रायपुर। लोक सेवा अयोग की परीक्षा से चयनित 44 सहायक अभियंताओं की पोस्टिंग ऑर्डर शनिवार को जल संसाधन विभाग ने जारी कर दिए हैं। चयनितों में महिला वर्ग से 12 अभ्यर्थी हैं। सभी चयनित सहायक अभियंताओं को पोस्टिंग आर्डर आने के 30 दिन के भीतर तय पदस्थापना वाली जगह में जॉइनिंग करें, अन्यथा उनकी पोस्टिंग स्वमेव निरस्त मानी जाएगी। चयनितों को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा गया हैं।
रायपुर/खैरागढ़। खैरागढ़ के दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की संपत्ति को लेकर राजघराने में चल रहे विवाद को लेकर प्रशासन ने खैरागढ़ स्थित कमल विलास पैलेस को भी शनिवार को सील कर दिया।
शनिवार को खैरागढ़ एसडीएम लवकेश ध्रुव ने आदेश जारी कर खैरागढ़ स्थित कमल विलास पैलेस को भी सील करने का आदेश जारी कर दिया। इस के बाद खैरागढ़ तहसीलदार प्रीतम साहू दलबल सहित कमल विलास पैलेस पहुंचे। इस दौरान पुलिस बल और नगर पालिका का अमला भी मौजूद रहा।
इसके बाद शाम को कार्यवाही शुरू हुई और कमल विलास पैलेस के दरवाजों पर ताला जड़ दिया गया। राजघराने में बढ़ते संपत्ति विवाद को ध्यान रखते में प्रशासन ने कमल विलास पैलेस भी ताला लगाने का फैसला लिया। अब उदयपुर स्थित पैलेस के तरह ही खैरागढ़ के कमल विलास पैलेस में भी ताला लटक रहा है।
अपने-अपने सामान निकाले बाहर
प्रशासन ने कमल विलास में पैलेस में ताला लगाने का निर्णय लिया तो पैलेस में रह रहे लोगों को अपना सामान निकालने के लिए निर्देश दिए गए। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने सामान निकाल कर वहाँ से रवाना हो गए। राजा आर्यव्रत सिंह भी पैलेस खाली कर चुके हैं। वहीं उनके अलावा जितने भी लोग निवासरत थे, वे सभी लोग अब कोर्ट के आदेश से पहले पैलेस में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि स्व सिंह की मौत के बाद संपत्ति के विवाद पर बच्चों और दूसरी पत्नी के बीच लगातार विवाद बढ़ रहा है, गुरुवार को स्व सिंह के उदयपुर निवास में भी बड़ा हंगामा मचा था। यहाँ ग्रामीणों ने पथराव और तोड़फोड़ भी किया था। आखिरकार देर रात को प्रशासन ने उदयपुर निवास को सील कर दिया था।
मुंबई/नई दिल्ली। देश के सभी राज्यों में ओमिक्रान के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरुआती चरण में है। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने आशंका जताई है कि जनवरी के तीसरी सप्ताह तक राज्य में कोरोना वायरस के 80 लाख मामले आ सकते हैं और 80 हजार लोगों की मौत हो सकती है।
रिपोर्ट के मुातबिक, राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी जिला कलेक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि तीसरी लहर में कोविड-19 संक्रमणों की संख्या बहुत बड़ी होने वाली है। डॉ व्यास के पत्र में कहा गया है अगर तीसरी लहर में 80 लाख कोविड मामले होते हैं, तो इसमें 1 फीसदी मौत का अनुमान मान लिया जाए तो 80 हजार मौतें देखने को मिल सकती है।
डॉ. व्यास ने अधिकारियों से अपील की कि वो ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्का और कम घातक मानकर न चले। यह उन लोगों के लिए उतना ही घातक है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और उन्हें कॉमरेडिटीज है। इसलिए टीकाकरण में तेजी लाएं और लोगों के जीवन को बचाएं। व्यास की ओर से पत्र को राज्य के सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और जिला परिषदों के सीईओ को भेजा गया है।
रायपुर। प्रदेश में 20 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव और उप चुनाव के तहत मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने कहा कि स्वतंत्र ,निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 28 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो निर्वाचन कार्य पर बारीकी से नज़र रखेंगे।
3 जनवरी को नामांकन,6 तक नाम वापसी
आज निर्वाचन भवन में सभी प्रेक्षकों की ब्रीफिंग सम्पन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रेक्षक 3 जनवरी को अपने अपने कार्यक्षेत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दें। उन्होंने कहा कि सभी प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं। इसलिए प्रेक्षक के रूप में अपने कार्यों के बारे में सभी प्रेक्षक केवल राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त करेंगे। अपने.अपने कार्यक्षेत्र में को अपने दायित्वों और 3 जनवरी को ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है। इसके बाद 4 जनवरी से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी और 6 जनवरी नाम वापसी का आखरी दिन है।
