Wednesday, July 2, 2025
Home Blog Page 2254

Breaking: अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कोरबा जिला अधिवक्ता संघ करेगा राजस्व कोर्ट का बहिष्कार, कल कामबंद

कोरबा। रायगढ़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ कथित मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी पर अधिवक्ता संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कोरबा जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा पुलिस के एकतरफा कार्यवाही पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

 

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चंद्रदीप शर्मा ने कहा कि पूरे विवाद के लिए तहसीलदार और उनका बाबू जिम्मेदार है। पुलिस ने एकतरफा कार्यवाहीं की है। पुलिस कार्यवाही के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 15 जनवरी मंगलवार को एक दिवसीय कामबंद का राजस्व न्यायालयों को बहिष्कार किया जाएगा।

नायब तहसीलदार से मारपीट: अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कोरबा जिला अधिवक्ता संघ करेगा राजस्व कोर्ट का बहिष्कार, कल कामबंद

कोरबा। रायगढ़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ कथित मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी पर अधिवक्ता संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कोरबा जिला अधिवक्ता संघ ने  पुलिस के एकतरफा कार्यवाही पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चंद्रदीप शर्मा ने कहा कि पूरे विवाद के लिए तहसीलदार और उनका बाबू जिम्मेदार है। पुलिस ने एकतरफा कार्यवाहीं की है। पुलिस कार्यवाही के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 15 जनवरी मंगलवार को एक दिवसीय कामबंद का राजस्व न्यायालयों को बहिष्कार किया जाएगा।

निलंबित एडीजी जीपी सिंह की रिमांड 14 दिन और बढ़ी, फिलहाल रहना होगा जेल में

रायपुर। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले गिरफ्तार निलंबित एडीजी Suspended ADG जीपी सिंह IPS GP Singh की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी गई है।

सोमवार को जीपी सिंह की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें, EOW की टीम ने जीपी सिंह को 11 जनवरी को नोएडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद 18 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। 28 फरवरी को पुनः उनकी पेशी होगी।

शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1747 निफ्टी 531 अंक गिरा, निवेशकों के डूबे 8.29 लाख करोड़

नई दिल्ली/मुंबई। biggest fall of the year रूस यूक्रेन विवाद से सहमे भारतीय शेयर बाजार Indian stock market में सोमवार को मार्केट कैप में 8.29 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। शुक्रवार को यह 263.47 लाख करोड़ रुपए था जो आज 255.11 लाख करोड़ रुपए रहा। साल 2022 की यह शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है।

1,747 अंक टूटा सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स Sensex 1,747 पॉइंट्स टूटकर 56,405 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी Nifty 531 अंक गिर कर 16,842 पर बंद हुआ। पेटीएम का शेयर 4.7% टूटकर 863 रुपए, नायका का शेयर 7.78% गिर कर 1,515 और जोमैटा का स्टॉक 6.82% गिर कर 82.70 रुपए पर बंद हुआ। इन तीनों नई उम्र की कंपनियों का यह सबसे निचला स्तर है।

स्माल और मिड कैप इंडेक्स में भारी गिरावट

स्माल और मिड कैप इंडेक्स 4-4% टूटे हैं। गिरावट का मुख्य कारण यूक्रेन और रूस के बीच तनाव है। इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतें 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई हैं। यह 93 डॉलर प्रति बैरल के पार हैं। बाजार में यह भी अनिश्चितता है कि LIC का IPO कैसा रहेगा। सरकार अब तक का सबसे बड़ा IPO लेकर आ रही है और फाइनेंशियल सेक्टर में यह सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी होगी।

1,432 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स

आज सेंसेक्स शुक्रवार से 1,432 अंक नीचे 56,720 पर खुला था। इसने 57,191 का ऊपरी स्तर और 56,295 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल TCS ही बढ़त में रहा, बाकी 29 शेयरों में गिरावट रही। बैंकिंग शेयर्स जमकर टूटे हैं। SBI 5.2%, HDFC 5.3% और ICICI बैंक का शेयर 4.50% टूटा है।

इनके अलावा टाटा स्टील का स्टॉक सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 5.49% गिरा जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और मारुति के शेयर्स 4-4% से ज्यादा गिरे हैं। लार्सन एँड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एयरटेल, विप्रो, ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NPTC, अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक के स्टॉक 3-3% से ज्यादा गिरे हैं।

मार्केट कैप घटकर 256 लाख करोड़

शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 255.61 लाख करोड़ रुपए रह गया, जो शुक्रवार को 263.47 लाख करोड़ रुपए था। एशियन पेंट्स का स्टॉक 2% जबकि टाइटन, रिलायंस, सनफार्मा और नेस्ले के भी शेयर नीचे रहे।

सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में उतरी जियो, SES संग देश भर में शुरू करेगी सर्विस…दूरदराज के क्षेत्रों में भी मिलेगा ब्रॉडबैंड

नई दिल्ली . मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स और दुनिया भर में उपग्रह-आधारित कनेक्टिविटी देने वाली कंपनी एसईएस ने सोमवार को जियो स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड नाम से एक संयुक्त उद्यम के गठन की घोषणा की। यह नया ज्वाइंट वेंचर देश भर में सैटेलाइट बेस्ड टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल कर किफायती ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करेगा। जियो प्लेटफॉर्म्स और SES के पास संयुक्त उद्यम में क्रमशः 51% और 49% इक्विटी हिस्सेदारी होगी। संयुक्त उद्यम मल्टी-ऑर्बिट स्पेस नेटवर्क का उपयोग करेगा। इस नेटवर्क में जियोस्टेशनरी (जीईओ) और मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। नेटवर्क के मल्टी-गीगाबिट लिंक से भारत समेत पड़ोसी देशों के उद्यम, मोबाइल और खुदरा ग्राहक भी जुड़े सकेंगे।

एसईएस 100 जीबीपीएस क्षमता उपलब्ध कराएगा। जिसको जियो अपने मजबूत सेल्स नेटवर्क से बेचेगा। निवेश योजना के हिस्से के रूप में, संयुक्त उद्यम देश के भीतर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में व्यापक गेटवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगा। इस डील के तहत जियो अगले कुछ वर्षों में लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के गेटवे और उपकरण खरीदेगा। संयुक्त उद्यम में जहां SES अपने मॉडर्न सैटेलाइट देगा वहीं जियो, गेटवे इंफ्रास्ट्रक्चर का संचालन व प्रबंधन करेगा।

कंपनी ने बयान में कहा है कि कोविड -19 ने हमें सिखाया है कि नई डिजिटल अर्थव्यवस्था में पूर्ण भागीदारी के लिए ब्रॉडबैंड तक पहुंच जरूरी है। यह संयुक्त उद्यम भारत को डिजिटल सेवाओं से जोड़गा। साथ ही व दूरस्थ स्वास्थ्य, सरकारी सेवाओं और दूरस्थ शिक्षा के अवसरों तक पहुंच प्रदान करेगा।

जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, “हम अपनी फाइबर-आधारित कनेक्टिविटी और एफटीटीएच बिजनेस के साथ 5 जी में निवेश जारी रखेंगे। दूसरी तरफ एसईएस के साथ यह नया संयुक्त उद्यम मल्टीगीगाबिट ब्रॉडबैंड के विकास को और तेज करेगा। उपग्रह संचार सेवाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त कवरेज और क्षमता के साथ, जियो दूरस्थ शहरों और गांवों, उद्यमों, सरकारी प्रतिष्ठानों और उपभोक्ताओं को नए डिजिटल इंडिया से जोड़ेगा। हम एसईएस की उपग्रह उद्योग में विशेषज्ञता के साथ जुड़ने पर उत्साहित हैं।“

एसईएस के सीईओ स्टीव कॉलर ने कहा, “जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ यह संयुक्त उद्यम इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एसईएस उच्च गुणवत्ता वाले कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सबसे व्यापक जमीनी नेटवर्क का पूरक हो सकता है, और लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। हम इस संयुक्त उद्यम के लिए तैयार हैं।”

प्रेस में जारी बयान में कंपनी ने कहा कि यह संयुक्त उद्यम माननीय प्रधान मंत्री की ‘गति शक्ति: मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ को आगे बढ़ाने का जरिया बनेगा। ताकि बुनियादी ढांचे को मजबूत करके एकीकृत और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। यह भारतीय नागरिकों के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का विस्तार करके, राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में कनेक्ट इंडिया के लक्ष्यों को तेजी से बढ़ाएगा।

KORBA : कन्नौजिया राठौर समाज ने किया अमृत महोत्सव का आयोजन आनंद मेला में लगा स्वादिष्ट ब्यंजन , मिला पुरुस्कार

कोरबा।कन्नौजिया राठौर समाज नव चेतना समिति द्वारा खरमोरा स्थित सामाजिक भवन में अमृत महोत्सव आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चे और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओ ने स्वादिस्ट ब्यंजन का स्टाल लगाकर अपने प्रतिभा को निखारा तो मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति एवं मेयर इन काउंसिल संतोष राठौड़ हुलाश राम राठौर बाबूलाल राठौर हुनेश्वर राठौर , चेतन राठौर उपस्थित रहे ।

बता दें कि कार्यक्रम का मंच संचालन हरीश कुमार राठौर व तुम्मेश्वर राठौर द्वारा किया। समाज के प्रबुद्ध महिलाओं ने विभिन्न स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाया गया श्रेष्ठ स्टॉल का प्रथम स्थान सविता राठौर एवं नीलम राठौर की टीम को तथा द्वितीय स्थान में कनक राठौर उत्तरा राठौर एवं सुनीता राठौर की टीम द्वारा लगाए गए स्टॉल को दिया गया , कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी प्रियांशी राठौर द्वितीय पुरस्कार कुमारी अष्मी राठौर एवं तृतीय पुरस्कार अनन्या राठौर को प्राप्त हुआ समिति द्वारा कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए कोराना वारियर नवलकिशोर साव ,हरीश कुमार राठौर ,योगेश राठौर ,पुरुषोतम राठौर ,राजकुमार ,तेजप्रकाश,गोविंद ,दिनेश ,तुलेश,परमानंद,डॉ पुष्पेंद्र डॉ गीतिका,डॉ दीपिका,प्रीति,ऊर्मिला,सविता ,पुष्पलता,अनिता,शशिकांता को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन मे समिति अध्यक्ष विजय कुमार सचिव कन्हैया राठौर धनश्याम राठौर परमानंद भुपेन्द्र लक्ष्मीकांत राजेश गोविंद संजीव शैलेष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन, सीएम बघेल होंगे अध्यक्ष

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं के लिए राजीव युवा मितान Rajiv Yuva Mitan क्लब योजना शुरू की है, जिसके तहत युवा मितान क्लब बनाये गये है। युवा मितान क्लब के माध्यम से पर्यावरण, खेल और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में युवा मितान क्लब गठित किये जा रहे हैं।

राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। शासी निकाय के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपाध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल को बनाया गया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज, सांसद छाया वर्मा, विधायक देवेन्द्र यादव, विनय भगत, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को सदस्य तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव को पदेन सदस्य सचिव बनाया गया है।

भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, पटवारी सस्पेंड

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के घरघोड़ा तहसील में ग्राम कमतरा हल्का पटवारी शिवानंद गिरि के द्वारा डिजिटल वेबसाइट में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर के फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार पटवारी शिवानंद के द्वारा किसी फाल्स सिंह नाम के फर्जी व्यक्ति के नाम पर सरकारी जमीन को वेबसाइट में भूमि मालिक दर्शाया गया और जमीन की घरघोड़ा उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के कुछ दिनों बाद उसे वेबसाइट में सरकारी जमीन के रूप में दर्ज कर दिया गया। जिसके कारण खरीददार लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो जाता है फर्जीवाड़े की शिकायत उपरांत हल्का पटवारी शिवानंद गिरि को निलंबित कर दिया गया है।

एसडीएम घरघोड़ा द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है। इस मामले स्थानीय तहसीलदार का कहना है कि निश्चित तौर पर फर्जीवाड़ा किया गया है। मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है, जिसमें आने वाले समय में संलिप्त कई लोगों पर एफआईआर दर्ज होने की संभावनाएं हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री के पहले पटवारी द्वारा उप पंजीयक को इसकी जानकारी दी गई थी। इस मामले को लेकर घरघोड़ा पुलिस भी जांच में जुटी है। वेबसाइट में छेड़छाड़ के मामले को स्पष्ट रूप से जानने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा रायपुर से वेबसाइट की संपूर्ण जानकारी मंगाई गई है।

जानकारी आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में उक्त फर्जीवाड़े मामले की दोषियों पर कार्यवाही होती है या कार्यवाही कागजों तक सीमित रह जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्व अभिलेख के संधारण करने के लिए भुइयां वेबसाइट पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें ग्राम हल्का की शासकीय भूमि व मालिकाना हक भूमि की संपूर्ण जानकारी दर्ज रहती है।

महिला IAS ने 71,000 रुपये की बेल्ट पहन शेयर की फोटो, लिखा- Be Grateful

न्यूज डेस्क। IAS अधिकारी सोनल गोयल (Sonal Goel) ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह 71 हजार रुपए की कीमती बेल्‍ट पहनी हुई नजर आ रही हैं. उनका ये पोस्‍ट वायरल हो गया है. IAS अधिकारी सोनल गोयल (Sonal Goel) ने जो बेल्‍ट पहनी है, वह मेड इन इटली है और ब्‍लैक लेदर की बनी हुई है. ये Gucci कंपनी की है, जो काफी महंगा ब्रांड माना जाता है.

Gucci की वेबसाइट पर मौजूद विवरण के मुताबिक, इस बेल्‍ड पर डबल जी लिखा हुआ है. बेल्ट पर काफी स्‍टोंस भी लगे हुए हैं. साथ ही इस बेल्‍ट पर गोल्‍ड की पॉलिश है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर दोनों जगह इस बेल्‍ट के साथ अपन फोटो पोस्‍ट किया है. Gucci की अमेरिकी वेबसाइट पर इसकी कीमत 74,039 रुपये है, लेकिन भारत में इसे Gucci के Phone Order 0225-032-3242 से 71 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.


कौन हैं सोनल गोयल
वैसे सोनल गोयल 2008 बैच की आईएस अधिकारी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके ट्विटर पर साढ़े तीन लाख के करीब फॉलोअर हैं. वहीं उनके इंस्‍टाग्राम पर भी 7 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. https://www.sonalgoelias.in के मुताबिक, वह वर्तमान में स्‍पेशल रेजिडेंट कमिश्‍नर के पद पर त्रिपुरा भवन में तैनात हैं.

 

उनकी सिविल सर्विसेज एग्‍जाम में ऑल इंडिया रैंक 13 थी. जिसके बाद उन्‍होंने त्रिपुरा कैडर ज्‍वाइन किया था. जुलाई 2016 में उन्‍होंने हरियाणा कैडर ज्‍वाइन किया. वह गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) की CEO भी रह चुकी हैं. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) में एडिशनल CEO के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

टॉप 25 वुमेन में रहीं शामिल
सोनल गोयल सितंबर 2016 में नीति आयोग, यूनाइटेड नेशंस और MyGov द्वारा चयनित ‘टॉप 25 वुमेन ट्रांसफॉरर्मिंग इंडिया’ की लिस्‍ट में भी अपना नाम शुमार कर चुकी हैं. वह मूलत: पानीपत की रहने वाली हैं. उन्‍होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्‍ली से की थी. वहीं लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्‍होंने बीकॉम किया था. इसके अलावा वह कंपनी सेक्रेटी भी ICSI से कर चुकी हैं. उन्‍होंने एलएलबी भी की है

शादीशुदा आदमी को Kiss करते द‍िखाई दी यह मह‍िला सांसद, शुरू हुए अफेयर के चर्चे

लंदन: खुद को बायसेक्शुअल (Bisexual) घोषित करने वाली ब्रिटेन की सांसद (UK MP) डेहेना डेविसन (Dehenna Davison) अक्सर क‍िसी न क‍िसी कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण है एक शादीशुदा आदमी (Married Man) के साथ क‍िस करना (Kissing).

लड़कियों को भी कर चुकी हैं डेट
पहले भी कई पुरुषों के साथ इस सांसद (Member Of Parliament) का नाम जुड़ चुका है. बता दें की डेहेना डेविसन (Dehenna Davison) कहती हैं कि वह लड़कियों के साथ भी डेटिंग (Dating) कर चुकी हैं. मुखर (Outspoken) और बोल्ड (Bold) व्यक्तित्व वाली 28 साल की सांसद डेहेना जब 24 साल की थीं तब उन्होंने अपने से 35 साल बड़े व्यक्ति जॉन फरेहम (John Fareham) से शादी (Married) की थी.
चुनाव जीतने के बाद दिया था तलाक
2019 का चुनाव (Election) जीतने के बाद डेहेना ने तलाक (Divorce) लेकर खुद को जॉन फरेहम (John Fareham) से अलग कर लिया था. पिछले साल उन्होंने खुद की बायसेक्शुअलिटी (Bisexuality) का खुलासा किया था जिसके बाद उनका नाम सुर्खियों में रहा था.

टोनी काय के साथ है रिलेशनशिप
डेली स्टार की रिपोर्ट में इस बात का दावा (Claim) किया गया है कि ये सांसद (MP) अब एक दूसरे व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में हैं. बता दें कि डेहेना बिशप ऑकलैंड (Bishop Auckland) से सांसद (MP) हैं. फिलहाल डेहेना और 49 साल के टोनी काय (Tony Kay) रिलेशनशिप में हैं. टोनी काय ब्रिटिश सरकार (British Government) के विदेश विभाग (Foreign Department) में काम करते हैं.

ये भी पढें: पत्नी को भुट्टे की तरह भूनकर खा गया, 5 साल बाद बाद यूं हुआ सनसनीखेज खुलासा

मामले ने क्यों पकड़ा तूल ?
यहां मामले में कॉन्फ्लिक्ट (Conflict) तब आता है जब ये पता चलता है कि टोनी काय (Tony Kay) पहले से शादीशुदा (Married) हैं. हाल ही में डेहेना एक स्टेशन (Train Station) पर शादीशुदा टोनी को किस (Kiss) करते हुए दिखाई दीं. टोनी काय दो बच्चों के पिता (Father) भी हैं.
हफ्ते बाद किया था ब्रेक अप का खुलासा
पहले भी डेहेना ने 35 साल के पार्लियामेंट्री लॉबिस्ट (Parliamentary Lobbyist) अहजाज चौधरी (Ahjaz Chowdhury) के साथ रिलेशनशिप (Relationship) का खुलासा किया था. जिसके 5 हफ्ते बाद ही उन्होंने उनके साथ ब्रेक अप (Breakup) का ऐलान (Announcement) कर दिया था.