Wednesday, July 2, 2025
Home Blog Page 2316

महाराष्ट्र में 43211 नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर 30 फीसदी के पार, जानिए देश का हाल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात बेहद गंभीर होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 43,211 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1605 हो गई। मुंबई में 24 घंटों में 11,317 नए मामले मिले और नौ की मौत हुई।

दिल्ली में दैनिक संक्रमण की दर 30 फीसदी हुई, गंभीर हो रही है स्थिति

नए साल से दो दिन पहले देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर जहां दो फीसदी थी वह अब 15 फीसदी के पास पहुंच गई है। दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर इस समय 30 फीसदी है तो साप्ताहिक संक्रमण दर भी दहाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,383 नए मामले दर्ज किए गए और 34 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोरोना वायरस महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 92,273 है।

कर्नाटक और तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय मरीज

इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना तेज रफ्तार से फैल रहा है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 28,723 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या इस समय एक लाख 41 हजार 337 हो गई है।

वहीं, तमिलनाडु में 23,459 नए मामले दर्ज किए गए और 26 संक्रमितों की जान चली गई। यहां कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या अब एक लाख 18 हजार 17 हो गई है।

देश की दैनिक संक्रमण दर 14.2 फीसदी पहुंची

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 11.83 फीसदी पर पहुंच गई है।

बता दें कि एक जनवरी 2022 को कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 2.05 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.10 फीसदी थी। यानी की महज दो सप्ताह के अंदर-अंदर इसमें 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जो खतरनाक संकेत हैं।

TI सनत सोनवानी को गंडई थाना का प्रभार…SP ने किया ट्रांसफर आदेश जारी…

राजनांदगांव। पुलिस कप्तान ने ट्रांसफर आदेश जारी कर 8 निरीक्षक और दो उप निरीक्षक के साथ पांच आरक्षकों के प्रभार में फेरबदल जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक कोरबा से हाल ही में ट्रांसफर गए टीआई सनत सोनवानी को गंडई थाना का थानेदार बनाया हैं।

बता दें कि राजनंदगांव जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए बड़े विभागीय फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी सूची में आठ निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक सहित पांच आरक्षकों का तबादला किया है| इसमें खैरागढ़ थाना प्रभारी ,बसंतपुर थाना प्रभारी ,गंडई ,साल्हवारा ,छुरिया ,मोहगांव मोहला थाना प्रभारी का तबादला किया है।

 

देखें सूची…

अब से ‘ट्रेन मैनेजर’ कहे जाएंगे गार्ड, जानें क्यों किया पदनाम में बदलाव

नई दिल्ली। ट्रेनों में गार्ड को अब से ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

रेलवे में ‘गार्ड’ पद के नाम में बदलाव किया गया है। भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से गार्ड के पदनाम में परिवर्तन कर दिया है। अब से गार्ड के स्थान पर इस पद को ट्रेन मैनेजर के नाम से संबोधित किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था जो शुक्रवार को साझा किया गया।

एनएफआईआर ने की थी मांग

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन ने कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड की बैठक में ट्रेन संचालन की बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले ट्रेन गार्ड का पदनाम बदलने संबंधी प्रस्ताव दिया था।

प्रस्ताव में कहा गया था कि ट्रेन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी गार्ड पर होती है यानी की वह ट्रेन संचालन का पूरा प्रबंधन देखता है इसलिए उसका पदनाम ट्रेन मैनेजर किया जाना चाहिए।

बोर्ड में कई दिनों तक इस प्रस्ताव पर विचार के बाद बोर्ड ने भी इस पर सहमति जता दी और आज आदेश जारी कर दिए गए।

छत्तीसगढ़ में आज 6015 नए कोरोना मरीज, 7 की मौत, देखें कहां कितने संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण खतरे की ओर बढ़ रहा है। आज प्रदेश में 6015 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में 1859 मरीज की पहचान हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4636 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है।

अब इतने यात्रियों तक के वाहनों के लिए एयरबैग अनिवार्य हैं, जानें परिवहन का नया ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाले वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अकसर चिंताएं जाहिर की जाती रही हैं। इन चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने आठ लोगों को ले जाने वाले मोटर वाहनों के लिए न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है।