अलर्ट मोड पर रहकर करें कार्य
ब्रीफिंग में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव बहुत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसलिए हम सबको हमेशा अलर्ट मोड़ पर रहना ज़रूरी है। कहा कि आयोग के प्रतिनिधि के रूप में शान्तिपूर्वक और भय, दबाव एवं प्रलोभन से मुक्त वातावरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराना आप सबकी ज़िम्मेदारी है।
ब्रीफिंग में उप सचिव डॉ संतोष कुमार देवांगन ने प्रेक्षकों के दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रेक्षक यह भी देखेंगे कि जिलों में मतदान में गड़बड़ी, हिंसा या उपद्रव को कारगर ढंग से रोकने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं या नहीं। यह भी देखें कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लगने वाले प्रपत्रों एवं निर्वाचन सामग्री की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। मतपेटियों, मतपत्रों, अमिट स्याही एवं मतदाता सूचियों आदि के बारे में संतुष्ट हो लें।
ओनो के माध्यम से नामांकन दाखिल
उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत चुनाव की तरह इस बार भी जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन दाखिल किए जा रहे हैं। केवल पंच पद के लिए इसमें छूट दी गई है।
ब्रीफिंग में आयोग के अवर सचिव आलोक श्रीवास्तव, प्रणय वर्मा,संयुक्त संचालक वित्त जेरोमी एक्का सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
कोरबा ।कोरबा शहर के मिशन रोड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णा लाल जायसवाल के नाम से जाना जाएगा। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शासन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा टीडब्ल्यूडी का नामकरण स्व. कृष्णा लाल जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा टीडब्ल्यूडी के नाम से किया गया है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्कूल का नाम स्व. कृष्णा लाल जायसवाल के नाम पर करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्कूल के नाम परिवर्तन पर सहमति जताते हुए स्कूल का नामकरण स्व. कृष्णा लाल जायसवाल के नाम पर कर दिया है। स्व. कृष्णा लाल जायसवाल पूर्व में शिक्षक और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पद पर रहकर कोरबा जिले में जनसेवा के लिए समर्पित थे।
कोरबा। उरगा थाना के अंतर्गत एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को शिक्षक ने प्रेम जाल में फंसाकर अस्मत लुटता रहा। आरोपी शिक्षक लगातार शादी का झांसा देता रहा। आखिरकार पीड़िता की शिकायत पर इश्कबाज शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि कैप्टन कूल भोजराम पटेल ने महिला सम्बन्धी अपराध पर लोगों को जागरूक करने एवं महिला अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इसके परिपालन में आज उरगा पुलिस ने अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इश्कबाज शिक्षक को गिरफतार किया है। उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक के मुताबिक दिनांक 31.12.2021 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह स्कूल में वर्ष 2018 में 11 वी कक्षा मे पड़ाई कर रही थी तभी उसके शिक्षक शुभों कँवर पिता रतिराम निवासी भेलवातार थाना करतला ने दिनांक 05.08.2018 को प्रेमजाल में फंसाकर मैं अपने मोटर सायकल में बिठाकर पिडिता को स्कूल के गाँव के जंगल में ले जाकर शारीरिक शोषण किया और लगातार शादी का झाँसा देकर अपने गाँव में एवं नोनबिर्रा अन्य जगह पर लगातार शारीरिक शोषण करते रहे शादी करने की बात पर लगातार घुमाते रहे जिस पर प्रार्थिया के द्वारा लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 649/2021 धारा 376,506,भा द वी , 06 पोस्को ऐक्ट क़ायम कर आरोपी को पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये जाने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक , सउनि रामदुलार साहू अनिल खांडे प्र.आ.अवधेश यादव आ. गोवर्धन टाइगर , राजकुमार साहू का सराहनीय भूमिका रही।
कोरबा ।नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में भण्डारित चांवल में से खराब गुणवत्ता के चांवल रिप्लेस किए जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने खराब गुणवत्ता के चांवल के बदले अच्छी गुणवत्ता के चांवल संबंधित मिलर से बदलवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरबा एवं छुरी के गोदामों में छह हजार 255 क्विंटल अमानक चांवल के बदले अच्छी गुणवत्ता के चांवल भण्डारित किए जाएंगे।
