Tuesday, July 1, 2025
Home Blog Page 2259

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने रफ्तार के इस सौदागर को खरीदा, डर से खौफ खाएंगी दूसरी IPL टीमें!

नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन बेंगलुरु में हो रहा है. किसी भी टीम के लिए गेंदबाज बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. वहीं, चार ओवर के कोटे में रन बचाने के साथ उनके ऊपर विकेट लेने की जिम्मेदारी होती है. वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाकड़ रफ्तार के लिए फेमस एक खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.

इस घातक गेंदबाज को राजस्थान ने खरीदा
राजस्थान टीम ने न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अपने खेमे में शामिल कर लिया है.

KORBA: पूर्व गृह मंत्री ने फिर भरी हुंकार… कहा भू-अधिग्रहण का मुआवजा दे सरकार नही तो करूंगा हड़ताल…

कोरबा। बेबाक बोल के लिए चर्चित पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने एक बार फिर आम जन के लिए हुंकार भरी है, और कहा है भूअधिग्रहण का जल्दी मुआवजा दे सरकार नही तो करूंगा भूख हड़ताल।

बता दें कि उरगा से व्हाया पंतोरा होते हुए बलौदा सड़क मार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा प्रकरण 44 वर्षों में भी अनिराकृत है। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने इस मामले पर बेमुद्दत भूख हड़ताल की चेतावनी सूबे के मुखिया को दे दी है।
रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र पे्रेषित कर अवगत कराया है कि कोरबा जिले के उरगा-पंतोरा-बलौदा सड़क मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 1977-78 में भूमि अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहण में प्रस्तावित मुआवजा प्रकरणों का निराकरण 44 वर्ष से लंबित है। 5 अप्रैल को भूख हड़ताल करने का नोटिस दिया गया था किंतु कोरबा कलेक्टर द्वारा जल्द से जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। उस वक्त भूख हड़ताल वापस लिया गया। श्री कंवर ने बताया कि मुआवजा वितरण के समय तत्कालीन नायब तहसीलदार को आपराधिक प्रकरण में जेल भेज दिया गया था और तब से यह प्रकरण लंबित है। अभी कलेक्टर द्वारा जांच कराया गया है जिसमें किसानों के नाम छूट गए हैं तथा नए भूमि अधिग्रहण वाले किसानों का मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं बरपाली तहसीलदार द्वारा विलंब किया जा रहा है। विधायक ननकीराम ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा जताई है कि नए और पुराने भू-अधिग्रहण का मुआवजा विधानसभा सत्र से पहले किसानों को दिलवाया जाए अन्यथा विधानसभा में बापू के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश होऊंगा।

 

सिद्धू के लिए प्रचार करने उतरीं बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, बोलीं- जब तक जीतेंगे नहीं पापा, नहीं करूंगी शादी

न्यूज डेस्क। पंजाब में अमृतसर के पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. उन्होंने आज चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम मजीठिया पर शब्दिक वार किए.

राबिया सिधु ने कहा कि मजीठा में किराने की दुकान पर भी नशा बिकता है और लोग सब जानते हैं कि किसे वोट डालना है. राबिया सिद्धू ने कहा कि उनकी मां ने भावुक होकर पैसे न होने की बात की है, अब वह शादी तब तक नहीं करेंगी जब तक उनके पापा चुनाव नहीं जीतेंगे.

राबिया सिद्धू ने कहा कि किसका-किसके साथ मुकाबला है. ड्रग्स से लोगों को अपने बच्चों को बचाना है या ड्रग्स में संलिप्त करना है. उन्होंने कहा कि उनके पापा सच्चाई के रास्ते पर खड़े हैं तो उनके आगे मुश्किलें आती हैं.

उन्होंने कहा कि पैसे से लोग बिकते हैं लेकिन इस बार नही बिकेंगे. उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया कहीं और से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे, यहीं से क्यों लड़ रहे हैं. दो जगह से चुनाव लड़ रहे है. राबिया ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मजीठिया उनके पापा से राजनीति सीखी हैं. आज लड़ाई सच और झूठ के बीच है.

गौरतलब है कि अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा. संत रविदास जयंती की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी. गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया जाए.

KORBA:जल जीवन मिशन के कार्यों का सांसद ने किया शिलान्यास .…कहा हर घर नल होने से शुद्ध मिलेगा जल…

कोरबा। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का जल जीवन मिशन के कार्यों का सांसद ज्योत्सना महंत ने कनकी में शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर घर नल होने से सभी ग्रामीणों को शुद्ध जल मिलेगा।


बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में शुद्ध जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को करतला ब्लाक के कनकेश्वर धाम में नल जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।कार्यक्रम के अवसर पर सहायक अभियंता आदित्य प्रताप द्वारा योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया एवं ग्राम वासियों को कार्य के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की फ्लो कंट्रोल वाल्व , कम अपोजिट पाइप इत्यादि विस्तृत जानकारी प्रदान की गईl इस अवसर पर सरपंच, पंच, ग्राम के विद्यालय के विद्यार्थी, विभागीय उप अभियंता सत्यनारायण,गुरुदेव , राठौर एवं अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे l

खुद गलत साइड से स्कूटी चला रही थी महिला, बस की लगी टक्कर तो उल्टा ड्राइवर को पीटा

Woman Attacked Bus Driver: सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला एक ड्राइवर को बस के अंदर पीटती हुई दिख रही है. मामले की सच्चाई पता चलने के बाद लोगों ने महिला को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है. इसके साथ ही यह भी कहा कि वह महिला होने का गलत फायदा उठा रही है.

