Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 2234

बंगाल में मिनी लॉकडाउन, सभी स्कूल-कॉलेज, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर बंद

कोलकाता। (West Bengal Lockdown)। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के साथ-साथ कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियों का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने भी राज्य में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का ऐलान (Lockdown Like Restrictions In Bengal) किया।

बंगाल सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। इसके साथ-साथ सभी सरकारी और निजी ऑफिस 50% क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश दिये गए हैं और सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

35 की उम्र में बन गया करोड़पति, अब कह रहा …

नई दिल्ली। हर आदमी अमीर बनने के सपने देखता है। लोग सोचते हैं कि अमीर बनने के बाद वह अपनी जिंदगी आराम से काटेंगे और जहां मर्जी होगी पैसा खर्च कर सकेंगे। लेकिन, दुनिया में एक अमीर शख्स ऐसा भी है, जिसके लिए अमीर होना बोरिंग है। वह करोड़पति होने के बावजूद अपने नौकरी वाले दिन याद करता है।

यह करोड़पति इन्सान ब्रिटेन का नागरिक है। Reddit पर उसने पहचान को उजागर किए बिना अमीर बनने का अपना अनुभव शेयर किया है। व्यक्ति बिटकॉइन की मदद से अमीर बन गया और अब उसका कहना है कि अमीर बनना बोरिंग है। जिंदगी में कुछ कमी सी लगती है।

0.CryptoCurrency से कमाए 2.6 करोड़ पाउंड

इस व्यक्ति को बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में 2014 में पता चला। इसके बाद उसने इसमें पैसा लगाना शुरू किया। डेढ़ साल के अंदर व्यक्ति ने पूरी सेविंग्स बिटकॉइन में लगा दी और साल 2017 में उसे 20 लाख पाउंड का फायदा हुआ। इसके बाद 2019 में उसने क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) से 2.6 करोड़ पाउंड से भी ज्यादा कमा लिए और घूमने व दोस्तों से मिलने के लिए काम से ब्रेक ले लिया। इस तरह वह 35 की उम्र में ही करोड़पति बन गया।

0.पहले क्या करता था काम

रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति पहले कंटेंट क्रिएटर के रूप लगभग 10 साल तक काम कर चुका है। नौकरी छोड़ने से पहले उसे 25 लाख रुपए महीने की सैलरी मिलती थी। वह सैलरी का अधिकतर हिस्सा सेविंग्स में लगाता था। अमीर बनने के बाद उसने नौकरी छोड़ी दी। लेकिन, जब वह नौकरी कर रहा था तो उसका करियर उसे बड़े बड़े होटलों में लग्जरी डिनर और दुनिया घूमने की क्षमता की पेशकश करता था।

0.जिंदगी के उत्साह को नहीं कर सकता रीक्रिएट

इतना पैसा कमाने के बावजूद उस शख्स को लगता है कि वह केवल पैसे से अपनी जिंदगी के उत्साह को रीक्रिएट नहीं कर सकता। इसके अलावा व्यक्ति का मानना है कि उसे लगता है कि इतनी वेल्थ उसने धोखे से हासिल की है। क्रिप्टोकरंसी पर खेला गया उसका दांव लकी निकला और वह इतनी दौलत का मालिक बन गया लेकिन, वह इसके काबिल नहीं है।

सीजी ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी और रितु सेन सेंट्रल में ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल, देखें सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के दो IAS सेंट्रल में ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल हो गए हैं। बता दें इम्पैनल होने वाले 2003 बैच के 9 IAS अफसरों में छत्तीसगढ़ कैडर के दो IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी और रितु सेन शामिल हैं। रितु सेन अभी सेंट्रल में हैं, जबकि सिद्धार्थ कोमल परदेशी जनसंपर्क सचिव हैं।

वहीं इम्पैनलमेंट में सबसे ज्यादा 3 IAS महाराष्ट्र से, 2-2 छत्तीसगढ़ और बिहार कैडर के हैं। वहीं मध्यप्रदेश के एक अफसर शामिल हैं।

नए साल में महंगाई का करंट! ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा, जूते-चप्पलों पर 12% GST

न्यूज डेस्क। खाने-पीने का सामान ऑनलाइन मंगाना नए साल की शुरुआत यानी आज से महंगा होने जा रहा है। खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों को अब ग्राहकों से पांच प्रतिशत कर जुटाना होगा और उसे सरकार के पास जमा करना होगा। ऐसे फूड वेंडर जो अभी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर हैं, यदि वे ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये आपूर्ति करते हैं तो उन्हें जीएसटी देना होगा।

अभी जीएसटी के तहत पंजीकृत रेस्तरां ग्राहकों से कर वसूलते हैं और सरकार के पास जमा कराते हैं। इसके अलावा शनिवार से ही ऐप आधारित कैब सेवा कंपनियों मसलन उबर और ओला को भी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बुकिंग पर पांच प्रतिशत जीएसटी का संग्रह करना होगा। वहीं आज ही से सभी जूते-चप्पलों (फुटवियर) पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। यानी सभी दाम के फुटवियर पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी। नए साल की शुरुआत से जीएसटी में ये बदलाव लागू हो रहे हैं।
इसके अलावा कर अपवंचना रोकने के लिए जीएसटी कानून में संशोधन किया गया है। इसके तहत इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) अब सिर्फ एक बार मिलेगा। करदाता के जीएसटीआर 2बी (खरीद रिटर्न) में ‘क्रेडिट’ दर्ज होने के बाद इसे दिया जाएगा। जीएसटी नियमों के तहत पहले पांच प्रतिशत का ‘अस्थायी’ क्रेडिट दिया जाता था। एक जनवरी, 2022 से इसकी अनुमति नहीं होगी।

ईवाई इंडिया के कर भागीदार विपिन सपरा ने कहा, ‘‘इस बदलाव का करदाताओं की कार्यशील पूंजी पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा, जो अभी तक 105 प्रतिशत के ‘क्रेडिट’ का लाभ ले रहे थे। इस बदलाव से अब उद्योग के लिए भी यह जरूरी हो जाएगा कि वे सही और अनुपालन वाले वेंडरों से खरीद करें। नए साल से कर अपवंचना रोकने के उपायों के तहत जीएसटी रिफंड के लिए आधार सत्यापन को भी अनिवार्य किया गया है। इसमें ऐसी इकाइयां जिन्होंने कर का भुगतान नहीं किया है और पिछले महीने के लिए जीएसटीआर-3बी जमा कराया है, उन्हें जीएसटीआर-1 दाखिल करने की सुविधा नहीं होगी।
अभी तक जीएसटी कानून के तहत यदि कंपनियां या इकाइयां पिछले दो माह का जीएसटीआर-3बी जमा कराने में विफल रहती हैं, तो उन्हें बाहरी आपूर्ति के लिए रिटर्न या जीएसटीआर-1 दाखिल करने की अनुमति नहीं होती थी। इसके अलावा जीएसटी कानून में संशोधन कर जीएसटी अधिकारियों के अधिकार बढ़ाए गए हैं। जीएसटी अधिकारी बिना किसी कारण बताओ नोटिस के जीएसटीआर-3बी के जरिये कम बिक्री दिखाकर कर का भुगतान करने वाली इकाइयों के परिसर में जाकर बकाया कर की वसूली कर सकते हैं।
सपरा ने कहा कि इस कदम से जाली बिलों पर रोक लगेगी। अभी तक विक्रेता खरीदार को ऊंचे आईटीसी का लाभ देने के लिए ऊंची बिक्री दिखाते थे और कम जीएसटी देनदारी को जीएसटीआर-3बी में बिक्री को कम कर दिखाते थे।

 

सर्वमंगला लायंस ने साइनी सुपरस्टार को हराया ….तो महालक्ष्मी टाईगर्स ने….

कोरबा।जिले में लगातार दो दिनों तक हुए भारी वर्षा के पश्चात कोरबा प्रीमियर लीग में शनिवार का पहला मुकाबला सर्वमंगला लायन्स व साईनी सुपर स्टार के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर साईनी सुपर स्टार की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया व सर्वमंगला लायन्स की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। वे 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सर्वमंगला लायंस की टीम 144 रन बना सकी। सर्वमंगला लायंस की ओर से सर्वाधिक 49 रन आयुष शर्मा ने बनाये।

 