गडकरी ने कहा, “यह आखिरकार सभी सेगमेंट में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, भले ही वाहन की कीमत/वैरिएंट कुछ भी हो। बता दें कि मंत्रालय ने पहले ही 1 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग और इस साल 1 जनवरी से फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग के फिटमेंट को लागू करना अनिवार्य कर दिया है।

 

एम1 वाहन श्रेणी में, यह फैसला लिया गया है कि आगे और पीछे दोनों कंपार्टमेंट में बैठे लोगों के सामने और पीछे से होने वाले टक्करों के असर को कम करने के लिए चार अतिरिक्त एयरबैग अनिवार्य हैं। इसमें दो साइड/साइड टोरसो एयरबैग और दो साइड कर्टेन/ट्यूब एयरबैग शामिल होंगे जो कार के सभी यात्रियों को कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में मोटर वाहनों को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

सड़क दुर्घटनाओं में मौत

भारत उन शीर्ष देशों में से एक है जहां हर साल चिंताजनक रूप से बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं दर्ज होती हैं। इन सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मौतें और गंभीर चोटें आती हैं। जबकि यातायात उल्लंघन को दुर्घटनाओं के पीछे प्रमुख कारणों के रूप में जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन, अपर्याप्त सुरक्षा उपाय, विशेष रूप से छोटे एंट्री लेवल के वाहनों में भी बड़ी संख्या में मौतें का कारण होती हैं।

KORBA: बिना मास्क स्कूल में लोहड़ी! प्राचार्य ही उड़ा रहे कोविड गाइड लाइन की धज्जियां,शहर में आम और खास की चर्चा

कोरबा। कोरबा जिले में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्कली छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक, परिजन भी चपेट में आ रहे हैं। इन सबके बीच निजी इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आज लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। लोहड़ी में प्राचार्य ही कोरोना गाइडलाइन की ​​धज्जियां उड़ाते दिखे।


इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता के बताए अनुसार विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उमंग, उत्साह के साथ पंजाबी गीत पर नृत्य किया और अग्नि के चारों ओर घूमकर नकारात्मक को त्याग सकारात्मक आदतों को अपनाने का संकल्प लिया।

ध्यान देने वाले बात ये है कि इस आयोजन में स्वयं प्राचार्य बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और उनके सहयोग भी कुछ इसी तरह तस्वीर में दिख रहे हैं। इनके मास्क न तो कान पर लटके हैं और न मुंह पर। आयोजन में महिलाएं और उनके बच्चे भी शामिल हुए।

बता दें कि मास्क को आधा पहनने की बात को लेकर रविवार 9 जनवरी को दोपहर के वक्त पाली रोड दीपका में खासा बवाल मचा था। यहां कार्यपालिक दण्डाधिकारी व्हीके श्रीवास्तव ने मास्क के विवाद में एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया फिर सरेआम माफी भी मांगी। इसके तीसरे दिन विवाद स्थल फोटोकापी दुकान के संचालक की तस्वीर के साथ दीपका पुलिस को एफआईआर के लिए भी लिखा गया।

शहर में इस बात की चर्चा जारों पर है कि कार्यपालक दण्डाधिकारी जहां एक ओर मास्क के लिए प्रेरित कर दण्डात्मक कार्यवाही कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता उनके सहयोगी आधा नहीं बल्कि बिना मास्क के ही इस तरह का आयोजन करते नजर आए। आम और खास का यह अंतर भी समझना जरूरी है।

सीजी ब्रेकिंग: इस सीनियर आईपीएस अधिकारी को डायरेक्टर फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेटरी बनाया गया

रायपुर। राज्य सरकार ने 90 बैच के आईपीएस राजेश मिश्रा को डायरेक्टर, राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला नियुक्त किया है। डेपुटेशन से लौटे राजेश को डायरेक्टर लोक अभियोजक बनाने की चर्चा थी। इस आशय के आदेश शुक्रवार शाम जारी कर दिए गए।

CORONA :आज 427 कोविड संक्रमितो की पहचान, संक्रमितों में 286 पुरुष और 141 महिला शामिल…

कोरबा। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ने शहरवासियों को फिर डरा दिया है। प्रशसान से जारी आंकड़ा के मुताबिक आज 427 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई है। जिसमें। 286 पुरूष और 144महिला से संक्रमित शामिल हैं।

बता दें कि देश मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के साथ साथ प्रदेश के कई जिला में भी कोरोना से संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। आज पॉजिटिव मरीजो की बात करें तो कुल 427 संक्रमित लोगो की पहचान हुई है ।जिसमें करतला – 11,कटघोरा ग्रामीण – 118,कटघोरा शहरी – 111,कोरबा ,ग्रामीण – 44,कोरबा,शहरी – 111,पाली – 23,पोड़ी-उपरोडा – 09 शामिल हैं।

वेदांता ​ग्रुप: बालको यूनिट के विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम उत्पादन से खुल रहे नई संभावनाओं के द्वार

बालको नगर (कोरबा)। भारत के प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने साढ़े पांच दशकों की अपनी विकास यात्रा में उत्पादन, उत्पादकता, अनुसंधान एवं विकास, गुणवत्ता आदि क्षेत्रों में नए प्रतिमान तो गढ़े ही है, अपने से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े लोगों के जीवन को सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक रूप से बदल पाने की कोशिशों में भी सफलता पाई है।

0.कोरोना काल को बदला उपलब्धियों में

कोविड-19 की चुनौतियों के बीच बालको ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित किया है। हालांकि कोविड के कारण उत्पन्न विश्वव्यापी मंदी का असर बालको पर भी हुआ परंतु बालको अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए चुनौतीपूर्ण दौर में बालको का प्रचालन सतत बनाए रखा। हालांकि धातु एवं खनन क्षेत्र में अब देशव्यापी सुधार के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। भारतीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में देश की खनन जीडीपी 739.9. बिलियन रुपए थी जो वर्ष 2021 की प्रथम तिमाही में बढ़कर 913.03 बिलियन रुपए हो गई।

0.4 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर

जहां तक एल्यूमिनियम उत्पादन की बात है तो भारत लगभग 4 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है। वेदांता समूह देश में लगभग 55 फीसदी एल्यूमिनियम का उत्पादन करता है। इसमें बालको का योगदान लगभग 15 फीसदी है। देश के उत्तरोत्तर विकास में भविष्य की धातु एल्यूमिनियम का रणनीतिक महत्व है। वजन के मुकाबले अधिक मजबूती, सहनशीलता एवं लचीलेपन, ताप और विद्युत के सुचालक, बार-बार 100 फीसदी रिसाइकल हो जाने जैसे गुणों के कारण इस धातु की मांग वैमानिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल वाहनों, नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन, विद्युत पारेषण, विनिर्माण आदि क्षेत्रों में निरंतर बढ़ रही है।

0.विश्वस्तरीय अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा

बाजार की मांग के अनुरूप वेदांता समूह और बालको ने विश्वस्तरीय अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा दिया है। इसी का परिणाम है कि प्राइमरी फाउंड्री एलॉय और और सिलेंडर हेड एलॉय जैसे उत्पादों का विकास किया गया जिनका प्रयोग ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में किया जाता है। स्टील इंडस्ट्रीज के लिए देश में पहली बार एएलएसआई3 उत्पाद का विकास किया गया। वेदांता समूह द्वारा इन उत्पादों के विकास से पहले देश में इनका आयात किया जाता था।

0.वेदांता समूह का हाई स्पीड बिलेट बना ग्लोबल ब्रांड

वेदांता समूह ने हाल ही में एडवांस्ड मेटलर्जिकल गुणों वाले हाइ स्पीड बिलेट का विकास किया है। इससे एक्सटूªडर्स की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। वायर रॉड के मामले में बालको दुनिया का अग्रणी उत्पादक है। प्राइमरी एल्यूमिनियम उत्पादों के तौर पर बालको उत्पादित इनगॉट्स की बाजार में खूब मांग है। एल्यूमिनियम के विभिन्न उपकरण और सामग्रियों के निर्माता उद्योगों को इनगॉट्स की आपूर्ति की जाती है। बालको में स्थापित अत्याधुनिक मशीनें विश्वस्तरीय गुणवत्ता की रोल्ड प्रोडक्ट तैयार करती हैं जिससे देश की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं, ऑटोमोबाइल एवं पैकेजिंग उद्योग लाभान्वित होते हैं। इंसुलेशन, बस बार और इलेक्ट्रिकल उपकरणों के निर्माण क्षेत्र में बालको के एल्यूमिनियम का बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है।

विश्वस्तर पर एल्यूमिनियम की सर्वाधिक खपत भारत और चीन में होती है। कोविड से पूर्व तक खपत दर में बढ़ोत्तरी लगभग 10 फीसदी के आसपास थी। लगभग एक दशक में ही भारत में एल्यूमिनियम की खपत 2.2 मिलियन टन से बढ़कर 4 मिलियन टन तक पहुंच गई है। विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती मांग को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2025 तक देश में एल्यूमिनियम की मांग आज के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी।

0.डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्रीज को तेजी से प्रोत्साहन देने की कार्ययोजना

छत्तीसगढ़ राज्य के लिहाज से देखें तो इसमें कोई दो राय नहीं कि राज्य पहले ही एडवांटेज की स्थिति में है। यदि प्रदेश में ही एल्यूमिनियम उद्योग की बढ़ती संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्रीज को तेजी से प्रोत्साहन देने की कार्ययोजना बनाई जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि एल्यूमिनियम क्षेत्र में ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बनेंगे। राज्य से बड़े पैमाने पर प्रसंस्करित एल्यूमिनियम उत्पाद देश के दूसरे राज्यों के अलावा दुनिया भर में पहुंचेगे जिससे छत्तीसगढ़ को मिलने वाले राजस्व में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी।

Breaking: नगर निगम की कमान प्रभाकर को… IAS कुलदीप बने कोरिया कलेक्टर…

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में लंबे समय के बाद नान आई.ए.एस. की पोस्टिंग हुई है। प्रभाकर पांडेय को कोरबा निगम का आयुक्त बनाये जाने के बाद सेटिंग से काम चलाने वाले चम्मचनुमा अधिकारियो के चेहरे चमक आ गई है। यंहा पर यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने आई.ए.एस. कुलदीप शर्मा को कोरिया कलेक्टर बनाया है।

बता दें कि प्रभाकर पांडेय वर्तमान में अंबिकापुर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे है। कामकाज को लेकर उनकी कार्यशैली अन्य नॉन आई.ए.एस. से अब तक भिन्न रही, भिन्न इस मायने में कि उनकी भनभनाहट से रास्ते से अटके-भटके हुए काम और काम करने वाले भी रास्ते पर आ जाते हैं।

उनके कोरबा ट्रांसफर के बाद निगम के कामकाजो में गति मिलने उम्मीद बढ़ गई है। यंहा आपको यह बताते चले कि निगम की कमान अब तक आई.ए.एस. लोगो के हाथ में था।  जिसकी वजह से नगर निगम के कार्यो में कुछ हद तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा था।  आई.ए.एस. की लगातार कोरबा नगर निगम में हो रहे पोस्टिंग की चर्चा नेता और ठेकेदारों बीच खूब सुर्खिया बटोर रहा था।  अब जब नान आई.ए.एस. की पोस्टिंग निगम में हुई है तो गड़बड़ी करने वाले निगम के करप्ट अधिकारी श्री पांडेय जी से सेटिंग कराने के जुगाड़ में लग गए है। जिससे की निगम में उनका बोलबाला रहे। बहरहाल श्री पांडेय जी के पदभार ग्रहण करने के बाद ही पता चलेगा की कितने लोगो का विकेट गिरता है, कौन ऑउट होगा और मौके पर चौके-छक्के किसे मारने का मौका मिलेगा !!

खैर शहर में एक टॉपर अंपायर भी है जो गिरे हुए विकेट को भी दन्न से उठाकर खड़े कर देते हैं।

प्रभाकर का अर्थ सूर्यदेव भी है, सो मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रभाकर पांडे के आने की बात निगम क्षेत्र का कितना मंगल करेगा, यह भविष्य के गर्भ में है।