध्यम से जुटाए गए इन फंडों को युगल द्वारा शराब और विशिष्ट उपभोग के अन्य लेखों पर खर्च किया। तीस्ता के खिलाफ एक और आरोप यह है कि उन्होंने विदेशी मुद्रा कानूनों का उल्लंघन किया और 2009 में यूएस-आधारित फोर्ड फाउंडेशन द्वारा अपने एनजीओ को दान किए गए धन का दुरुपयोग किया।

Maharashtra Political Crisis: राज्यपाल कोश्यारी को अस्पताल से मिली छुट्टी, बागी नेता शिंदे ने बुलाई बैठक

0

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पिछले दिनों कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।


इधर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं खबर है कि गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक रुके हुए हैं। वहां की बुकिंग 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात की खबरें से गरमाया पारा

इस बीच खबर है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा भी सक्रिय हो गई है। पहले भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात की खबरें सामने आई थीं। अब खबर है कि शनिवार देर रात असम के मंत्री अशोक सिंघल भी शिवसेना के बागी विधायकों से मिलने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे।

उद्धव की पत्नी ने संभाला मोर्चा

शिवसेना के बागी विधायकों को मनाने सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर गई हैं। वह बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रही हैं। उधर, सीएम उद्धव ठाकरे भी बागी विधायकों को मैसेज भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि बागी विधायक उद्धव ठाकरे के मैसेज के रिप्लाई में बस इतना कर रहे हैं कि वे शिवसेना के साथ हैं।

हनी ट्रैप में फंसे युवकों से महिला दारोगा ने मांगे 20 लाख रुपए, पुलिस ने किया अरेस्ट

0

न्यूज डेस्क।यूपी के कानपुर में पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम ने महिला दारोगा और एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला दारोगा हनी ट्रैप गैंग से मिलकर दो युवकों से बीस लाख रुपए की मांग कर रही थी. इस मामले की शिकायत जालौन के दो युवक उपेंद्र सिंह और अमित ने ज्वाइंट कमिश्नर से की थी. बता दें कि महिला दारोगा भुनेश्वरी सेन को योगी सरकार के पूर्व कार्यकाल में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया था.

युवकों की शिकायत पर ज्वाइंट कमिश्नर ने टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने दोनों युवकों के साथ छापेमारी की तो टीम यह देख हैरान रह गई कि वसूली के लिए धमकी देने वाली उनकी ही दारोगा भुवनेश्वरी सिंह और होमगार्ड संजीव विश्वकर्मा है. पुलिस ने दारोगा के पास से दोनों युवकों के जेवर और समान बरामद कर लिया है. कोतवाली के एसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जालौन के उपेंद्र सिंह और अमित सिंह एक फ्लैट में लड़कियों को लेकर रातभर रुके थे.

सुबह होते ही फ्लैट में दलाल राहुल शुक्ला के साथ महिला दारोगा भुनेश्वरी सिंह और उसके साथी होमगार्ड संजीव विश्वकर्मा ने छापा मार दिया.महिला दारोगा ने लड़कियों को जाने दिया, लेकिन युवकों को महिला दारोगा ने जेल भेजने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की. युवकों ने जब इतना पैसा देने से मना कर दिया तो उनका सामान व अंगूठी रखवा ली और कहा कि कम से कम पांच लाख रुपए लेकर आओ.

इसके बाद दोनों युवकों ने कानपुर में अपने दोस्त के माध्यम से ज्वाइंट कमिश्नर से संपर्क किया और मामले की शिकायत की. पुलिस ने सिविल लाइन के फ्लैट से महिला दारोगा और होमगार्ड को रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके पास से उपेंद्र और अमित के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना है कि दारोगा और होमगार्ड को पनकी थाने में रखा गया है, पूछताछ की जा रही है. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमने 2 FIR दर्ज की हैं. एक मारपीट और वसूली की है, जबकि दूसरी देह व्यापार से संबंधित है. महिला दारोगा समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों एफआईआर की विवेचना की जा रही है.

