अहमदाबाद। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 96 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। west indies vs india 3rd odi मैच में वेस्टइंडीज के सामने 266 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 37.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। ओडीयन स्मिथ (36) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 3-3 विकेट आए। दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 265 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे, जबकि ऋषभ पंत ने भी बढ़िया 56 रन की पारी खेली। WI की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि अल्जारी जोसेफ और हैडन वॉल्श ने दो-दो विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से भारत एक बार भी 50 ओवर फॉर्मेट में WI के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सका था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 39 साल में पहली बार ये इतिहास भी रच दिया। हालांकि वेस्टइंडीज 3 बार टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुका है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। करीब डेढ़ महीने के बाद प्रदेश में हजार से कम केस सामने आए है लेकिन इस महामारी से होने वाली मौत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रदेशभर में शुक्रवार को 37 हजार 715 टेस्ट हुए, जिसमें 946 नए मरीज मिले हैं। 2169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 10 मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.51 प्रतिशत है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 8,464 है।
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने हालही में नई चेतावनी दी है जिस से पूरी दुनिया की धड़कने तेज हो गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने चेतावनी देते हुए कहा है जो लोग ये मानकर बैठे हैं कि कोरोना महामारी अब खत्म हो गई है, वह सही नहीं हैं। उन्होंने कहा, दुनिया में अभी कोविड महामारी का अंत नहीं हुआ है और अभी दुनिया में कई और वेरिएंट्स आने बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि, इस वक्त कोई भी देश कोरोना महामारी के पूरी तरह से खत्म Omicron Variants होने की बात नहीं कह सकता है। यहां तक की ये भी अभी नहीं बताया जा सकता है कि कोरोना महामारी कब खत्म होगी।
उन्होंने आगे कहा, इस समय कोरोना के खत्म होने की बात करना मुर्खता होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तबाही मचाई है वैसे अभी और कोरोना वेरिएंट भी सामने आने बाकी हैं।
0.कहीं भी, कभी भी पैदा हो सकता है नया वेरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, कोरोना का नया वेरिएंट कहीं भी, कभी भी पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम घूम-फिरकर चौराहे के उसी कोने में पहुंच सकते हैं जहां से शुरू हुए थे। इसीलिए अभी भी पहले की तरह ही पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, जब दुनिया में कोरोना के आंकड़े केवल 100 थे तभी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर दी थी। उस समय किसी ने हमारी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया था।अगर उस समय सभी देशों ने आवश्यक कदम उठाए होते तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
कोरबा। जिला पंचायत सीईओ ने एक नई पहल करते हुए ग्राम पंचायतों के शिकायतों को गंभीरता से लिया है। ग्राम पंचायतों की पर्यवेक्षण भ्रमण के लिए प्रति सोमवार को निर्धारित की गई है।सरकारी रकम को अपना पैसा समझकर खर्च करने वाले पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा हुआ हैं। आने वाले सोमवार को जिला पंचायत की पर्यवेक्षण भ्रमण टीम सुतर्रा ग्राम पंचायत पहुंचकर निरीक्षण करेंगी।
बता दें कि नव पदस्थ सीईओ नूतन कंवर ने ग्राम पंचायतों में हो रहे धांधली को गंभीरता से लेते हर सोमवार एक पंचायत जाकर निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत विजिट के दौरान शासन से संचालित सभी योजनाओं से जुड़े कर्मचारियों के साथ निरीक्षण करने की नई परम्परा की शुरुवात की है। इस कड़ी में पिछले सप्ताह कोरबा ब्लाक के कुकरीचोली पंचायत का निरीक्षण किया । पंचायत में मिली गड़बड़ियों का बिंदुवार आरोप पत्र तैयार कर कार्रवाई के लिये रखा गया है। जिस अंदाज में सीईओ जांच कर रहे उससे घोटालेबाज सचिवों के तोते उड़े है। अब जब इस सोमवार को पोड़ी उपरोड़ा के सुतर्रा में जांच की सूचना मिली है तो सचिव अपने आकाओं को साधने में लगे है। जिससे की कार्रवाई में थोड़ी रियायत मिल सके । बहरहाल सीईओ के कार्रवाई और जांच से पंचायत सचिवों के चेहरे की रंगत उड़ गई है।
बॉलीवुड डेस्क। प्रिया प्रकाश वारियर Priya Prakash Varrier वो एक्ट्रेस हैं जिनके आंख मारने वाले वीडियो ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था। इस वीडियो को देखने के बाद दुनिया भर में प्रिया प्रकाश की जबरदस्त तारीफ मिली।
प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं और अक्सर फैंस के लिए अपनी दिलकश तस्वीरें और एंटरटेनिंग वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों प्रिया प्रकाश का लेटेस्ट वीडियो एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है।
कोरबा। नगर पालिका निगम महापौर का स्वच्छता अभियान शुरु होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। दरअसल स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते ही वाहवाही लूटने महापौर जी ये कह बैठे कि उन्होंने वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा में घंटों खुद सफाई की। महापौर का ये बयान उन्हीं पर भारी पड़ गया। बैठे ठाले विपक्ष को मौका जो दिया।
महापौर के स्वच्छता अभियान पर सवाल दागते हुए पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने उनसे पूछा,अब आपके कथन से ऐसा लगता है कि महापौर अपने कार्यकाल में जो स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त है किया था वह कुछ तिगड़म व सरकार से प्राप्त किया था? या सफाई के नाम पर पैसों की बंदरबांट हुई?
पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने वर्तमान महापौर से पूछा है कि आप का 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। आज जनता जानना चाहती है कि नगर निगम को लेकर आप की प्राथमिकताएं क्या हैं? सोच क्या हैं ? किस दिशा में आप काम करना चाहते हैं ?..यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
लांबा ने कहा कि आप के 2 वर्ष के कार्यकाल में नगर विकास तो बहुत दूर की बात है आपका तालमेल निगम अधिकारियों से भी ठीक नहीं हैं। इन 2 वर्षों में 4 आयुक्त बदल गए अभी 3 वर्ष शेष बाकी है आप की निष्क्रियता और विफलता से कोरबा नगर निगम की साख पूरे प्रदेश में धूमिल हो रही है।
लांबा ने कहा, अभी भी समय है आप महापौर पद का जो दायित्व है जो कर्तव्य है उसको पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आम जनों की जो निगम की मूलभूत समस्या नगर बस्तियों का सफाई स्वच्छ पानी का पर्याप्त वितरण मुख्य सड़क व बस्तियों की लाइटों का समय पर चलना बंद होना जैसी अन्य समस्याओं पर ज्यादा केंद्रित करें झूठी व सस्ती लोकप्रियता से बचें।
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तहसील कार्यालय में नामांतरण को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वकीलों ने यहां नायब तहसीलदार को पीट दिया। तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारियों को भी जमकर पीटा गया।
वकीलों ने पहले तो तहसीलदार पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। नायब तहसीलदार बीच बचाव करने आए थे, जिन्हें पीटा गया। घटना के बाद वकील हड़ताल पर चले गए हैं। घटना के विरोध में तहसील समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालय बंद हो गए हैं। इधर, पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
दरअसल, रेलवे बंगला पारा में रहने वाले रामू राम यादव का जमीन नामांतरण होना है। इसे लेकर पहले ही सिविल कोर्ट ने उस जमीन का नामांतरण कराने का फैसला दिया है। इसके बाद ये पूरी प्रक्रिया तहसील कार्यालय से होनी हैं। मगर तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने इस पर ये कह दिया है कि वे नामांतरण नहीं करेंगे। ये फैसला ही गलत है। जिसके बाद से ये पूरी प्रक्रिया तहसील कार्यालय में अटकी हुई है।
शुक्रवार को इस मामले में रामू राम यादव के वकील जितेंद्र शर्मा इस पर किसी बातचीत को लेकर तहसील ऑफिस गए थे। उन्होंने यहां मामले से संबंधित जरूरी दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि तहसीलदार ने गलत डिसीजन लिया है। इस पर वकील जितेंद्र शर्मा ने तहसीलदार सुनील अग्रवाल के सामने आपत्ति जताई थी।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
बताया गया कि इसी आपत्ति के बाद से ये विवाद शुरू हुआ है। वकील जितेंद्र शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने तहसीलदार से बात करने की कोशिश की और उनके फैसले को गलत बताया तो तहसीलदार ने उनके साथ बदसलूकी की। उनके साथ धक्कामुक्की की गई। इसके बाद उनके साथी वकील भी वहां पर पहुंच गए तो तहसील कार्यालय के रामप्रसाद सिदार और अखिलेश समेत अन्य लोगों ने हमे मारा पीटा है। वकीलों का आरोप है कि हमारे साथ पहले तो तहसील कार्यालय के लोगों ने मारपीट की है। इसके बाद हमने अपने बचाव में ये सब किया।
नई दिल्ली। रेलवे (Indian Railway) में खाना को लेकर परेशान यात्रियों को ध्यान में रखते हुए 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में आईआरसीटीसी खाना परोसेगी। आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC-Indian Railways Catering and Tourism Corporation) रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है जो भारतीय रेल के यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहा है।
यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकता और देश भर में कोरोना लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ IRCTC ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब तक 80 फीसदी गाड़ियों में पका हुआ खाना बहाल किया गया है जिसे अब पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। एक दिन कई लाख थाली खाना यात्रियों को खिलाया जाता है।