145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईनी सुपरस्टार की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही ,उनके लगातार विकेट गिरते चले गए इस बीच सर्वमंगला के गेंदबाज सुशांत शुक्ला व सर्वमंगला के कप्तान सत्यनारायण ने बेहतरीन गेंदबाजी की, यही वजह रही कि साईनी सुपरस्टार की पूरी टीम 20 ओवर पर 9 विकेट के नुकसान पर 144 महज बना सकी।
इस तरह से 37 रनो के अंतर से सर्वमंगला लायंस की टीम ने मैच जीतने में सफलता हासिल की। जहाँ गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुशांत शुक्ला को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
कोरबा प्रीमियर लीग में शनिवार को खेला गया दूसरा मुकाबला महालक्ष्मी टाइगर व रॉयल स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया।
जहां टॉस जीतकर पहले महालक्ष्मी टाईगर्स की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
लेकिन परिस्थितियों के विपरीत महालक्ष्मी के खिलाड़ियों की पारी लडखडाती नज़र आईं।कुछ बल्लेबाजो को छोड़कर अधिकतम बल्लेबाज नाकामयाब ही रहे। महालक्ष्मी की ओर से सर्वाधिक 40 रन ज्योतिष ने बनाएं।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज माधव अग्रवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाये व अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
और रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने यह मुकाबला 19वे ओवर में जीतने में सफल रही।
वही आज के मैच में बतौर मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व डॉ राजीव सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच सर्वमंगला लायंस के सुशांत शुक्ला व साईनी सुपरस्टार के खिलाडी माधव अग्रवाल को नगद राशि व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
जिसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से इमरान खान द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस दौरान आयोजन समिति के सह संयोजक अनिल द्विवेदी मोहन सिंह संजू राठौर सुमित अग्रवाल मधुर अग्रवाल अजय राय उपस्थित ।

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत

The duniyadari.com अम्बिकापुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। मंत्री सिंहदेव को सर्दी खांसी की शिकायत होने पर कोरोना जांच भी कराई गई है।

जिसकी रिपोर्ट आज देर शाम तक आ जाएगी। चिकित्सकों की निगरानी में मंत्री सिंहदेव का उपचार चल रहा है। कोरोना की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अपने निजी निवास तपस्या में होम आइसोलेट हो गए हैं।

काम की खबर….सभी लोग घर में मंगाकर रख लें

रायपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बज रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने पांच नई दवाइयां ही कोरोना के मरीजों को देने के लिए गाइडलाइन तय की है। रायपुर की सीएमएचओ डा. मीरा बघेल ने बताया कि अब पैरासीटामाल, विटामिन सी, विटामिन बी कांप्लेक्स, सेट्रीजिन और पेंटासिड ओमिक्रोन कोरोना के मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। बता दें कि इसके पहले कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाइयां जैसे आइवर मेक्टिन, रेमडेशिविर इंजेक्शन, एंटीवाटिक दवाइयों का इस्तेमाल अब नहीं होगा।

सीजी ब्रेकिंग:मेयर-अध्यक्ष बनाने जुटी भाजपा, हर निकाय में दो को जिम्मा, 3 से 6 जनवरी के बीच होंगे चुनाव

रायपुर। प्रदेश के चार नगर निगम में मेयर व सभापति के अलावा दो नगर पालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए भाजपा ने नेताओं को जिम्मेदारियां बांटी हैं। जहां करीबी मुकाबला है, वहां निर्दलीय पार्षदों से बात कर भाजपा मेयर या सभापति बनाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष का भी चयन किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने सभी निगमों में दो-दो प्रभारी बनाए हैं। इसके मुताबिक भिलाई की जिम्मेदारी सांसद संतोष पांडेय व भूपेंद्र सवन्नी को दी गई है। रिसाली की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और किरण देव को दी गई है। भिलाई चरौदा के लिए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा और बीरगांव के लिए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर व सांसद सुनील सोनी को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह जामुल नगर पालिका के लिए लाभचंद बाफना और नीलू शर्मा व खैरागढ़ के लिए संजय श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा एक-दो पालिकाओं को छोड़ दें तो बाकी जगह बहुमत से काफी पीछे है। हालांकि बैकुंठपुर और चरचा कॉलरी पालिका में बहुमत से पीछे होने के बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में कामयाबी के बाद अब उन्हें कुछ और स्थानाें पर सफलता की उम्मीद है।