IPS अधिकारी ने ट्वीट किया वीडियो
IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला बस में घुसकर ड्राइवर से हाथापाई करती नजर आ रही है. महिला ने ड्राइवर का कॉलर पकड़ा हुआ है और उससे बहुत ही ज्यादा बद्तमीजी करती दिख रही है. वीडियो को सबसे पहले एक लोकल जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था।

इसके बाद IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘महिला द्वारा ड्राइवर से मार-पीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है. किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं.’ यह वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन प्रकट कर रहे हैं और महिला का खरी-खोटी सुना रहे हैं. बताया जा रहा है कि मामले में पूरी गलती महिला की थी. देखें वीडियो-

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का वीडियो
रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक महिला गलत साइड से स्कूटी पर जा रही थी. इसी बीच एक सरकारी बस अपनी साइड से आ रही है. तभी स्कूटी की बस से टक्कर हो गई. इसके बाद महिला ने अपना आपा खो दिया और बस पर चढ़कर ड्राइवर को पीटने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बस ड्राइवर का कॉलर पकड़कर धमकी भरे अंदाज में उसपर चिल्लाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ड्राइवर को घसीटकर बाहर निकालना चाहती थी. इस दौरान ड्राइवर अपना बचाव करता रहा. तभी महिला उसे बस में पीटने लगी.

उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधायक शैलेष पांडेय ने जमकर किया चुनाव प्रचार

नई दिल्ली/रायपुर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री Former CM Harish Rawat हरीश रावत के विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव Health Minister TS Singhdeo, मंत्री जयसिंह अग्रवाल Minister Jaisingh Agarwal एवं बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय MLA Shailesh Pandey , झारखंड की विधायक और AICC की सचिव दीपिका पाण्डेय,प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने जनता से आशीर्वाद माँगा और कांग्रेस की सरकार बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर में लालकुआं क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

SP के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान… नाकेबंदी कर की गई वाहनो की जांच…

कोरबा। पुलिस कप्तान भोज राम पटेल के निर्देश पर आज सभी थाना चौकियों में नाकेबंदी कर वाहनो की जांच की गई। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों को रोककर सघन जांच की गई।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अपराधों की रोकथाम ,शातिर भगोड़े अपराधियों के धरपकड़ तथा अवैध प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त जिले में एक साथ नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों के चेकिंग एवं इलाके पे पैदल गश्त के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवम सम्बंधित अनुविभाग के राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना चौकी प्रभारियों द्वारा एक साथ समस्त जिले में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच एवं पैदल गश्त किया जा रहा है । चेकिंग के दौरान अवैध एवं संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाए गए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा ।

हाईप्रोफाइल जुआ का वीडियो हुआ वायरल… थानेदार पर गिरी गाज IG ने किया निलंबित…

बिलासपुर ।मुंगेली में खुलेआम जुआ चलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ चलने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था। सोशल मिडिया में वायरल वीडियो में रईसजादे जुआ खेलने के लिये महंगी गाड़ियों में पथरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुँच थे। पर जुआरियो के रसूखदार होने के कारण उन पर कोई भी कार्यवाही पथरिया पुलिस द्वारा नही करने की जानकारी मिल रही थी। मामले के संज्ञान में आने के तुरन्त बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उपनिरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र मुंगेली रहेगा। आईजी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

रोहित की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में किया क्लीन स्वीप

अहमदाबाद। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 96 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। west indies vs india 3rd odi मैच में वेस्टइंडीज के सामने 266 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 37.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। ओडीयन स्मिथ (36) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 3-3 विकेट आए। दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 265 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे, जबकि ऋषभ पंत ने भी बढ़िया 56 रन की पारी खेली। WI की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि अल्जारी जोसेफ और हैडन वॉल्श ने दो-दो विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से भारत एक बार भी 50 ओवर फॉर्मेट में WI के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सका था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 39 साल में पहली बार ये इतिहास भी रच दिया। हालांकि वेस्टइंडीज 3 बार टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुका है।

​कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज 10 लोगों की मौत, 946 मरीजों की पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। करीब डेढ़ महीने के बाद प्रदेश में हजार से कम केस सामने आए है लेकिन इस महामारी से होने वाली मौत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रदेशभर में शुक्रवार को 37 हजार 715 टेस्ट हुए, जिसमें 946 नए मरीज मिले हैं। 2169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 10 मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.51 प्रतिशत है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 8,464 है।

0.जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 133
दुर्ग – 79
राजनांदगांव – 78
बालोद – 20
बेमेतरा – 18
कबीरधाम – 50
धमतरी – 35
बलौदाबाजार – 07
महासमुंद – 09
गरियाबंद – 16
बिलासपुर – 46
रायगढ़ – 61
कोरबा – 70
जांजगीर – 14
मुंगेली – 53
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 09
सरगुजा – 23
कोरिया – 16
सूरजपुर – 39
बलरामपुर – 24
जशपुर – 31
बस्तर – 24
कोंडागांव – 41
दंतेवाड़ा – 02
सुकमा – 00
कांकेर – 29
नारायणपुर – 14
बीजापुर – 05