Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 1814

Indian Railways: ट्रेन टिकट पर लिखा यह 5 डिजिट का नंबर देता है कई बड़ी जानकारियां, जान लीजिए फायदे में रहेंगे

0

Indian Railways Ticket 5 Digit Number: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम ही है. आज आपको ट्रेन टिकट और यात्रा से जुड़े एक बड़े नियम के बारे में बता रहे हैं. क्या आपने कभी ट्रेन की टिकट पर मौजूद 5 डिजिट के नंबर पर गौर किया है? आपकी टिकट पर मौजूद ये 5 डिजिट का नंबर आपको कई बड़ी जानकारियां देता है. ये नंबर आपको बताता है कि आप कहां जा रहे हैं और कहां से आ रहे हैं. इतना ही नहीं यह नंबर आपको ट्रेन की स्थिति और कैटेगरी भी बताता है. आइए बताते हैं कि सिर्फ 5 डिजिट का यह नंबर इतना सब कुछ कैसे बता सकता है.

क्या ख़ास है इस 5 डिजिट के नंबर में?
गौरतलब है कि हर ट्रेन का अपना एक विशेष नंबर होता है, जो उसकी पहचान होता है. ये डिजिट 0 से लेकर 9 तक के हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन पांच डिजिट के नंबर के बारे में.

किस डिजिट का क्या है मतलब?
5 डिजिट में पहले डिजिट (0-9) के अलग-अलग मतलब होते हैं.
0 का मतलब है कि ये ट्रेन स्पेशल ट्रेन है. (समर स्पेशल, हॉलीडे स्पेशल या अन्य स्पेशल)

1 से 4 तक डिजिट का मतलब
– अगर पहला डिजिट 1 है यानी यह ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है. साथ ही यह ट्रेन राजधानी, शताब्दी, जन साधारण, संपर्क क्रांति, गरीब रथ, दूरंतो होगी.
– पहला डिजिट 2 है यानी यह ट्रेन लंबी दूरी की है. 1-2 दोनों ही डिजिट की ट्रेनें एक ही श्रेणी में आती हैं.
– अगर पहला डिजिट 3 है तो यह ट्रेन कोलकाता सब अरबन ट्रेन है.
– अगर पहला डिजिट 4 है तो यह नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अरबन ट्रेन है.

5 से 9 तक डिजिट का मतलब
– अगर पहला डिजिट 5 है तो यह सवारी गाड़ी है.
– अगर पहला डिजिट 6 है तो ये मेमू ट्रेन है.
– अगर पहला डिजिट 7 है तो यह डेमू ट्रेन है.
– अगर पहला डिजिट 8 है तो यह आरक्षित ट्रेन है.
– अगर पहला डिजिट 9 है तो यह मुंबई की सब अरबन ट्रेन है.

दूसरा और उसके बाद का डिजिट
आपको बता दें कि इसमें दूसरा और उसके बाद का डिजिट पहले डिजिट के अनुसार ही होता है. जैसे अगर किसी ट्रेन के पहले लेटर 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार लेटर रेलवे जोन और डिवीजन को दर्शाते हैं. यह 2011 4-डिजिट स्कीम के अनुसार होता है. आइए जानते हैं इनके नंबर.

0- कोंकण रेलवे
1- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
2- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी को दिखाता है. इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं.
3- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
4- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
5- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
6- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
7- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
8- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे
9- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे
इसके साथ ही आपको बता दें कि जिस ट्रेन का पहला डिजिट 5,6,7 में से एक होता है उनका दूसरा डिजिट जोन को दिखाता है और बाकी डिजिट उनके डिविजन कोड को बताता है. यानी ये नंबर आपके बड़े काम का है.