0.3 से 6 जनवरी के बीच होंगे चुनाव

बीरगांव समेत दुर्ग जिले के तीन नगर निगम भिलाई, रिसाली और भिलाई चरौदा में 3 से 6 जनवरी के बीच महापौर और सभापति चुन लिए जाएंगे। भिलाई चरौदा में तीन जनवरी, बीरगांव में चार, रिसाली में 5 और चरौदा में 6 को जरूरत के मुताबिक मतदान होगा। नगर पालिका जामुल के लिए 7 जनवरी को अध्यक्ष चुना जाएगा। भिलाई निगम में कांग्रेस के 37 व भाजपा के 24 के अलावा 9 निर्दलीय जीते हैं। भिलाई चरौदा में कांग्रेस के 19, भाजपा के 15 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं। रिसाली में कांग्रेस 21, भाजपा 12 और 7 निर्दलीय जीते हैं। बीरगांव में कांग्रेस 19, भाजपा के 10, 6 निर्दलीय और जोगी कांग्रेस के 5 पार्षद जीते हैं।

दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल में बेकाबू कोरोना से तीसरी लहर का खतरा, 24 घंटे नए केस 27 हजार पार, ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 तक पहुंची

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर दिन लगातार केसेज में इजाफा हो रहा है। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए।

इससे पहले शनिवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। इसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले सामने आए। इसके साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां पर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां इनकी संख्या 460 है।

हर दिन तेजी से बढ़ी रफ्तार

हर दिन के हिसाब से देखें से कोरोना के मामलों में करीब 35 से 36 फीसदी का इजाफा हो रहा है। शनिवार को 24 घंटे के अंदर देशभर में कुल 22 हजार 775 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। वहीं इस दिन 406 मरीजों की मौत हुई और 8949 मरीज ठीक होकर घर लौटे। कुछ ऐसा ही हाल महाराष्ट्र का रहा। यहां पर शनिवार को कोरोना के 6347 मामले सामने आए और एक मौत हुई। फिलहाल मुंबई की हालत यह है कि यहां पर 10 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इसके अलावा यहांपर 157 बिल्डिंगों को सील भी किया जा चुका है।

फिलहाल मुंबई में कुल 22,334 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की नौबत नहीं आ रही है।

ब्रेकिंग: रायपुर के कॉलेजों में स्टूडेंट्स को भी लगेगा टीका, 3 जनवरी को चार कॉलेजों में लगेगा शिविर

रायपुर। रायपुर के स्कूलों-कॉलेजों में भी 15 से 18 साल तक के स्टूडेंट्स को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रोस्टर वाइज शिविर लगाएगा। रायपुर जिले में पहले सप्ताह के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। टीकाकरण के पहले दिन यानी 3 जनवरी को रायपुर के चार कॉलेजों में वहां के स्टूडेंट्स के लिए टीकाकरण शिविर लगेगा।

इन कॉलेजों में लगेगा शिविर

टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया- 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज और शासकीय ITI माना कैंप में वैक्सीन लगाया जाएगा।

इसी तरह 5 और 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल
विश्वविद्यालय, शासकीय नागार्जुन PG विज्ञान महाविद्यालय, तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीकाकरण शिविर लगेगा।

सप्ताह के आखिर में 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय ITI अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय ITI कोहका तिल्दा और शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाने हैं।

प्राचार्यों को आवश्यक व्यवस्था के निर्देश

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को 15 से 18 साल तक के विद्यार्थियों को टीका देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसमें इस आयु वर्ग के विद्यार्थियों की सूची भी उपलब्ध कराने की भी बात है। कॉलेज को ऐसे विद्यार्थियों को शिविर की सूचना भी देनी है।

मोबाइल और पहचान पत्र जरूरी

टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया, टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित संस्थानों में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस चरण में टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों की आयु एक जनवरी 2022 की स्थिति में 15 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीयन के लिए उनके पास मोबाइल एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य है।

खुद भी करा सकेंगे पंजीयन, ऑनसाइट भी सुविधा

अधिकारियों ने बताया, शिविर वाले संस्थानों में विद्यार्थियों को कोविन पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। यह पंजीयन वे खुद कर सकते हैं। नहीं किया है तो वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका पंजीयन करेगी। टीकाकरण के समय कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।