KORBA: भाजपाइयों ने किया मीसा बंदीय योद्धाओं का सम्मान…याद किया गया आपात काल  का वो दौर…

0

कोरबा।भारतीय जनता पार्टी कोरबा के विभिन्न मंडलों में 25 जून को आपात काल (कालादिवस) के दौरान मीसा बंदी कानून के तहत अत्याचारी कांग्रेसी सरकार के द्वारा जेल में बंद किए गए मूरित राम साहू को भारतीय जनता पार्टी मंडल कोसाबाड़ी द्वारा, शंकर लाल अग्रवाल जी, उदय राज बंसल जी को भारतीय जनता पार्टी मंडल दर्री द्वारा, शंकरलाल टमकोरिया को मंडल कोरबा द्वारा उनके निवास स्थान जाकर फूल माला, श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल में जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, प्रदेश मीडिया सदस्य राम त्रिपाठी, जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया, आईटी सेल जिला संयोजक लकी नंदा, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजय कुमार चंद्रा, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा महामंत्री सुमन सोनी, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश वैष्णव, राजेश सोनी, मंडल मंत्री रमा मिरी, राजेश राठौर, शक्ति केंद्र संयोजक विलास बुटोलिया, बूथ अध्यक्ष पप्पू सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, दीपक कश्यप दर्री मंडल में मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसी प्रसाद ठाकुर, उपाध्यक्ष राज जायसवाल, कृष्णा यादव, वार्ड पार्षद बुधवार साय यादव, पूर्व संयोजक आर डी सिंह कोरबा मंडल में युगल कैवर्त्य, संतोष कैवर्त्य एवं पार्षद धनश्री साहू,अजय साहू उपस्थित रहे।

केरल के कायमकुलम में टाटा पावर सोलर ने शुरु किया भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना का परिचालन

0

नई दिल्ली। (Kayamkulam Tata Power Solar Floating Solar Project) टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने शनिवार को कहा कि जल क्षेत्र में बनाई गई भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का परिचालन शुरू किया गया है। केरल के कायमकुलम में स्थित इस परियोजना की क्षमता 101.6 मेगावॉट है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह परियोजना कायमकुलम में 350 एकड़ के जलक्षेत्र में स्थापित की गई है। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, भारत की पहली और सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना को शुरू करना भारत के टिकाऊ ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक नवोन्मेषी और इस दिशा में बढ़ावा देने वाला कदम है।

बयान के मुताबिक, इस संयंत्र से पैदा होने वाली सारी ऊर्जा का उपयोग केरल राज्य बिजली बोर्ड करेगा और इस बाबत एक ऊर्जा खरीद समझौता किया गया है।

VIDEO: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को कोरबा लेकर आई कोतवाली पुलिस, मुलाकात करने पहुंचे संगठन के पदाधिकारी, आगे की रणनीति पर हुआ मंथन

0

कोरबा। हाल ही में जैन संतों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को कुसमुंडा में दर्ज एक मामले में कोरबा  पुलिस द्वारा जिला कोर्ट में पेश किया।

इस दौरान क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल पर कोरबा में दर्ज मामले को फर्जी बताते हुए कोरबा जिला क्रान्ति सेना के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद कोरबा जिला क्रान्ति सेना ने बयान जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ियावाद को कैसे आगे बढ़ाने इस विचार कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा कि जिस तरीके से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और छत्तीसगढ़िया लोगों के विरुद्ध वर्तमान की कांग्रेस सरकार झूठे मामले में फर्जी FIR जेल भेज रही है, निश्चित ही इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा।

देंखे वीडियो…

 

 

सीजी ब्रेकिंग: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 यात्री दबे, 20 से अधिक घायल, कवर्धा के पोलमी घाट में हुआ हादसा

0

कवर्धा। ईलाहाबाद से तीर्थयात्रियों को लेकर छत्तीसगढ़ रही यात्री बस कवर्धा जिले कुकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी घाट में गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तीन यात्रियों के अभी बस के नीचे दबे होने की खबर है।

घटना की जानकारी देते हुए कवर्धा पुलिस अधीक्षक डा.लाल उमेद सिंह ने बताया कि ईलाहाबाद (हैदरगंज) से यात्री लेकर बिलासपुर जा रहीं बस खाई मे गिरी गई। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए है। वही तीन यात्री बस के नीचे दबे हुए है जिसे बचाने के प्रयास में देर रात तक रेस्क्यू चलाया गया।

खबर लिखे जाने तक यात्री को नही निकाला जा सका था, घटना शाम में होने के कारण टीम देर से मौके पर पहुंची। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 3 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कुकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी घाट(आगरपानी मोड) का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शाम 6.20 बजे हुआ है। यात्री बस क्रमांक एमपी 19, पी 2356 तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान घाट वाले रास्ते में मोड होने के कारण बस 25 से 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

बिग ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने शनिवार शाम ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली प्रवास से लौटकर मैने अपनी कोविड की जांच करवाई, जिसमें मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक है एवं चिकित्सकों के परामर्श अनुसार मैं होम आइसोलेशन का पालन कर रहा हूं।