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने ही रहते हैं, ट्रंप अब एक नए विवाद में फंस गए हैं. पूर्व राष्ट्रपति पर आधिकारिक दस्तावेजों (White House Official Documents) को फाड़ कर फ्लश कर देने का आरोप है। ट्रंप ने इतने ज्यादा दस्तावेज फ्लश किए कि इससे व्हाइट हाउस का टॉयलेट (White House Toilet Block) ही जाम हो गया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times journalist Maggie Haberman) की सीनियर रिपोर्टर मैगी हैबरमैन की किताब में ट्रंप को लेकर कई खुलासे किए गए हैं. इसका खुलासा किया है। वे लंबे वक्त तक ट्रम्प बीट पर काम करती रही हैं। उनकी किताब 4 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाली है।
मैगी हैबरमैन ने अपनी आने वाली किताब ‘कॉन्फिडेंस मैन’ (Confidence Man) में इस मामले पर विस्तार के बात की है। किताब के मुताबिक, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने यह देखा कि कागज की वजह से टॉयलेट चौक हो गया था। जिसके बाद यह माना गया कि ट्रंप ने दस्तावेजों को फ्लश किया।
0.कई बार तोड़ा था प्रोटोकॉल
द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते कई बार प्रोटोकॉल्स तोड़ा था, इस बार मामला प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड को संभालने वाले नेशनल आर्काइव (National Archives) से जुड़ा है। नेशनल आर्काइव चाहता है कि पूर्व राष्ट्रपति की दूसरे मामलों के साथ कागज फाड़ने की आदत की भी जांच की जाए। ट्रंप पर ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स को फ्लोरिडा भेजने का भी आरोप लगा है।
पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) का अपनी 18 साल की पत्नी के साथ एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ है. लियाकत हुसैन ने हाल ही में 18 वर्षीय सईदा दानिया
शाह (Syeda Dania Shah) से शादी रचाई है. ये उनकी तीसरी शादी है.
सईदा के ही Instagram अकाउंट से इस रोमांटिक वीडियो को शेयर किया गया है. सईदा के इस अकाउंट की जानकारी, उनके पति लियाकत हुसैन के वेरिफाईड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है.
इंस्टाग्राम पर किए ये पोस्ट
बता दें कि सईदा दानिया शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट (syedadaniaaamir) पर अभी तक सिर्फ तीन पोस्ट हैं. पहली पोस्ट में वो दुल्हन के लिबास में सजी-धजी नजर आ रही हैं. पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बहुत ही खास पल था, बचपन से ही मेरे पति मेरे आदर्श हैं.’
वहीं सईदा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए दूसरे वीडियो में वो पति लियाकत हुसैन के साथ नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘गुड मॉर्निंग Pakistan, खासकर Karachi, मेरा नया घर.”
जबकि तीसरे पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें सईदा दानिया शाह पति आमिर लियाकत हुसैन संग नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘हम पूरी तरह से तैयार हैं, परफेक्ट हैं और एक दूसरे के प्यार में हैं…’
3 पोस्ट, 17 हजार फॉलोअर्स, किसे करती हैं फॉलो?
Syeda Dania Shah के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17.7k फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर सईदा सिर्फ अपने पति आमिर लियाकत हुसैन (iamaamirliaquat) को फॉलो करती हैं. उनके अकाउंट से अभी तक तीन पोस्ट किए गए हैं.
सईदा के Instagram बायो में लिखा है- ‘लिविंग लीजेंड Aamir Liaquat Husain की गर्वित पत्नी, TikTok फन है, मैं अपनी गोपनीयता पर आक्रमण करने की अनुमति नहीं देती.’
कौन हैं डॉ. आमिर लियाकत हुसैन?
डॉ. आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी PTI के सांसद और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट हैं. 49 वर्षीय सांसद लियाकत हुसैन की 18 साल की सईदा से तीसरी शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए. इसकी जानकारी लियाकत हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
गौरतलब है कि इसी दिन लियाकत हुसैन की दूसरी पत्नी (Syeda Tuba Anwar) ने उन्हें तलाक भी दिया. यानी आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी से जिस दिन तलाक लिया, उसी दिन तीसरी शादी भी रचा ली.
*युक्ति युक्तकरण के सभी प्रकरणों का निराकरण कर शिक्षको को कार्यभार ग्रहण कराने के दिए निर्देश**
*उचित मूल्य की दुकान दूर होने पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों...