Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 1812

योगी सरकार में खाकी का भी होगा दबदबा, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और कमांडो ट्रेंड MLA को मिलेगी जिम्मेदारी!

0

उत्तर प्रदेश। नई योगी आदित्यनाथ सरकार में खादी के साथ अब खाकी का भी दबदबा होगा. चुनावी नतीजों के बाद यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस के दो अफसर विधायक बन चुके हैं लेकिन चर्चा है कि दोनों ही अफ़सर योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार में मंत्रिमंडल का भी हिस्सा होंगे. यह पहली बार होगा जब उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस को बखूबी समझने वाले शामिल होंगे.

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह और कन्नौज सदर सीट से बीजेपी विधायक असीम अरुण यह दो नाम हैं, जिनके तन पर भले ही खादी आ गई हो लेकिन मन में खाकी बसती है.

पहला नाम

– राजेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के अफ़सर रहे. लखनऊ प्रयागराज में तैनाती के दौरान अपराधियों के बीच खौफ का पर्याय थे. यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाते थे. केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय में डेपुटेशन पर गए तो 4G स्कैम, कोल ब्लॉक आवंटन से लेकर तमाम बड़े घोटालों की परतें उधेड़ कर रख दी.

– देश के तत्कालीन गृह मंत्री से लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को कानूनी शिकंजे में कस दिया. राजेश्वर सिंह किसी भी स्टेट कैडर के पहले अफसर हैं जिनको सेंट्रल एजेंसी ने मर्ज किया और उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड का जॉइंट डायरेक्टर तक बनाया.

– गोली चलाने से लेकर कागजों में दबे घपलों को उजागर करने वाले राजेश्वर सिंह अब नए सदन का तो हिस्सा होंगे ही, चर्चा है कि वह उत्तर प्रदेश की नई कैबिनेट का भी हिस्सा होने जा रहे हैं.

दूसरा नाम

– राजेश्वर सिंह के साथ एक दूसरा नाम जिसने खाकी को मन में और खादी को तन पर पहनकर नई शुरुआत की है, वह हैं कन्नौज सदर से नवनिर्वाचित विधायक असीम अरुण.

– असीम अरुण एडीजी रैंक के अधिकारी थे. कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे, उससे पहले असीम अरुण के पिता दिवंगत राम अरुण दो बार उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे.

– खुद असीम अरुण कमांडो ट्रेन्ड हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की क्लोज सिक्योरिटी इंचार्ज रहे. उत्तर प्रदेश में एटीएस हो या फिर 112 का मॉडर्न कंट्रोल रूम, इन दोनों ही पुलिस की व्यवस्थाओं को तकनीकी तौर पर लैस करने वाले असीम अरुण अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का हिस्सा होंगे.

अधिवक्ता संघ चुनाव ..किस-किसकी पार उतरेगी नाव…मतदान कल

0

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सचिव व क्रीड़ा सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा, तो वही सहसचिव व ग्रंथालय सचिव के लिए सीधी टक्कर हो रही है। निर्वतमान अध्यक्ष व सचिव दोबारा मैदान में उतरे हैं।

मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार व जनसंपर्क में पूरा जोर लगा दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि मतदान में केवल 24 घंटे का वक्त शेष रह गया है। ऐसे में प्रत्याशी सभी मतदाताओं तक पहुंच कर प्रत्यक्ष रूप से जनसंपर्क कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक मत हासिल किया जा सके। संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ, सहसचिव, ग्रंथालय सचिव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव के एक-एक पद तथा कार्यकारिणी के छह पद के लिए चुनाव होगा।

निवृतमान अध्यक्ष गणेश कुलदीप व सचिव चंद्रदीप शर्मा पुन: मैदान में उतरे हैं। तो वही सभी गुटों में लोकप्रिय संजय जायसवाल भी पूरे दमखम के साथ मैदान में है। वहीं उपाध्यक्ष रहे संतु साहू इस बार अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक पांच व कोषाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। वहीं कार्यकारिणी के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 732 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगाएंगे। प्रत्येक पद के लिए न्यूनतम मत भी निर्धारित कर दिया गया है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए गणेश कुलदीप, संजय कुमार जायसवाल, संतू प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद मोदी, हेमलाल साहू, मोहम्मद सज्जाद, निर्मल कुमार किरण, सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ अरूणा जैन, राजेश्वरी राठौर, उत्तरा राठौर, सचिव पद चंद्रदीप शर्मा, ममता दास, नूतन सिंह ठाकुर, सहसचि पद किरणभान शांडिल्य (केबी शांडिल्य), पवन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, हारून सईद, लक्ष्मण प्रसाद पटेल, श्रवण कुमार केंवट, ग्रंथालय सचिव कमलेश श्रीवास, राजकुमार यादव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव पद लक्ष्मी नारायण यादव, रवि कुमार भगत, सुरेश कुमार महंत तथा कार्यकारिणी के लिए अब्दुल नफीस खान, अमित कुमार साहू, अंचला राठौर, भूपेंद्र दीप, हरिशंकर श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, लीना साहू, प्रवीण कुमार राठौर, सौरभ अग्रवाल, सावित्री धांधी, श्रवण कुमार थवाइत व सुनील दास महंत शामिल हैं।

मतदान के साथ होगी मतगणना
दो वर्ष के लिए हो रहे जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए रविवार 13 मार्च को मतदान होगा। दिन भर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी और सबसे पहले कार्यकारिणी का परिणाम सामने आएगा। इसके बाद क्रीड़ा सचिव, ग्रंथालय सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव, सचिव, महिला उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अंत में अध्यक्ष का परिणाम आएगा।

होटल में छात्रा के साथ रंगरलिया मना रहा था टीचर, पुलिस ने कमरे से इस हालत में दबोचा, थाने में चल रही पूछताछ

0

न्यूज डेस्क। मेरठ जनपद में पल्लवपुरम थाना पुलिस शनिवार को एक होटल में छापा मारा। छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरे से एक टीचर और छात्रा को रंगे हाथ दबोचा है। टीचर और छात्रा को कमरे से आपत्तिजनक हालत में दबोचा गया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि सूचना मिलने के बाद पल्लवपुरम पुलिस ने शनिवार को दुल्हैड़ा चौकी से कुछ दूरी पर बने होटल अभिनंदन में छापा मारा। पुलिस ने छापामारी के दौरान कमरा नंबर-208 से एक टीचर को छात्रा के साथ रंगरलियां मनाते हुए धर दबोचा।
पकड़ा गया आरोपी एक आर्मी स्कूल का टीचर बताया जा रहा है, जबकि युवती को मेरठ कॉलेज की छात्रा बताया गया है। वहीं पुलिस की छापामारी से होटल के आसपास हड़कंप मचा है। उधर, पुलिस दोनों को थाने ले गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

NTPC ग्रीनटेक फाउंडेशन से सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित…निदेशक बिस्वरूप बसु ने ब्यक्त की प्रसन्नता…

0
कोरबा।सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एनटीपीसी कोरबा को ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 20वां वार्षिक ग्रीनटेक सुरक्षा पुरस्कार 2021 को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के मेयर  जेनाब जुनैद अजीम मट्टू और ग्रीनटेक फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ  कमलेश्वर शरण द्वारा प्रदान किया गया। एनटीपीसी कोरबा से गवेन्द्र शर्मा (उप महाप्रबंधक – सुरक्षा) ने ये पुरुस्कार लिया।
बता दें कि सुरक्षा एनटीपीसी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है एवं एनटीपीसी कोरबा हर सुरक्षा मानक का समुचित पालन करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। एनटीपीसी कोरबा सुरक्षित रूप से काम करने और अपनी कार्य प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है। इसी परिणाम स्वरूप एनटीपीसी कोरबा को हाल ही में छत्तीसगढ़ सकरार द्वारा  औद्योगिक स्वच्छता के लिए एक्सीलेंट अचवीवमेंट पुरस्कार एवं प्रतिष्ठित श्रम यशस्वी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।
एनटीपीसी कोरबा सुरक्षा अभियानों के माध्यम से सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करने का प्रयास करता है जिससे कर्मचारी कार्य संस्कृति एवं जीवन शैली में ओकयुपेशनल हैल्थ और सुरक्षा के एकीकरण को भी सुनिश्चित कर सकें।
इस उपलब्धि पर एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कर्मचारियों बधाई दी एवं सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने के लिए उत्साहित किया।

एक चोटी में लड़कियों को देखकर उत्तेजित होते हैं लड़के’, कहकर स्कूल ने बैन कर दिया पोनीटेल

0

Ponytails Ban in School: क्या आप सोच सकते हैं कि लड़कियों के एक चोटी से पुरुषों को उत्तेजना आ सकती है. यह कितनी हैरान करने वाली बात है. जापान में एक स्कूल में लड़कियों को एक चोटी करके आने पर बैन लगा दिया गया. इसके साथ तर्क यह दिया गया कि एक चोटी में लड़कियों को देखने से पुरुषों को उत्तेजना आती है. इसलिए जापान के इस स्कूल में लड़कियां पोनीटेल बनाकर स्कूल नहीं जा सकती हैं.

सिर्फ सफेद रंग की अंडरवियर पहन सकती हैं लड़कियां
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के स्कूलों में पोनीटेल बैन के अलावा कई और ऐसे नियम हैं जो बेहद ही अजीबोगरीब हैं. यहां कई स्कूलों में बच्चों के मोजे का रंग, स्कर्ट की लंबाई तथा अंडरवियर को लेकर भी अजीबोगरीब नियम हैं. यहां स्कूलों में लड़कियां सिर्फ सफेद रंग का अंडरवियर पहनकर ही आ सकती हैं. इसके अलावा उनके बालों का रंग काला के अलावा कोई और नहीं हो सकता.

‘लड़कियों की एक चोटी से लड़कों को होती है यौन उत्तेजना’
साल 2020 में इस नियम को लेकर जापान के फुकुओका इलाके के कई स्कूलों में सर्वे किया गया था. इसमें बताया गया था कि सिंगल चोटी में लड़कियों की दिखती गर्दन से पुरुषों को यौन उत्तेजना महसूस होती है. इस कारण स्कूलों में लड़कियों को सिंगल चोटी में आने पर बैन लगा दिया गया. सबसे चौंकाने वाली बात है कि लड़कियों के पास ऐसे अजीबोगरीब नियमों को मानने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, जापान के इन नियमों को स्कूलों में जबरन लागू कर दिया गया है. इसे मानना हर छात्रा की मजबूरी है. ऐसे नियम साल 1870 के दशक में बनाए गए थे. इसके बाद से इन नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जापान में गिने-चुने स्कूलों में ही एक-दो नियमों में बदलाव किया गया है. ऐसा नियमों को ‘ब्लैक रूल्स’ कहा जाता है.

ओडिशा में लखीमपुर जैसा हादसा, MLA ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 घायल

0

ओडिशा। चिलिका विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी से चुनाव के लिए जमा हुई भीड़ को रौंद दिया. इस दुर्घटना में करीब 23 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी समेत 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही, विधायक के साथ भी मारपीट की.

तैनात 7 पुलिसकर्मियों के साथ अन्य 23 लोग घायल

खुर्दा जिले के बनपुर ब्लॉक में, चेयरमैन चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ करीब 500-600 लोग इकट्ठा हुए थे. उसी दौरान विधायक जगदेव ब्लॉक पहुंचे और गाड़ी से जबरन भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गए. जिसकी वजह से ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों के साथ अन्य 23 लोग जख्मी हुए हैं.


लोगों ने विधायक को पीटा, तोड़ी गाड़ी

इस हादसे के बाद, घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही जोरदार हंगामे के बीच लोगों ने विधायक के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए. विधायक के साथ अन्य सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है
अन्य राजनीतिक दलों के करीब 15 समर्थक भी घायल

मीडिया से बातचीत में खुर्दा जिला के एसपी आलेख चंद्र पाढ़ी ने कहा कि इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप घायल हुए हैं, जिसमें बनपुर थाना के अधिकारी भी शामिल हैं. इसी के साथ, इस घटना में विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 15 समर्थक भी घायल हुए हैं. हालांकि, इस घटना के बाद लोगों ने विधायक को बुरी तरह से पीटा है. शुरुआती दौर में विधायक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है.

विस्तार पाढ़ी ने कहा कि हादसे में किसी भी प्रकार से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. इस घटना की पूरी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.

सस्मित पात्रा ने इस घटना की निंदा की

बीजद के राजसभा सांसद सस्मित पात्रा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वे विधायक प्रशांत जगदेव द्वारा बनपुर ब्लॉक में अंजाम दी गई घटना की घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इस प्रकार की घटना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना पर पुलिस प्रशासन दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करेगी. इन्हीं गतिविधियों के कारण, विधायक जगदेव को पार्टी से निलंबित किया गया था. हम घायल हुए निर्दोष लोगों को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

बता दें कि, बीजद सरकार ने सन 2021 में विधायक जगदेव को भाजपा के बलुगांव नगर अध्यक्ष निरंजन सेठी से मारपीट के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया था. भाजपा नेता से मारपीट के आरोप में विधायक को जेल भी जाना पड़ा था. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि विधायक द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी असहनीय है.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एक्शन में भगवंत मान, VVIP की सिक्योरिटी पर चली कैंची

0

न्यूज डेस्क।पंजाब में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. मान के निर्देश पर राज्य सरकार ने कई वीवीआईपी और बड़े नेताओं की सरकारी सुरक्षा पर कैंची चला दी है. इस एक्शन से इशारा साफ है कि आने वाले दिनों में सूबे में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

शनिवार को पंजाब में पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों और कई VVIP से सिक्योरटी वापस लेने के ऑर्डर जारी किए गए हैं. सिर्फ बादल परिवार जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सुरक्षा मिली हुई है, के अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों को छोड़कर अन्य तमाम कांग्रेस और अकाली दल के बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है और कई पूर्व विधायकों से सुरक्षा वापस ले ली गई है.

इससे एक दिन पहले ही पंजाब के होने वाले नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वेणु प्रसाद को अपना प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया. वेणु प्रसाद 1991 बैच के आईएएस हैं.

बता दें कि AAP नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. खास बात यह है कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के खटकरकलां में आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीतें जीतकर बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 3 और बीजेपी को 2 और बसपा को महज 1 सीट पर संतोष करना पड़ा. इसके अलावा निर्दलीय की झोली में एक सीट आई है.

अधेड़ से होने जा रही थी प्रेमिका की शादी, प्रेमी ने किया विरोध तो पुलिस ने जमकर पीटा

0

न्यूज डेस्क।बिहार के भागलपुर में एक प्रेमी जोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. जब इनकी प्रेम कहानी के बारे में प्रेमिका के परिजनों को पता चला तो इन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. दरअसल, प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी एक अधेड़ उम्र के शख्स के साथ तय कर दी. प्रेमिका ने इस बात का जिक्र जब अपने प्रेमी से किया तो वो दौड़ा-दौड़ा उसके घर चला आया. फिर इसकी शिकायत प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस से की और मामला बढ़ गया. पुलिस ने प्रेमी को थाने ले जाकर धमकाया.

वहीं दूसरी तरफ प्रेमिका के परिजन उस पर प्रेमी को छोड़ शादी का दबाव बनाने लगे. ऐसे में दोनों ने भागने का प्लान बनाया पर इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई. जैसे ही दोनों ने भागने की कोशिश की, प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. प्रेमिका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को थाने ले जाकर जमकर पीटा. इस दौरान प्रेमी पुलिस के सामने अपनी शादी का सबूत देता रहा. लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे पीटती रही.

प्रेमिका ने भी पुलिस से अपनी शादी की बात कही. लेकिन दोनों की किसी ने एक न सुनी. प्रेमिका के घरवालों ने साफ कर दिया है वो किसी भी हाल में इस रिश्ते को नहीं मानेंगे और अपनी बेटी की शादी प्रेमी के साथ नहीं होने देंगे.

बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात कोचिंग सेंटर में हुई थी. लेकिन प्रेमिका के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वहीं प्रेमिका का कहना है कि दोनों ने छिपकर शादी कर ली है. लेकिन उसके परिजन इस मानने के लिए तैयार नही हैं.

अभिव्यक्ति-वुमन सेफ्टी ऐप’ डाउनलोड कराने गर्ल्स कॉलेज पहुंची कोरबा पुलिस… एक क्लिक पर ऐसे मिलेगी सहायता…

0

कोरबा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा *अभिव्यक्ति* नामक एप बनाया गया है । आपातकालीन परिस्थितियों में इस एप के माध्यम से अपने परिवारजन एवं पुलिस को मैसेज एवम लोकेशन के माध्यम से सूचना दिए जाने की व्यवस्था की गई है ।


बता देें कि पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार *अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस* के अवसर पर कोरबा जिले में *अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह* दिनांक 8-03-2022 से 14-03-2022 तक चलाया जा रहा है । इस कड़ी में आज अग्रसेन गर्ल्स कालेज कोरबा में अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार प्रसार किया गया साथ ही महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, पास्को एक्ट , मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिंग,स्वास्थ्य,स्वच्छता टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, नशा मुक्ति आदि विषयों पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा,महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू , म आर प्रतिभा राय , स्मिता बेक, रजनी कंवर ,अनुसूईया भानू , रेहाना फातिमा विशेष योगदान दे रहे हैं।

CG: चोरों ने SDM के बंगले में लगाई सेंध… बेडरूम बाहर से लॉक कर ले उड़े सामान…

0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल शातिर चोरों ने किसी आम घर में नहीं, बल्कि एसडीएम (SDM) के घर में ही सेंध लगा दी. रात के वक्त जब एसडीएम सो रहे थे, तब चोरों ने उनके बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और खाने-पीने की सामग्री पर हाथ साफ़ कर दिया. इस घटना के बाद एसडीएम डरे हुए है और बंगले में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है.
वहीं पुलिस ने इस मामले पर एसडीएम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, और एक नाबालिग को पकड़कर पूछताछ कर रही है. ये मामला कुसमी थानाक्षेत्र का है.

किचन की खिड़की में लगे लोहे की रॉड को काटकर चोर घर में घुसे
दरअसल, चोरों ने कुसमी क्षेत्र के एसडीएम अजय किशोर लकड़ा के सरकारी बंगले में हाथ साफ किया. एसडीएम लकड़ा ने बताया कि, बीती रात करीब 3 से 4 बजे के बीच उनके घर में किचन की खिड़की में लगे लोहे की रॉड को हटाकर, चोरों ने घर के अंदर घुसकर उनके बेडरूम की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद घर में रखा खाने-पीने के सामान पर हाथ साफ किया है. इतना ही नहीं चोरों ने घर की बाउंड्री के अंदर रखी ड्राइवर की मोटरसाइकिल की बैटरी को भी निकालने की कोशिश की, लेकिन उसमें चोरों को सफलता नहीं मिली.

एसडीएम के बंगले में रात में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं
एसडीएम के मुताबिक़, भोर में करीब 5 बजे जब उनकी नींद खुली, तो बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद मिला. जिसके बाद उन्होंने फोन करके अपने ड्राइवर को बुलाया, जिसके बाद चालक जब बंगले में पहुंचा, तो देखा कि अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ है, और एसडीएम अपने बेडरूम में बंद है. एसडीएम अजय किशोर ने बताया कि रात में उनके बगले में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है, जिससे कोई बड़ी घटना होने का डर बना रहता है. फिलहाल एसडीएम की रिपोर्ट पर पुलिस एक नाबालिग लड़के को पकड़कर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद पुलिस को मामले में और सुराग मिलने की संभावना है.

BREAKING NEWS : मंत्रियों के विभागों का हुआ बटवारा, देखें...

0
The Duniyadari:महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग, ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्याय, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग तथा...