DEO पर लगा वसूली का आरोप… कांग्रेस नेता ने CM को लिखी चिट्ठी…

0

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी पर वसूली का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता ने डीईओ के कार्य प्रणाली की मुख्य मंत्री से की है।

बता दें कि अटेचमेंट हो विभागीय खरीदी सभी मे अनियमितता का आरोप लगते रहा है। अब कांग्रेस नेता ने शिक्षक भर्ती में वसूली का आरोप लगाया है। तुमान के कांग्रेस नेता नसर खान ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम को लिखे चिट्ठी में कहा है कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती किया है। जिसमें कोरबा जिले के शिक्षा विभाग में हुए शिक्षक भर्ती में जमकर अनियमितता बरती गई है। उन्होंने कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के गुर्गे मनचाहे स्कूल में पोस्टिंग के लिए बाकायदा एक वसूली मास्टर रखकर वसूली कराया गया है। इस तरह कांग्रेस की सरकार को बदमान करने का काम किया जा रहा है।

KORBA: रॉड चोर को तो भेजा जेल… पर खरीददारों से हो गया बड़ा खेल…

0

कोरबा। जिले एक चौकी में पिछले दिनों एक रॉड यानी लोहा चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया, पर खरीददारो से चौकी में बड़ा खेल हो गया ।

दरअसल जिले के एक चौकी में पिछले दिनों एक खेल हुआ । जिसकी चर्चा अब सरेआम हो रही हैं। हो भी क्यों न क्योंकि मामला लेन देन का हैं। खबरीलाल से मिली जानकारी की माने तो चौकी में एक रॉड चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी को पकड़ने के बाद चोरी के रॉड खरीदने वालो की खबर ली गई और पकड़े गए आरोपी के बयान पर खरीददारो को चौकी बुलाया गया। मतबल रॉड खरीदने वालों की चौकी में हाजिरी मतलब इंट्री शुल्क के साथ वापस छोड़ा गया । वैसे तो अमूमन हर केस में इस तरह की सौदेबाजी होती है और इसके लिए सभी थाना चौकियों में एक ट्रेंड सिपाही तैनात रहते है। यहां भी यही हुआ और एक को जेल भेज कर बाकी लोगो से खेल कर दिया गया।

105 घंटे मौत से आंख मिलाकर बोरवेल के गढ़्ढे से सुरक्षित  निकला राहुल अस्पताल से डिस्चार्ज, गांव में स्वागत की तैयारी

0

रायपुर/बिलासपुर। 105 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल के गढ़्ढे से सुरक्षित निकले राहुल साहू को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राहुल को जांजगीर भेजने के लिए व्यवस्था की गई। राहुल के गांव में उसके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

अपोलो के डॉक्टर इंदिरा मिश्रा के मुताबिक राहुल पूरी तरह से स्वस्थ है इसलिए राहुल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही एख-एक महीने के अंतराल में राहुल को चेकअप के लिए अस्पताल बुलाया जाएगा। आने वाले दिनों में राहुल की स्पीच थेरेपी भी होगी। अभी राहुल को कुछ दिनों तक मोबाइल से दूर रखने की भी सलाह दी गई है।

दरअसल, खुले बोरवेल में गिरने के बाद 105 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसका इलाज बिलासपुर के आपोलो अस्पताल में करीब 10 दिन से उसका इलाज चल रहा था। अब राहुल पूरी तरह ठीक हो गया है।

पुलिस बनकर NH में डकैती करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार… लूटी गई नगद 5,90,000 रुपये के साथ बोलेरो जब्त

0

 

महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्र के बीके बाहरा के पास घड़ी कारोबारी के सेल्समेन से नेशनल हाईवे पर लूट हुई थी। लूटेरों ने खुद को पुलिस बताकर करीब 9 लाख रुपये की लूट करने की बात सामने आई थी। बुधवार की देर शाम से रात तक प्रार्थी के बताए सूचना के आधार पर पुलिस प्वाइंट लगाकर जांच में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है करोबारी का पूर्व कर्मचारी ही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला है, 4 आरोपी भिलाई से तथा 2 आरोपी रायपुर से पकड़ाया है।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लक्ष्मीनारायण देवांगन पिता भोलाराम देवांगन उम्र 48 साल साकिन सेमलिया रायपुर के द्वारा थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विजय वाॅच रायपुर में मार्केटिंग का काम करता है, दिनांक 13 जून को मारूती ओमनी क्रमांक CG04 HA 8762 में चालक संतोष साहु के साथ राजिम, गरियाबंद, देवभोग, भवानीपटनम्, बरगढ, बलांगीर से कलेक्शन व मार्केटिंग करते हुये व दिनांक 22 जून को खरियार रोड में मार्केटिंग व सेल्स कलेक्शन का काम कर कलेक्शन का रकम लगभग 8,92,000/- रूपये लेकर करीबन 11 बजे बागबाहारा से रायपुर जाने के लिए निकले।कलेक्शन का रकम लगभग 8,92,000/- रूपये एवं रसीद/लेजर बुक को अपने कपडे वाले काले रंग एवं मिलेट्री रंग की दोनो बैग में अलग-अलग कुल जुमला रकम 8,92,000/- रूपये को समान के साथ पीछे में रखा था साथ में ड्रायवर संतोष साहू का काला बैग भी वही रखा हुआ था जिसे लेकर जब हम लोग दोपहर करीबन 02ः45 बजे भीमखोज एवं एम के बाहरा एनएच-353 रोड के बीच में पहुचे थे कि पीछे-पीछे बागबाहरा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की बिना नंबर बोलेरो गाडी हमें ओवरटेक करते हुये आगे खडी कर हमारी गाडी को रोके। बोलेरो गाडी में से 03 लोग नीचे उतरे जिन्होंने अपना चेहरा गमछा से ढका हुआ था अपने आप को पुलिस वाले बताये और बोले कि तुम लोग गांजा लेकर जा हरे हो तुम्हारी गाडी चेक करना है।और कहां से आ रहे हो कहते हुये हमे नीचे उतारे और मुझे व मेरे ड्रायवर संतोष साहू को अपनी गाडी बोलेरो में जबरदस्ती बैठायें जिसमें ड्रायवर पहले से बैठा हुआ था। हमारी गाडी की चाबी को रखकर उनमें से एक व्यक्ति ने हमारी गाडी में रखे काले रंग एवं मिलेट्री रंग के बैग जिसमें पैसे करीबन 8,92,000/- रूपये रखे थे उस बैग को अपने गाडी बोलेरो में रख लिये और हम दोनो को ग्राम जामली रास्ते अंदर जंगल में थोडी दुर ले जाकर हमारे हांथ को पीछे टेप से बांध कर व हमारे मोबाईल के सीम को निकालकर तोड दिये और मोबाईल फोन को हम लोगो के जेब में छोड दिये। 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काले रंग व मिलेट्री रंग के बैग में रखे पैसे नगदी रकम 8,92,000/- रूपये व रसीद/लेजर बुक को दोनो बैग सहित लुट कर ले गये।घटना की सूचना मिलने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ0 पी0 पाल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला को अपने निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना खल्लारी टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा समस्त पहलुओ पर गहनता एवं सुक्ष्मता से जाॅच कर, जाॅच दौरान टेमरी बार्डर से रायपुर रूट तक के समस्त सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। तथ्य सामने आया कि ओडिशा बाॅडर से एक बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की बोलेरो लगातार प्रार्थी की मारूती ओमनी का पीछा कर थी।उक्त बोलेरो वाहन के संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त वाहन बोलेरो जिसका नम्बर CG 04 LP 3599  था उक्त वाहन सीसीटीवी कैमरें में प्रार्थी के वाहन के तुरन्त वाहन के पीछा कर रहे थे। और भी बहुत सारे रोड में लखे सीसीटीवी कैमरा में वही बोलेरो वाहन मारूति वाहन का पीछा करता हुआ दीखा । उक्त संदिग्ध वाहन की पता तलाश कर ज्ञात हुआ कि यह वह वाहन भिलाई स्टील प्लाॅंट में प्राईवेट ड्रायवर सुरेश कौशल चलाता है जिस पर से सुरेश कौशल का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया और घटना के दिन और संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि रायपुर का रहने वाला मनोज करवाडे उक्त लूट का मास्टर माईड है। जिसे रायपुर भाठागांव से पतासाजी कर हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि (01) मनोज करवाड़े पिता निवास करवाड़े उम्र 49 वर्ष साकिन भाटागांव ब्रह्म कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला है और पूर्व में विजय वाॅच रायपुर में कलेक्शन व गाडी चालाने का काम कर चुका है और लगभग 03-04 माह पूर्व काम छोड चुका है। मनोज, प्रार्थी के भाती वह भी इस तरह से पैसा कलेक्शन कर लाकर जमा करता था। जिसे उक्त सारी गतिविधियों की जानकारी थी और उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। टीम द्वारा मनोज करवडे को भाठागांव रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि व बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और एक पैर से विंकलांग होने कारण सही ढंग से काम भी नही कर पा रहा था।