Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 1947

ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन चलेंगीं क्लास

0

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं। जिसके बाद अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि प्राइवेट स्कूलों का संचालन अब ऑनलाइन किया जाएगा।

इस मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश था कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से ज्यादा है उस क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया जाए। जिसके बाद हमने निर्णय लिया कि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति खतरनाक होती जा रही है, वहां पर स्कूल बंद किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लासेज चालू कर दी जाएंगी।

सीजी ब्रेकिंग: BSF 17 बटालियन के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव, एक दिन में दोगुने हुए केस

0

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शिविरों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को नवा रायपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) 17 बटालियन के 6 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बीजापुर के बोदली कैंप में रह रहे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 14 जवान भी कोरोना संक्रमण की वजह से बीमार हो गए हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांकेर जिले के कन्हारगांव कैंप में रह रहे सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पांच जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं सुकमा जिले के तिमेलवाड़ा कैंप में कोबरा 202 यूनिट के 38 जवान पॉजिटिव पाए गए थे।

बताया जा रहा है, पॉजिटिव पाए गए अधिकतर जवान छुट्‌टी से वापस लौटे थे। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जवानों को उनके कैंप में ही आइसोलेट किया गया है। उनके संपर्क में आए जवानों की भी जांच की जा रही है।

सोनू निगम के साथ बेटा और पत्नी हुए कोविड-19 पॉजिटिव, बोले- ‘डरने वाली कोई बात नहीं है…’

0

 

न्यूज डेस्क।सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) कोविड 19 पॉजिटिव (Sonu Nigam COVID 19 positive) हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर (Social Media) एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. सोनू निगम के साथ उनका बेटा नीवान निगम (Nevaan Nigam), पत्नी मधुरिमा निगम (Madhurima Nigam) को भी कोरोना हो गया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. भारत में तेजी से बढ़ रही ये तीसरी लहर एक बार फिर से चिंता का कारण बन रही है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना के चपेट में आ गए हैं. कुछ लोगों ने इसको मात दे दी है, वहीं कुछ लोग अभी इससे जंग लड़ रहे हैं. अपनी सुरीली आवाज के कारण लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज सिंगर सोनू निगम कोविड 19 पॉजिटिव (Sonu Nigam COVID 19 positive) हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर (Social Media) एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. सोनू निगम के साथ उनका बेटा नीवान निगम (Nevaan Nigam), पत्नी मधुरिमा निगम (Madhurima Nigam) को भी कोरोना हो गया है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियोसोनू निगम (Sonu Nigam) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने का जानकारी एक वीडियो के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने करीब 3 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह दुबई में हैं और कोरोना से जंग (Sonu Nigam Corona Positive) लड़ रहे हैं.

सीजी: रिसाली को थोड़ी ही देर में मिलेगा पहला मेयर,शशि सिन्हा और सोनिया देवांगन दौड़ में आगे

0

भिलाई। दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के लिए आज पहले महापौर और सभापति के लिए चुनाव होगा। यहां भी कांग्रेस का ही उम्मीदवार मेयर और सभापति पद के लिए तय माना जा रहा है। भिलाई से अलग होकर पहली बार अस्तित्व में आए 40 सीटों वाले इस निगम में कांग्रेस 21 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है। जबकि सात में से पांच निर्दलीय भी साथ होने का दावा कांग्रेस कर रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से शशि सिन्हा या सोनिया देवांगन को महापौर का प्रत्याशी बना सकती है।

सोनिया देवांगन वार्ड 14 से पार्षद हैं, जबकि शशि सिन्हा वार्ड 9 से पार्षद चुनी गई हैं। कांग्रेस यहां से सभापति के लिए कांग्रेस से केशव बंछोर और चंद्रभान ठाकुर का नाम चल रहा है। जितना बहुमत होने का दावा कांग्रेस कर रही है, वह नगर सरकार बनाने के लिए काफी है।

0.भाजपा की ओर से अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया

भाजपा फिलहाल यहां बहुमत से काफी दूर है। ऐसे में अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम भी सामने नहीं आया है। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि वह अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और नॉकआउट नहीं करेगी। बीजेपी की बात करें तो उसके पास अभी 15 पार्षद ही हैं। उसे बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए 6 पार्षदों की और जरूरत पड़ेगी। रिसाली नगर निगम में महापौर और सभापति पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