जिला प्रशासन द्वारा नान गोदाम में भण्डारित चांवल के गुणवत्ता परीक्षण के लिए जांच समिति गठित किया गया है। जांच समिति द्वारा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के कोरबा एवं छुरी के गोदामों में उपलब्ध 59 स्टेकों से चांवल का सैम्पल परीक्षण के लिए लिया गया था। जांच में 54 स्टेक मानक श्रेणी के अंतर्गत पाया गया। पांच स्टेकों में 16 हजार 001 बोरी में उपलब्ध छह हजार 255 क्विंटल चांवल में ब्रोकन एवं डिस्कलर की मात्रा निर्धारित मापदण्ड से अधिक पाया गया। परीक्षण के दौरान रिजेक्शन लिमिट वाले पांच स्टेकों के चांवल को संबंधित मिलर से रिप्लेस करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कन्नौज। IT Raid Kannauj: कन्नौज के इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी में करोड़ो रुपये के नोट निकले हैं. इस छापेमारी में मोहम्मद याकूब के मंडई आवास में रुपये की काउंटिंग खत्म हो गई है. उनके आवास से बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन लेकर निकले.
4 से 5 करोड़ रुपये हुए बरामद
बैंक कर्मियों की मानें तो, कारोबारी के ठिकानों से करीब 4 से 5 करोड़ की नकदी बरामद हुई है. इसके अलावा काफी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया है. इनकम टैक्स की टीम अभी भी आगे की जांच कर रही है.
बैंक डॉक्युमेंट्स की फोटो स्टेट भी की जब्त
बता दें, कन्नौज में मोहम्मद मलिक परफ्यूमर्स के घर और फैक्टरी के लिए एक मॉनिटर और की बोर्ड भी मंगाया गया. इसके अलावा बैंक खातों और घर पर मिले दस्तावेजों के लिए फोटो स्टेट मशीन भी मंगाई गई.
कई शहरों में है इत्र का कारोबार
गौरतलब है कि याकूब मलिक के छोटे भाई हैं मोहम्मद मलिक हैं. इत्र का मुख्य कारोबार मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं. बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है और छोटा बेटा फैजान कन्नौज में इत्र के कारोबार की देखभाल करता है. फैजान के ससुराली भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं. 1886 में मोहम्मद अयूब और मोहम्मद याकूब ने अपने नाम से फर्म बनाई थी. मुख्य रूप से इन लोगों ने फारस देश के कारोबारियों के साथ शमामा बनाने का व्यापार शुरू किया था.
कोरबा। एसईसीएल खदान में नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर भुविस्थापितो ने नए साल को अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया है। सीजीएम कार्यालय के सामने कपड़ा उतार कर रोजगार की मांग कर रहे है।
बता दें कि एसईसीएल के भुविस्थापितो की मांग को लगातर अनदेखी कर रहे प्रबंधन अब बैकफुट पर आ गई है। रोजगार की मांग कर रहे भुविस्थापित अब आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे है। यही वजह की साल के शुरुवात में ही एसईसीएल कुसमुंडा के मुख्य द्वार पर भूविस्थापितो ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे है। भुविस्थापितो की बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भू विस्थापित रोजगार की मांग कर रहे हैं।
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में खनन के दौरान पहाड़ दरकने से 10 से ज्यादा लोगों के दबने की खबर है। तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कई मशीनें भी पहाड़ के नीचे दबी हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मीडिया के घटनास्थल पर जाने पर पाबंदी लगा दी है। मरने वाले छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मजदूर हैं। पत्थरों के नीचे कुल कितने लोग दबे हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बचाव का काम चल रहा है।
भिवानी के तोशाम क्षेत्र में खानक और डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन कार्य होता है। प्रदूषण के कारण 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लग गई थी। NGT ने गुरुवार को खनन कार्य दोबारा शुरू करने की अनुमति दी। इसके बाद शुक्रवार से खनन कार्य शुरू हुआ था। दो महीने तक खनन बंद रहने के कारण इलाके में भवन निर्माण सामग्री की कमी हो गई थी। ऐसा अनुमान है कि इस किल्लत को दूर करने के लिए यहां कोई बड़ा ब्लास्ट किया गया होगा।
The Duniyadari:रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार यानी आज नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद...