कोरबा। युवाओ में रफ्तार का जूनून सर चढ़कर बोल रहा है। इस रफ्तार की रेस में आज दो युवाओं में कार की रेस लगी और कुछ दूर जाकर ढेर हो गई यानि डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हालाकि इस हादसे में हल्की चोट आई है, पर एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हम बात कर रहे सुबह सुबह बुधवारी बाजार के समीप पलटे कार की। जानकारी के मुताबिक दो युवाओं में सुबह कार रेसिंग की शर्त लगी। रेसिंग कर रहे युवाओं ने कार का स्टेरिंग संभाला और एक्सीलेटर पर जोर दिया कुछ दूर जाकर गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार की वजह से अनबैलेंस हुए कार फिल्मी स्टाइल में पलट गई। इस हादसे में वाहन चालकों को मामूली चोटे आई है, पर जिस अंदाज में बिगड़ैल युवा रेस लगा रहे उससे किसी बड़े हादसे से भी इंकार नही किया जा सकता।