TI की सक्रियता से महज तीन घंटे के भीतर में चोरी के आरोपियो को गिरफ़्तार…स्कूल से साउंड सिस्टम की चोरी मामला…

0

कोरबा। बांकी मोंगरा थाना के अंतर्गत स्कूल में हुई चोरी को महज तीन घंटे के भीतर सुलझाते हुए बांकी थानेदार ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड पर लेकर न्यायालय पेश किया गया है।

बाकी थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि दिनांक को 04.01.2022 को प्रार्थी सुरेश कुमार उपाध्याय द्वारा लिखित शिकायत रिपोर्ट दर्ज कराई कि शासकीय हाई स्कूल बांकी साइट के स्कूल के रखे साउंड सिस्टम कीमती 19,000 रुपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा महज 3 घंटे में चोरों को पता तलाश कर अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 457,379,34 भादवि दर्ज कर आरोपीगण (1) आनंद रामेश्वर चौहान पिता सुमत चौहान उम्र 21 वर्ष सा0 गजरा बस्ती (2) रामसिंह गोंड़ पिता छतराम गोंड़ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से चोरी की साउंड सिस्टम को जप्त किया गया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त मामले में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक रामगोपाल साहू, आरक्षक गोपाला महानंदा, एवं आरक्षक भोलाशरण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अमेरिका में कोरोना की सूनामी, एक दिन में 10 लाख नए मामले, हर 6 में से एक कोरोना संक्रमित

0

नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में जबरदस्‍त उछाल आता देखा जा रहा है। इससे यूरोप के देश भी बेहाल हैं तो अमेरिका में भी हाल बेहद खराब है। यहां पर महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सबसे अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं।

0.राष्‍ट्रपति करेंगे अहम बैठक

देश में कोरोना महामारी की सुनामी को देखते हुए राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस व्‍हाइट हाउस में महामारी पर नजर रखने वाली कोरेाना वायरस रेस्‍पांस टीम से मुलाकात भी करने वाले हैं। इस बैठक का मकसद कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह का पता लगाना और इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्‍तर पर कार्रवाई करना शामिल है। जान हापकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि देश में हर छह में से एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

0.अधिकतर मामलों में ओमिक्रोन

खबर के मुताबिक देश में सामने आने वाले नए मामलों में साठ फीसद से अधिक मामले ओमिक्रोन के हैं। इसके बाद करीब 38-40 फीसद मामले डेल्‍टा वैरिएंट के हैं। पिछले सप्‍ताह यहां पर एक ही दिन में 5.90 लाख नए मामले सामने आए थे।

कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन ….सभा, रैली, जुलूस सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक, देंखे और…

0

कोरबा । कोरबा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने ज़िले के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। नए आदेश के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़, बाजारों, दुकानों आदि में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा। उल्लंघन की दशा में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित अर्थदण्ड अधिरोपित किया जा सकेगा। अर्थदण्ड देने से इंकार करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। सभी जुलूसों, रैली, सभाओं एवं सार्वजनिक समारोह, सामाजिक (विवाह आयोजन एवं अन्त्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर) सांस्कृतिक/धार्मिक/खेल आदि सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के अंतर्गत सभी माॅल, होटल और रेस्तरां, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, ऑडिटोरियम, मैरिज पैलेस, सिनेमा हाल/थियेटर, जिम एवं अन्य आयोजन स्थलों को आगामी आदेश तक एक तिहाई क्षमता के साथ कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए संचालित किया जावे। निर्देश के परिपालन में कार्यक्रम स्थलों पर अधिकतम एक तिहाई क्षमता की अनुमति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं 200 या उससे अधिक व्यक्तियों के उपस्थित होने पर जिला दंडाधिकारी से लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिसका आवेदन संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस की संक्रमण की अत्यधिक संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सड़क सीमा/रेल्वे स्टेशनों पर रेन्डम जांच हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। विदेश से आने वाले नागरिक आगमन की सूचना निकटस्थ स्वास्थ्य केन्द्र, जिला कंट्रोल रूम, स्थानीय निकाय एवं राजस्व अधिकारियों को अनिवार्य रूप से देना होगा तथा विदेश यात्रा से आने वाले सभी व्यक्तियों को तब तक होम क्वारंटाईन में रहना अनिवार्य होगा जब तक जिले में किए गए जांच में उनके निगेटिव रिपोर्ट न आ जाये। समस्त दुकान संचालक एवं ग्राहक को व्यवसाय के दौरान मास्क का उपयोग करना आवश्यक रहेगा। उल्ल्घंन किये जाने पर नगरीय निकाय के अधिकारी पुलिस के सहयोग से चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

*होम आइसोलेशन होगा अनिवार्य*
यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खाॅसी, बुखार, साॅस लेने में तकलीफ, स्वाद या गंध महसूस नहीं होना, दस्त, उल्टी या शरीर में दर्द की शिकायत हो, तो निकटतम केन्द्र में कोविड-19 जांच कराना तथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक होम क्वांरटाईन रहना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट पाॅजिटिव होने तथा होम आईसोलेशन हेतु अनुमति प्रदान किये जाने पर अनुमति की शर्तो का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। यदि किसी क्षेत्र में कोविड-19 पाॅजिटिव मरीज पाया जाता है तो उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जावेगा तथा उक्त क्षेत्र के सभी व्यक्तियों को कंटेनमेंट जोन संबंधी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठकों के लिए विडियों काॅन्फ्रेसिंग सुविधा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर शासकीय अधिकारियों को हवाई यात्रा/भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रा करने से बचना चाहिए। जब तक कि ऐसा किया जाना बिल्कुल अपरिहार्य न हो। कोरबा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस निगरानी, जांच, निरीक्षण दल द्वारा भौतिक परीक्षण, संगरोध और इलाज से संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को यदि कोई भी व्यक्ति सहयोग देने से इंकार करता है अथवा वांछित जानकारी देने से इंकार करता है या निगरानी दल के निर्देशो का पालन नहीं करता है या आदेश का उल्लंघन करता है, तो वह व्यक्ति भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 270 सहपठित एपिडेमिक डिसीजेंज एक्ट, 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अधीन दण्ड का भागी होगा। यह आदेश तत्काल लागू किया जाना आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ में आज मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, अकेले रायपुर में 300 के पार, देखें जिलेवार आंकड़ें

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1059 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 3 मरीज की मौत हुई है। वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 343 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 89 मरीज सामने आएं है।

इसी तरह राजनांदगांव से 44, बालोद से 3, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 7, धमतरी से 5, बलौदा बाजार से 2, महासमुंद से 7, गरियाबंद से 3, बिलासपुर से 159, रायगढ़ से 141, कोरबा से 73, जांजगीर चापा से 24, मुंगेली से 5, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4, सरगुजा से 12, कोरिया से 21, सूरजपुर से 13, बलरामपुर से 2, जशपुर से 32, बस्तर से 2, कोंडागाँव से 0 , दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 46, कांकेर से 2, नारायणपुर से 0 बीजापुर से 19 मरीजों की पहचान हुई है।

VIDEO: कलेक्टर और SP उतरे सड़क पर , किया मार्च पास्ट…. कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील…

0

कोरबा। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ रहे है। इसे देखते हुए कलेक्टर रानू साहू और एसपी भोजराम पटेल ने मार्च पास्ट कर लोगो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को जागरूक किया है।
बता दें कि उर्जाधानी में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है। जिसे देखते हुए कई क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट घोषित किया गया है, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते कैप्टन कूल के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर मास्क लगाने बिना काम के घर जे बाहर न निकलने की अपील की है।छत्तीसगढ़ के कई जिले में बढ़ते कोरोना के मद्दनेजर नाइट कर्पफ्यू लगाया गया है।

देंखे वीडियो…

 

कोरोना का कोहराम.. मंगलवार को मिले 71 कोरोना संक्रमित…

0

कोरबा। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले भर से 71 संक्रमित दर्ज हुए हैं, जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतिनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक से सुभाष नगर, बालकोनगर, जीईटी हॉस्टल बालको, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रेलवे कालोनी कोरबा, साडा कालोनी, अंबेडकर चौक बालको, कलेक्टोरेट कालोनी, आरएसएस नगर, ओम फ्लैट, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, ग्राम जिल्गा श्यांग, साडा कालोनी बालको, दैहानपारा, पाड़ीमार भदरापारा, पावर इम्पिरिया राईस डीडीएम रोड, वार्ड-8 आजाद नगर बालको, टीपी नगर, एमपी नगर, संजय नगर बालको, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी, खरमोरा, पाली ब्लॉक से हरदीबाजार तिवरता बस्ती, रतिजा प्लांट से संक्रमितों को दर्ज किया गया है।