घटना की सूचना मिलने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ0 पी0 पाल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला को अपने निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना खल्लारी टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा समस्त पहलुओ पर गहनता एवं सुक्ष्मता से जाॅच कर, जाॅच दौरान टेमरी बार्डर से रायपुर रूट तक के समस्त सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। तथ्य सामने आया कि ओडिशा बाॅडर से एक बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की बोलेरो लगातार प्रार्थी की मारूती ओमनी का पीछा कर थी।उक्त बोलेरो वाहन के संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त वाहन बोलेरो जिसका नम्बर CG 04 LP 3599  था उक्त वाहन सीसीटीवी कैमरें में प्रार्थी के वाहन के तुरन्त वाहन के पीछा कर रहे थे। और भी बहुत सारे रोड में लखे सीसीटीवी कैमरा में वही बोलेरो वाहन मारूति वाहन का पीछा करता हुआ दीखा । उक्त संदिग्ध वाहन की पता तलाश कर ज्ञात हुआ कि यह वह वाहन भिलाई स्टील प्लाॅंट में प्राईवेट ड्रायवर सुरेश कौशल चलाता है जिस पर से सुरेश कौशल का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया और घटना के दिन और संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि रायपुर का रहने वाला मनोज करवाडे उक्त लूट का मास्टर माईड है। जिसे रायपुर भाठागांव से पतासाजी कर हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि (01) मनोज करवाड़े पिता निवास करवाड़े उम्र 49 वर्ष साकिन भाटागांव ब्रह्म कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला है और पूर्व में विजय वाॅच रायपुर में कलेक्शन व गाडी चालाने का काम कर चुका है और लगभग 03-04 माह पूर्व काम छोड चुका है। मनोज, प्रार्थी के भाती वह भी इस तरह से पैसा कलेक्शन कर लाकर जमा करता था। जिसे उक्त सारी गतिविधियों की जानकारी थी और उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। टीम द्वारा मनोज करवडे को भाठागांव रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि व बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और एक पैर से विंकलांग होने कारण सही ढंग से काम भी नही कर पा रहा था।(04) अभिषेक कुमार उर्फ सनी महार पिता श्री राजेंद्र महाराज उम्र 21 वर्ष साकिन शास्त्री नगर जोन 2 खुर्सीपार हाई स्कूल के पास था थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (05) राजेश सोनी पिता बाढ़हू सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन भिलाई 3 चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग (06) संजय यादव पिता स्वर्गीय श्री द्वारिका यादव उम्र 28 वर्ष साकिन जोन 2 सेक्टर खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को इकटठा कर अपने सफेद रंग के बोलेरो वाहन में डकैती करने के लिए भिलाई से राजिम होते हुये नुवापाडा ओडिशा पहुचे और घटना का मास्टर माईण्ड मनोज करवडे अपनी होण्डा साईन मोटर सायकल से रैकी करते हुये पहले से ही नुवापाडा ओडिशा पहुच गया थाजहाॅ से सभी लोग प्रार्थी लक्ष्मीनारायण देवांगन की रैकी करने लग गये व प्रार्थी व उसकी गाडी का पीछा करते-करते सुनसान जगह भीमखोज एवं एम के बाहरा एनएच-353 रोड के बीच में पुलिस बनकर गांजा परिवहन करने संबंध में गाडी चेकिंग का बाहना बनाकर प्रार्थी व उसका ड्रायवर को बंधक बनाकर करके दूर जंगल में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिये और कार में रखे कलेक्शन के पैसे को लूट कर मौके से फरार हो गये। और सभी लूट की रकम को आपस में बाट कर सभी अपने-अपने घर चले गये। पुलिस द्वारा घटना शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया वघटना में प्रयुक्त सफेद रंग बोलेरो वाहन क्रमांक CG04 LP 3599 व होण्डा साईन CG07 AN 7625 व आरोपियों से पृथक-पृथक लूट की रकम 5,90,000/- रूपये जप्त किया गया व बाकी रकम को आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया गया। उक्त मामले पर थाना खल्लारी के अपराध/धारा 392, 394, 399,120 भादवि के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहूएवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा व अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा श्री कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि. स्वराज त्रिपाठी, सउनि0 प्रवीण शुक्ला, ललित चन्द्र, तीर्थराज गुनेन्द्र प्रआर0 मिनेश धु्रव सतीश पाण्डेय, शशि साहू आर. रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, शुभम पाण्डेय, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, शंकर ठाकुर, महेश साहू, अभिषेक सिंह, ठाकुर राम पटेल, हेमन्त नायक, देव कोसरिया, गोविंद बेहरा एवं थाना खल्लारी पुलिस की टीम के द्वारा की गई है।गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-

(01.) मनोज करवाड़े पिता निवास करवाड़े उम्र 49 वर्ष साकिन भाटा गांव ब्रह्म कॉलोनी थाना
पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर
(02.) दर्शन दास मानिकपुरी पिता पुणे दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन खुर्सीपार जोन 2
सेक्टर 11 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
(03.) अभिषेक कुमार उर्फ सनी महार पिता श्री राजेंद्र महाराज उम्र 21 वर्ष साकिन शास्त्री नगर
जोन 2 खुर्सीपार हाई स्कूल के पास था थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
(04.) राजेश सोनी पिता बाढ़हू सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन भिलाई 3 चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग
(05.) संजय यादव पिता स्वर्गीय श्री द्वारिका यादव उम्र 28 वर्ष साकिन जोन 2 सेक्टर खुर्सीपार
भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
(06.)  सुरेश कौशल पिता स्वर्गीय गोरख राम कौशल जाति महार उम्र 41 वर्ष साकिन जोन 3
कुर्सी पर कौशल नगर थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग

जप्ती सामग्री:-

1. लूट का नगदी रकम 5,90,000/- रूपये।

2. सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक CG 04 LP 3599 कीमति 5,00,000/- रूपये।

3. एक मोटरसाइकल होंडा साईन क्रमांक CG07 AN 7625 कीमति 30,000/- रूपये।

4. एक नग मोबाइल कीमति 10,800/- रूपये।

5. कुल जुमला कीमति 11,30,800/- रूपये (ग्यारह लाख तीस हजार आठ सौ)।

cg Covid update 24 June: राजधानी रायपुर में डरा रहा कोरोना, 82 नए मरीजों की पहचान, सर्वाधिक 32 रायपुर में

0

रायपुर। (cg Covid update 24 June)। छत्तीसगढ़ कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार 24 जून को छत्तीसगढ़ में कुल 7654 टेस्ट हुए जिनमें से 82 मरीज संक्रमित पाए गए।

सर्वाधिक 32 मरीज रायपुर में मिले हैं। आज प्रदेश में कुल 71 कोरोना संक्रमितों को उपचारक के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 643 हो गई है।

देखें जिलेवार आंकड़े…

 

सीजी ब्रेकिंग: नाबालिग ने लगाई मौत की छलांग, 50 फीट ऊंची टंकी से कूद कर दे दी जान

0

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुछ दिनों से बीमार रहने वाले एक नाबालिग ने 50 फीट ऊंची टंकी से कूदकर जान दे दी। मामला कोरर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवासपारा निवासी विरेंद्र कुमार नुरेटी (15) पिछले कुछ दिनों से बीमार था। वह ज्यादा बात भी नहीं करता था। उसके परिजन उसका इलाज झाड़फूंक के जरिए करवा रहे थे। इस बीच देर रात को वह गांव के स्कूल के पास बने पानी टंकी में चढ़ कर वहां से छलांग लगा दी।

रात का वक्त था इसलिए लोगों को पता भी नहीं चल सका था। वहीं जब कुछ लोग मौके पर पहुंचे, तब उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। फिर विरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची ने लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है, मामले की जांच जारी है।

ब्रेकिंग: पद से हटाए गए बिलासपुर CMHO डॉ प्रमोद महाजन, जानें इसके पीछे की वजह

0

रायपुर/बिलासपुर। बिलासपुर जिले में कोरोना काल से CMHO की बागडोर संभाल रहे डॉ. प्रमोद महाजन को शुक्रवार को उनके पद से हटा दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने आदेश जारी करते हुए डॉ. अनिल श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) बिलासपुर का प्रभार सौंपा है।

डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर का कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ. प्रमोद महाजन इस पद के प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। डॉ. प्रमोद महाजन हेल्थ विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बने रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक में विधायक शैलेंद्र पांड़ेय से हुई थी तनातनी

बता दें कि पिछले दिनों बिलासपुर के कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जब समीक्षा बैठक ले रहे थे, तब विधायक शैलेश पांडेय व जिला पंचायत सभापति से डॉ. महाजन की तनातनी हो गई थी।

बैठक के बाद इन नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से डॉ. महाजन के संबंध में शिकायत भी की थी। तब से ही डॉ. महाजन के सीएमएचओ पद से हटाए जाने की चर्चा हो रही थी।

KORBA: कोयला खदानों में डीजल चोरी… सुरक्षा गार्ड को चोरो ने मारा पत्थर , पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

कोरबा। कोयलांचल की खदानों से हो रहे डीजल चोरी पर रोक लगाने में दीपका पुलिस नाकाम साबित हो रही है। दीपका की कोयला खदान में डीजल चोरी करने वाले आरोपीयो ने बीती रात सुरक्षा गार्ड को पत्थर मारकर डीजल चोरी कर फरार हो गए थे। प्रार्थी की रिपोर्टके बाद जब दीपका पुलिस पर दबाव बढ़ा तो पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दीपका पुलिस से जारी प्रेस नोट के अनुसार एसईसीएल सुरक्षा उपनिरीक्षक रामप्रवेश शाह ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र रिपोर्ट दर्ज करने वास्ते पेश किया कि 22.6.2022 को प्रार्थी दीपका खदान पेट्रोलिंग प्रभारी बी के सिंह एवं सीआईएसएफ के साथ रात्रि मे पेट्रोलिंग मे निकले थे की पेट्रोलिंग पार्टी को डीजल चोरी की सुचना मिला की शावल नंबर 29 पर डीजल चोरी हो रहा है, की सुचना पर secl सुरक्षा कर्मियों के साथ सीआईएसएफ गार्ड मौक़े पर रवाना हुए जो डीजल को शशि और सन्नी और उसका साथी लोग खड़े डोज़र से डीजल की चोरी कर रहे थे, जिन्हे पकड़ने के लिए सुरक्षा कर्मी दौड़ाए जो भागते हुए सुरक्षा कर्मियों पर गाली देते हुए पत्थर फेक कर मारने लगे जिससे सुरक्षा उपनिरक्षक बी के सिंह के पैर मे चोट लगना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारीगण कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को मामला अवगत करा कर एवं उनसे दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व मे तत्काल एक टीम आरोपियों के पता साजी के सम्बन्ध मे गठित की गयी, जो मामले मे त्वरित कार्रवाही करते हुए मामले के आरोपियान शशि कुमार एवं सनी राम को लगातार पता साजी कर आज दिनांक 24.6.22 को ही अपराध कायमी के 3 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया एवं उनसे पूछताछ पर अन्य आरोपी साथी रवि कश्यप के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात बताने पर अन्य आरोपी रवि को भी गिरफ़्तार किया गया ,साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के 70 लीटर डीज़ल, 1 खाली डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली, एवं एक पाइप को जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपियों को धारा457,379,186,353,332,294,506,34 आईपीसी के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

KORBA : सरकार तुंहर द्वार: शिविर में 11 हजार 671 लोगों को मिला समाधान, कलेक्टर रानू बोलीं. ग्रामीणों को आसानी से मिल रहा योजनओं का लाभ

0

कोरबा। सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एक ही दिन में 11 हजार 671 लोगों को फौती, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि शिविर स्थल में ही बनाकर दिए गए।

शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आमजनों के सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिविर स्थल में ही ड्राइविंग लाइसेंस, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान किताब आदि आसानी से बनाकर दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को पहले छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भी दूर-दूर तक जाकर कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब शिविर के माध्यम से एक ही जगह पर सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

समाधान शिविर में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एसडी.एम कोरबा हरिशंकर पैकरा, जनपद पंचायत करतला सीईओ एमएस नागेश सहित जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर, कमला राठिया सहित आस-पास पंचायतों के सरपंच गण, समस्त विभागीय अधिकारीगण तथा भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।