Tuesday, July 1, 2025
Home Blog Page 2313

KORBA: निगम कॉम्प्लेक्स की गैलरियों पर अवैध कब्जे.. अधिकारियों की मौन सहमति.. नागरिक हो रहे परेशान…

कोरबा। निगम क्षेत्र के अंतर्गत जितनी भी दुकानों का निर्माण हुआ है, उन दुकानों के दुकानदार गैलरी को तोड़कर अवैध कब्ज़ा करने जुटे है।  शटर को उखाड़कर बाहर पब्लिक पैलेस में कब्ज़ा जमाने की होड़ व्यापारियों में नशे का रूप ले चुका है।

 

अजब  नगर निगम के अधिकारियो का गजब कारनामा फिर सुर्खियों में है। गरीबो के अवैध कब्ज़ा पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी अमीरो के सहयोगी बन रहे है।  कोरबा का जिले के रुप में अस्तित्व में आने के बाद से ही निगम कॉम्प्लेक्स में बने दुकानों की साइज भले ही छोटी है , पर आज दिन दोगुना-रात चौगुना कीमत बढ़ने वाली अचल संपत्ति के रूप में माना जाता है।

यही वजह है निगम क्षेत्र के  दुकान संचालक अब अपनी छोटी सी दुकान को बड़ा करने में निगम के अधिकारियो की जेब गरम कर रहे है। 10 बाई 10  की दुकान के शटर गैलरी में लगाकर  20 फिट लम्बा दुकान बनाने का यह आइडिया जबरदस्त है,  पर पब्लिक के लिए बने गैलरी पर कब्ज़ा करना आम लोगो की सुविधा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।बारिश, धूप से बचने के लिए अक्सर घर से बाहर निकले ग्राहकों के लिए ये गैलरियां ही एक मात्र सहारा होते हैं।

वैसे तो शहर में लम्बे समय से जो जमींन  सरकारी है वो हमारी है की कहावत को प्रभावशाली लोगो चरितार्थ करते आ रहे है ,पर  जिले के विभिन्न निगम कॉम्प्लेक्स में जिस तरह से दुकान के शटर को तोड़कर बड़ा करने का खेल खेला जा रहा है, उससे नगर निगम के अधिकारियो की साख में बट्टा जरूर लग रहा है।

बिल्डिंग हो रही कमजोर

 

शटर को या दुकानों के बीच की दीवार को तोड़कर बड़ा करने से बिल्डिंग कमजोर हो रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।   इसके बाद भी निगम के अधिकारी न तो  मनमानी करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करते है और न ही किसी तरह का पनिशमेंट।  यही वजह है की शहर के कृमि एरिया में बैठे दुकानदारो को कब्ज़ा करने का अवसर मिल रहा है।

ट्रैफिक का बढ़ेगा दबाव

शहर में में जिस तरह से छोटे दुकानों को तोड़कर बड़ा करने का खेल खेला जा रहा है उससे यातायात का दवाब बढ़ने की सम्भावना बढ़ रही है। क्योकि दुकानदर पार्किंग की जगह को कब्ज़ा कर जब दुकान बढ़ा रहे  है तो दुकान में सामान खरीदने वाले ग्राहकों की मज़बूरी सड़क में वहां पार्क करने की होगी।  व्यस्ततम मार्ग होने की वजह से सड़क पर पार्किंग की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी।

 

 

एक्सरसाइज के साथ स्वच्छ हवा जरुरी,कैप्टन कूल ने दिया फिटनेस मंत्रा… रक्षित केंद्र में हरियाली बढ़ाने रौंपे गए पौधे…

कोरबा। देश सेवा के लिए फिटनेस जरूरी है और जब सेहत के साथ हरियाली भी हो तो इसका असर दोगुना हो जाता है। शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए रविवार को ​रक्षित केंद्र कोरबा में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में परेड ग्राउंड व स्पोर्ट्स ग्राउंड के चारों तरफ पौधा रोपण किया गया। इस दौरान रक्षित केंद्र एवं थाना चौकी से उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बॉटल पॉम और अशोक के 130 पौधों का रोपण किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि रक्षित केंद्र में हरियाली और परिसर की सुंदरता को ध्यान को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पुलिस लाइन परिसर में 240 फेमिली क्वार्टर है। जिसमें निवासरत महिला, पुरुषों और बच्चों के फिटनेस के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड भी बनाया गया है। ग्राउंड में 200 मीटर का रनिंग ट्रेक, एक्सरसाइज के लिए हस्तचाल, बीम, सीटअप बार, पैडलबार, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक इत्यादि खेल की सुविधा है। पूरे परिसर में पेड़ लगाकर ​हरियाली लाने की योजना है। ताकि सेहत से लोगों ताजी हवा में एक्सरसाइज कर सकें।

इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बालको राकेश मिश्रा, पुलिस सहायता केंद्र रामपुर राजीव श्रीवास्तव, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित रक्षित केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग: नवोदय स्कूल कोंडागांव में कोरोना विस्फोट जारी, अब तक 89 बच्चों रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जगदलपुर/कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे है। इसी बीच अब कोण्डागांव जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 89 लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि BMO ने की है।

बता दें कि गत 14 जनवरी को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों का टेस्ट किया गया था। कुल 147 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विद्यालय प्रशासन में हड़ंकप मचा हुआ है।

Omicron पर गुड न्यूज! धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, WHO ने शेयर किया नया डेटा

न्यूज डेस्क।दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट डेल्टा से कम खतरनाक है लेकिन यह काफी ज्यादा संक्रामक है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अफ्रीका में चौथी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है.

6 हफ्तों की बढ़त के बाद अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट द्वारा संचालित चौथी लहर अब कम होनी शुरू हो गई है. 11 जनवरी तक, अफ्रीका में 10.2 मिलियन कोविड-19 के मामले सामने आए. दक्षिणी अफ्रीका, जहां महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी वहां पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

दक्षिण अफ्रीका जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले सबसे पहले सामने आए थे वहां भी साप्ताहिक संक्रमणों में 9% की गिरावट देखी गई. पूर्वी और मध्य अफ्रीकी क्षेत्रों में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालाँकि, उत्तर और पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्रों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, उत्तरी अफ्रीका ने पिछले सप्ताह में 121% की वृद्धि दर्ज की है. इसे देखते हुए, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यहां अधिक टीकाकरण कवरेज की बात कही.

अफ्रीका में डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मत्शिदिसो मोएती ने कहा, शुरुआती संकेत बताते हैं कि देश में चौथी लहर तेज और छोटी रही है, लेकिन इसमें अस्थिरता की कमी नहीं है. अफ्रीका में महामारी से निपटने के लिए जिन महत्वपूर्ण उपायों की सख्त जरूरत है, वह अभी भी कायम है, लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि यहां लोगों को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगे.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने भी हाल ही में चिंता व्यक्त की थी कि अफ्रीका की 85% से अधिक आबादी यानी लगभग एक अरब लोगों को अभी तक टीके की एक खुराक भी नहीं लगी है. पूरे महाद्वीप की आबादी का केवल 10% ही पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है. अफ्रीका में डब्ल्यूएचओ के vaccine-preventable disease program के प्रमुख एलेन पोय ने कहा था कि कोविड -19 के खिलाफ टीका लगाए जाने वाले अफ्रीकियों की संख्या को एक सप्ताह में 34 मिलियन तक पहुंचने की जरूरत है, जो वर्तमान में 6 मिलियन से भी कम है.

सोनिया गांधी ने खुद संभाली विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की कमान, रचा ये चक्रव्यूह

चंडीगढ़: कांग्रेस (Congress) पार्टी के आलाकमान यानी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अब यूपी को छोड़कर पंजाब (Punjab) पर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है. सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री चन्नी और पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की ना सुनकर जो पहले 86 उम्मीदवार इस बार मैदान में उतारे है उससे यह साफ जाहिर है कि कांग्रेस सुप्रीमो की अपनी एक कोर टीम पंजाब के हर क्षेत्र में काम कर रही है और उसके सर्वे के बाद ही इन टिकटों पर आखिरी फैसला लिया गया.

कैप्टन की गणित गड़बड़ाई
चुनावों के बाद नतीजे कुछ भी हों लेकिन अभी तक सोनिया और उनकी टीम द्वारा उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर जो निर्णय लिए गए है उनके बारे में चर्चा यही हो रही है की उम्मीदवारों का चयन पंजाब के चुनावी समीकरणों को देखते हुए किया गया है जिससे पूर्व CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह के चुनावी जोड़ तोड़ का गणित गड़बड़ा गया है.

नहीं बचा स्कोप
कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद माना यही जा रहा है कि कांग्रेस ने इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. लिस्ट में कैप्टन के सभी करीबियों को टिकट दे दी गई है. वहीं ज्यादातर विधायक या पिछला चुनाव हारे नेता भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि अमरिंदर आगे क्या करेंगे. यह बात इसलिए उठ रही है क्योंकि अमरिंदर दावा करते रहे कि चुनाव आचार संहिता के बाद कई दिग्गज उनके साथ आएंगे. हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. सबकी नजर कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर थी. उसमें भी कांग्रेस ने फिलहाल कैप्टन के लिए जगह नहीं छोड़ी.
रचा ये चक्रव्यूह
कांग्रेस ने कैप्टन के करीबी रहे विधायक गुरप्रीत कांगड़ और साधु सिंह धर्मसोत को टिकट दी है. कैप्टन को CM की कुर्सी से हटाने के बाद कांग्रेस ने इनकी मंत्रीपद से छुट्‌टी कर दी थी. विधायक बलबीर सिद्धू और सुंदर शाम अरोड़ा को लेकर भी यही मुद्दा था कि वो कैप्टन के करीबी रहे थे. हालांकि इन दोनों की कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी से भी नजदीकी है. वहीं सबसे अहम लुधियाना के दाखा से कैप्टन संदीप संधू का नाम है. जो कैप्टन के सबसे करीबियों में एक थे. उन्हें भी कांग्रेस ने टिकट दे दी.

कांग्रेस में मंत्री राणा गुरजीत को भी कैप्टन का करीबी माना जाता है. उन्हें पहले मंत्री पद और अब टिकट भी दी गई है. इसी तरह तेजतर्रार नेता सुखपाल खैहरा को जेल में होने के बावजूद कांग्रेस ने टिकट दे दी. खैहरा कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. हालांकि अब वह ईडी के केस में पटियाला जेल में बंद हैं.

सियासी अटकलें जारी
यानी हालात ये हैं कि कांग्रेस से जिन विधायकों ने पार्टी छोड़ी, वह अमरिंदर के साथ नहीं जा रहे. इनमें कादियां से फतेहजंग बाजवा, गुरहरसहाय से राणा गुरमीत सोढ़ी और मोगा से हरजोत कमल ने कांग्रेस छोड़ी लेकिन BJP में शामिल हो गए. यह कैप्टन की रणनीति है या फिर इन विधायकों की भविष्य की चिंता, इसको लेकर भी सियासी अटकलें जारी हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का पंजाब में इकलौता मिशन कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना है. यही वजह है कि उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अलग पार्टी बनाई. भाजपा के साथ चुनावी गठजोड़ कर लिया. हालांकि कैप्टन अपनी पार्टी को मजबूत कहते नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन कोई दिग्गज चेहरा अभी तक उनकी पार्टी से जुड़ता नजर नहीं आया है.

इन 12 कांग्रेसी विधायकों में हड़कंप
इतना ही पंजाब में कांग्रेस के 86 कैंडिडेट की पहली लिस्ट आने के बाद 12 कांग्रेसी विधायकों में हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस ने अपने चार विधायकों की टिकट काट दी. हालांकि पार्टी ने फिलहाल कुल 12 विधायकों की टिकट होल्ड कर दी गई है.

इनकी टिकट काटी जा रही है या फिर विधानसभा क्षेत्र बदला जा रहा है, इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं. ये घबराहट इसलिए है कि कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से नजदीकी की वजह से मंत्रीपद से हटाए गुरप्रीत कांगड़ और साधु सिंह धर्मसोत जैसे नेताओं को टिकट दे दी. वहीं इन 12 MLA का नाम लिस्ट में जारी नहीं किया. अब आपको बतातें है कि ये 12 विधायक टिकट के लिए चिंतित क्यों है और उसकी वजह क्या है. उससे पहले इन 12 विधायकों के नाम का खुलासा करना जरूरी है. तो इनमें कुलदीप वैद, दविंदर घुबाया, रमिंदर आंवला, जोगिंदरपाल भोआ, तरसेम डीसी, सुखपाल भुल्लर, रमनजीत सिक्की, अंगद सिंह, अमरीक सिंह ढिल्लो, सत्कार कौर, सुरजीत धीमान और निर्मल सिंह का नाम शामिल है.

 AAP का अनोखा आंदोलन! बोर्ड में फ्लैक्स लगा याद दिलाया पुल की कैपिसिटी… ब्रीज ध्वस्त हुआ तो मच जाएगी तबाही…

कोरबा। दर्री बराज में बने पुल के ऊपर फ़र्राटे भर रहे भारी वाहनों की कैपिसिटी को लेकर आम आदमी पार्टी ने शांति आंदोलन शुरू किया है। पार्टी के नेताओ ने पुल के ऊपर लगे बोर्ड की ओर इंगित करते हुए पुल के भार क्षमता को याद दिलाया है और कहा है कि दर्री ब्रिज का पुल ध्वस्त अगर हो जाये तो शहर में तबाही मच सकती है।
बता दें कि दर्री ब्रिज के ऊपर बने पुल पुराना व जर्जर हो चुका है ।इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने दर्री बरॉज की खस्ताहाल सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने मांग पहले की थी । इसके पूर्व में वैकल्पिक मार्ग तय किया गया था।लेकिन इसके 5 दिन बाद ही इस प्रतिबंधात्मक आदेश को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर भारी वाहनों की आवाजाही को हरी झंडी दे दी गई।खस्ताहाल सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना की आंशका बनी है। प्रशासन ने दर्री के हसदेव बॅराज पुल से 20 टन से अधिक वजन के खाली या लोडेड भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह निर्णय नगर निगम आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी और डीएसपी यातायात की ओर से संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट और हसदेव बॅराज के ईई के तकनीकी प्रतिवेदन पर लिया गया था पर अब फिर भरी वाहनों की लम्बी गाड़िया रोज फर्राटे भर रही है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर के नेतृत्व में तख्ती लेकर प्रशासन के आदेश पर ब्यंग कसा जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के तख्ती में लिखा है प्रसाशन को सेट करो और कुछ भी करो ?

रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, गेल के निदेशक समेत पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम (PSU) महारत्न कंपनी के उत्पाद बेचने वाले डीलरों को छूट प्रदान करने की नीति के संभावित लाभार्थियों से कथित तौर पर 50 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है।

एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने निदेशक ई एस रंगनाथन, बिचौलियों और व्यापारियों की संलिप्तता वाले कथित रिश्वत घोटाले का खुलासा किया और शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने रंगनाथन के कार्यालय और आवास सहित आठ स्थानों पर छापे मारे हैं।

छापेमारी के दौरान 1.29 करोड़ कैश बरामद
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “उक्त आरोपी (रंगनाथन) के परिसरों से छापेमारी के दौरान करीब 1.29 करोड़ नकद और सोने के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान बरामद किए गए।” अधिकारियों ने बताया कि, यह आरोप है कि रंगनाथन महारत्न पीएसयू द्वारा मार्केट किए गए पेट्रो रसायन उत्पादों को खरीदने वाली निजी कंपनियों को छूट के संभावित लाभार्थियों से रिश्वत ले रहे थे।

सीबीआई ने ऐसे बिछाया जाल
प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि, सीबीआई ने बड़ी सूजबूझ के साथ गेल के निदेशक ई एस रंगनाथन को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया था। ये गिरफ्तारी तब हुई जब उक्त निजी व्यक्ति कथित रूप से गेल के निदेशक को देने के लिए दूसरे कंपनी के निदेशक से 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत ले रहा था।

Ration Card में तुरंत अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, हमेशा मिलेगा राशन; ये रही आसान प्रक्रिया

 

नई दिल्ली: Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है. राशन कार्ड एक बेहद जरूरी कागजात है जिससे आप सरकार की तरफ से फ्री में राशन (Ration) ले सकते हैं. लेकिन आप जान लें कि अगर इस कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर गलत डला है या फिर नंबर बदल गया है और कार्ड अपडेट नहीं हुआ है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. इसलिए आप बिना देर कीये फटाफट अपने राशन कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करा लें.
अपडेट जरूर करें मोबाइल नंबर
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना बहुत ही आसान है. आप घर बैठे बहुत आसानी से ये कर सकते हैं. दरअसल, अगर आपके राशन कार्ड में पुराना मोबाईल नंबर डला होगा तो आपको राशन से जुड़े अपडेट नहीं मिल पाएंगे. विभाग की तरफ से आय दिन कई जरूरी अपडेट मैसेज के जरिए कार्डधारकों तक भेजे जाते हैं.
ऐसे अपडेट करें राशन कार्ड में मोबाइल नंबर (How to change mobile number in Ration Card )
1. इसके लिए पहले आप इस साइट https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर विजिट करें.
2. आपके सामने एक पेज ओपन होगा. यहां आपको Update Your Registered Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा.
3. अब इसके नीचे दिए गए कॉलम में आप अपनी जानकारी फिल करें.
5. यहां पहले कॉलम में Aadhaar Number of Head of Household/NFS ID लिखें.
6. दूसरे कॉलम में Ration card No लिखें.
7. तीसरे कॉलम में Name of Head of Household लिखें.
8. आखिरी कॉलम में आप अपना नया मोबाइल नंबर लिखें और सेव करें.
10. अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ शुरू
गौरतलब है कि देश के 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक जून 2020 से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत आप किसी भी राज्य में रहकर राशन खरीद सकते हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब हिमाचल प्रदेश और दमन-दीव में पहले से ही ये योजना लागू है.

एक रात में करोड़पति बन गया गरीब लकड़हारा, अंडरग्राउंड हुआ, SDM ने दिए जांच के आदेश

बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. गांव में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ और उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिला, जिसकी वजह से वो अमीर हो गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था जिसमें उसे 1 करोड़ रुपये जीते. जब यह मामला एसडीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए.

एक रात में करोड़पति बन गया लकड़हारा

यह मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत का है. जहां पर एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. गांव के लोग यह देखकर हैरान रहे गए. फिर तरह तरह अफवाहें जोर पकड़ने लगी और दोनों डर की वजह से भूमिगत हो गए हैं. गांव वालों का कहना है कि इतने रुपये आने के बाद लकड़हारा उबेदुल ने रिश्तेदारों को सात बाइक भी गिफ्ट में दी थीं. नया ट्रैक्टर और कई बीघा जमीन खरीदी. इसके अलावा पक्के घर का निर्माण कराया.

लॉटरी खरीदकर बना करोड़पति

ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार में लॉटरी टिकट पर प्रतिबंध है, इसलिए उसने बंगाल से लॉटरी का टिकट खरीदा था. बात फैलने से और कानूनी पचड़ों में न पढ़ने की वजह से पिता और पुत्र भूमिगत कहीं हो गए. पुलिस दोनों को ढूंढने के लिए लगी हुई है. दोनों के पकड़ में आने के बाद ही मामले का सही खुलासा हो पाएगा.

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं किशनगंज के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग और ईडी से जांच करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मनीलांड्रिंग का मामला सामने आया तो पर्दे के पीछे छुपे लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा. फिलहाल किशनगंज में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर एक रात में इतने रुपये तो आए कैसे.

UP Elections: BJP में शामिल हुए पूर्व IPS अफसर असीम अरुण, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा भी आ सकती हैं साथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल होने जा रही हैं। खबर के मुताबिक, थोड़ी देर में भापजा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें अपर्णा यादव (Aparna Yadav) विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता लेंगी।

यहां तक कहा जा रहा है कि भाजपा उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बना सकती है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता स्वतंत्रदेव सिंह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

बता दें कि हाल के दिनों में भाजपा के कुछ मंत्री और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं Aparna Yadav का भाजपा में शामिल होना, भगवा पार्टी की ओर से काउंटर अटैक बताया जा रहा है। इससे पहले मुलायम के समधी हरिओम यादव भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

भाजपा में शामिल हुए पूर्व IPS अफसर असीम अरुण

इस बीच, पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण रविवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे।

असीम अरुण ने कहा कि योगी राज के तहत यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति देने के लिए मैं सीएम योगी का धन्यवाद करता हूं, जिससे सुधार हो सके।