The duniyadari.com अम्बिकापुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। मंत्री सिंहदेव को सर्दी खांसी की शिकायत होने पर कोरोना जांच भी कराई गई है।
जिसकी रिपोर्ट आज देर शाम तक आ जाएगी। चिकित्सकों की निगरानी में मंत्री सिंहदेव का उपचार चल रहा है। कोरोना की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अपने निजी निवास तपस्या में होम आइसोलेट हो गए हैं।
रायपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बज रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने पांच नई दवाइयां ही कोरोना के मरीजों को देने के लिए गाइडलाइन तय की है। रायपुर की सीएमएचओ डा. मीरा बघेल ने बताया कि अब पैरासीटामाल, विटामिन सी, विटामिन बी कांप्लेक्स, सेट्रीजिन और पेंटासिड ओमिक्रोन कोरोना के मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। बता दें कि इसके पहले कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाइयां जैसे आइवर मेक्टिन, रेमडेशिविर इंजेक्शन, एंटीवाटिक दवाइयों का इस्तेमाल अब नहीं होगा।
रायपुर। प्रदेश के चार नगर निगम में मेयर व सभापति के अलावा दो नगर पालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए भाजपा ने नेताओं को जिम्मेदारियां बांटी हैं। जहां करीबी मुकाबला है, वहां निर्दलीय पार्षदों से बात कर भाजपा मेयर या सभापति बनाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष का भी चयन किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने सभी निगमों में दो-दो प्रभारी बनाए हैं। इसके मुताबिक भिलाई की जिम्मेदारी सांसद संतोष पांडेय व भूपेंद्र सवन्नी को दी गई है। रिसाली की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और किरण देव को दी गई है। भिलाई चरौदा के लिए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा और बीरगांव के लिए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर व सांसद सुनील सोनी को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह जामुल नगर पालिका के लिए लाभचंद बाफना और नीलू शर्मा व खैरागढ़ के लिए संजय श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा एक-दो पालिकाओं को छोड़ दें तो बाकी जगह बहुमत से काफी पीछे है। हालांकि बैकुंठपुर और चरचा कॉलरी पालिका में बहुमत से पीछे होने के बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में कामयाबी के बाद अब उन्हें कुछ और स्थानाें पर सफलता की उम्मीद है।
0.3 से 6 जनवरी के बीच होंगे चुनाव
बीरगांव समेत दुर्ग जिले के तीन नगर निगम भिलाई, रिसाली और भिलाई चरौदा में 3 से 6 जनवरी के बीच महापौर और सभापति चुन लिए जाएंगे। भिलाई चरौदा में तीन जनवरी, बीरगांव में चार, रिसाली में 5 और चरौदा में 6 को जरूरत के मुताबिक मतदान होगा। नगर पालिका जामुल के लिए 7 जनवरी को अध्यक्ष चुना जाएगा। भिलाई निगम में कांग्रेस के 37 व भाजपा के 24 के अलावा 9 निर्दलीय जीते हैं। भिलाई चरौदा में कांग्रेस के 19, भाजपा के 15 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं। रिसाली में कांग्रेस 21, भाजपा 12 और 7 निर्दलीय जीते हैं। बीरगांव में कांग्रेस 19, भाजपा के 10, 6 निर्दलीय और जोगी कांग्रेस के 5 पार्षद जीते हैं।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर दिन लगातार केसेज में इजाफा हो रहा है। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए।
इससे पहले शनिवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। इसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले सामने आए। इसके साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां पर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां इनकी संख्या 460 है।
हर दिन तेजी से बढ़ी रफ्तार
हर दिन के हिसाब से देखें से कोरोना के मामलों में करीब 35 से 36 फीसदी का इजाफा हो रहा है। शनिवार को 24 घंटे के अंदर देशभर में कुल 22 हजार 775 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। वहीं इस दिन 406 मरीजों की मौत हुई और 8949 मरीज ठीक होकर घर लौटे। कुछ ऐसा ही हाल महाराष्ट्र का रहा। यहां पर शनिवार को कोरोना के 6347 मामले सामने आए और एक मौत हुई। फिलहाल मुंबई की हालत यह है कि यहां पर 10 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इसके अलावा यहांपर 157 बिल्डिंगों को सील भी किया जा चुका है।
फिलहाल मुंबई में कुल 22,334 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की नौबत नहीं आ रही है।
रायपुर। रायपुर के स्कूलों-कॉलेजों में भी 15 से 18 साल तक के स्टूडेंट्स को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रोस्टर वाइज शिविर लगाएगा। रायपुर जिले में पहले सप्ताह के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। टीकाकरण के पहले दिन यानी 3 जनवरी को रायपुर के चार कॉलेजों में वहां के स्टूडेंट्स के लिए टीकाकरण शिविर लगेगा।
इन कॉलेजों में लगेगा शिविर
टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया- 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज और शासकीय ITI माना कैंप में वैक्सीन लगाया जाएगा।
इसी तरह 5 और 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल
विश्वविद्यालय, शासकीय नागार्जुन PG विज्ञान महाविद्यालय, तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीकाकरण शिविर लगेगा।
सप्ताह के आखिर में 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय ITI अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय ITI कोहका तिल्दा और शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाने हैं।
प्राचार्यों को आवश्यक व्यवस्था के निर्देश
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को 15 से 18 साल तक के विद्यार्थियों को टीका देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसमें इस आयु वर्ग के विद्यार्थियों की सूची भी उपलब्ध कराने की भी बात है। कॉलेज को ऐसे विद्यार्थियों को शिविर की सूचना भी देनी है।
मोबाइल और पहचान पत्र जरूरी
टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया, टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित संस्थानों में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस चरण में टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों की आयु एक जनवरी 2022 की स्थिति में 15 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीयन के लिए उनके पास मोबाइल एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
खुद भी करा सकेंगे पंजीयन, ऑनसाइट भी सुविधा
अधिकारियों ने बताया, शिविर वाले संस्थानों में विद्यार्थियों को कोविन पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। यह पंजीयन वे खुद कर सकते हैं। नहीं किया है तो वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका पंजीयन करेगी। टीकाकरण के समय कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
The Duniyadari.Com: नई दिल्ली।देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों और सुरक्षा पाबंदियों को कड़ा करने के बाद राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr) स्टारर ‘आरआरआर’ (RRR) के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख को अगली सूचना तक के लिए टालने का फैसला किया है. इससे पहले शनिवार को फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamauli) फिल्म के सहयोगी मेकर्स के साथ मीटिंग लिए मुंबई गए थे. मीटिंग का नतीजा डीवीवी एंटरटेनमेंट, प्रोडक्शन कंपनी द्वारा साझा किया गया. इस संबंध में ट्विटर पर घोषणा की गई.
क्या है इस ट्वीट में
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘सभी शामिल पार्टियों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए हम अपनी फिल्म की रिलीज को टालने के लिए मजबूर हैं. सभी प्रशंसकों और दर्शकों को उनके बिना शर्त प्यार के लिए दिल से धन्यवाद.’ अब इस ट्वीट पर लोग अजीब तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कोई तो मेकर्स की मजबूरी को समझते हुए उनके साथ दिख रहा है तो कोई अपनी निराशा दिखा रहा है.
कब होगी रिलीज?
मेकर्स के इस कदम पर बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट करण तौरानी ने कहा, ‘हम मौजूदा स्थिति की सामान्य स्थिति के आधार पर कम से कम मार्च/अप्रैल तक एक बड़ी फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद नहीं करते हैं. हम कुछ राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने या ऑक्यूपेंसी कैप को कम करने, इसके उलट होने की उसी स्थिति में वापस आ सकते हैं. हमारे विचार में कम से कम 6-8 सप्ताह लगते हैं, जो इस बार वेव 1 और वेव 2 की तुलना में बहुत कम होगा, जिसमें 12-24 सप्ताह के बीच उलटफेर कहीं भी हुआ था.’
जानकारों ने बताया अच्छा फैसला
सिनेमा ट्रेड पंडित सुमित कदेल का कहना है कि यह निर्माताओं की ओर से एक अच्छा कदम है. उन्होंने कहा, ‘यह ‘आरआरआर’ निर्माताओं के दृष्टिकोण से एक समझदार निर्णय है. अन्यथा, यह उनके कलेक्शन को बुरी तरह प्रभावित करता.’
आंध्र प्रदेश में एक और परेशानी
आंध्र प्रदेश राज्य भी टिकट के रेट तय के मुद्दों का सामना कर रहा है. बढ़ते टिकट और स्नेक्स की कीमतों पर राज्य सरकार की कार्रवाई से परेशान, राज्य के कई थिएटर मालिकों ने यह कहते हुए अपने सिनेमाहॉल बंद कर दिए हैं कि सरकार द्वारा तय रेट कार्ड उनके लाभ को खा रही है और सिनेमाघरों को चलने में परेशानी बढ़ा कर रही है.
दिल्ली में जारी हुआ येलो अलर्ट
इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक येलो अलर्ट जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में सिनेमाघरों को बंद करने के लिए कहा है. मुंबई में भी सिनेमा हॉल बंद होने की उम्मीद है, क्योंकि यहां भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
कोरबा। बांकी मोंगरा थाना के अंतर्गत बंद खदान से लोहा चोरी करने वाले कबाड़ी को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए कबाड़ की कीमत 1 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। बांकी पुलिस की कार्रवाई से कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि कोयलांचल क्षेत्र इन दिनों अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। एसईसीएल की खदानों से कोयला ,कबाड़ और जुगाड़ का पुराना नाता रहा है। बांकी थाना क्षेत्र जे बंद पड़ी कोयला खदानों से धीरे धीरे लोहा काटकर बेचने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने टीम गठित कर कबाड़ियों को धर दबोचा है। टीआई राजेश जांगड़े के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि बंद खदान 5व 6 नम्बर में कुछ बाउंड्रीवाल फांदकर लोहे के एंगल,गर्डन और चैनल को काटकर चोरी कर रहे है।इस पर बांकी मोंगरा के मैनेजर को जानकारी देते हुए टीम गठित की गई।एसईसीएल की सुरक्षा अधिकारी के साथ पुलिस ने घेराबंदी किया तो कबाड़ लोड पिकअप वाहन क्रमांक सीजी10 ए एच 8170 व मारुति वाहन में भरे चोरी के स्क्रेब के साथ सोहन लाल मसीह के कब्जे से जब्त किया गया । पकड़े गए आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगड़े,प्रधान आरक्षक,मुकेश सिंह,आरक्षक राम गोपाल साहू,गोपाला महानन्द एवं एसईसीएल के मैनेजर रामेन्द्र सिंह व सुरक्षा अधिकारियों की भूमिका रही
बैकुंठपुर (कोरिया)। नए साल में नगरीय निकाय चुनाव में बैकुंठपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और यहां अध्यक्ष पर भाजपा ने बाजी मारी जबकि शिवपुर चरचा नपा में कांग्रेस ने अध्यक्ष बनाया। वहीं बैकुंठपुर में उपाध्यक्ष कांग्रेस का बना तो शिवपुर चरचा में भाजपा का उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। बैकुंठपुर में हुए चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर बचे बवाल से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
0.जमकर क्रास वोटिंग
नगरीय चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सबसे पहले शिवपुर चरचा का परिणाम आया। जहां कांग्रेस की लालमुनि यादव अध्यक्ष चुनी गईं, उन्हें 10 मत मिले, जबकि भाजपा को 5, इसके बाद वहां भाजपा के राजेश सिंह ने बाजी मारी। यहां भी कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग हुआ। पांच सीट वाली भाजपा के राजेश सिंह को 8 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की रेशमा परवीन 7 वोट मिले जिससे कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद बैकुंठपुर नपा का मतदान शुरू हुआ, यहां कांग्रेस की साधना जायसवाल और भाजपा की नविता शिवहरे को बराबर.बराबर मत मिले और मामला टाई हो गया, जिसके बाद चिट सिस्टम में भाजपा की नविता शिवहरे ने बाजी मारी, यहां भाजपा के पास मात्र 7 पार्षद थे, जबकि कांग्रेस के पास 11 और 2 निर्दलीय थे, ऐसे में कांग्रेस में यहां भी क्रॉस वोटिंग हुई और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। वहीं बैकुंठपुर में कांग्रेस के आशीष यादव उपाध्यक्ष बने, यहां उन्हें 20 में से 12 मत मिले जबकि भाजपा के भानु पाल को 8 मत मिले।
0.बैकुंठपुर में अध्यक्ष के लिए मचा बवाल
बैकुंठपुर में अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 10 और 11 के पार्षद पद को लेकर कांग्रेस के नेता आफताब अहमद ने दावेदारी ठोक रखी थी, आज मतदान के दिन उनके समर्थकों ने जमकर नारे-बाजी की, मतदान में पहले उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस के साथ उनके दोनों पार्षद नहीं है। जिसके बाद रहकर एक उनके समर्थक एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते।
0.कांग्रेस ने दोनों पार्षद के साथ नेता को किया निष्कासित
बैकुंठपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने और चुनाव के कांग्रेस की हार पर बेबाकी से प्रतिक्रिया देने वाले कांग्रेसी नेता आफताब अहमद को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया, वही वार्ड नंबर 10 के पार्षद अहमदुल्ला और वार्ड नंबर 11 की पार्षद मुशर्रत जहां को पार्टी ने निष्कासित कर दिया, कांग्रेस ने कार्यवाही में इतनी तत्परता इसलिए दिखाई क्योंकि कांग्रेस के खिलाफ न सिर्फ खुलेआम नारेबाजी की बल्कि दोनों वोट भाजपा को पड़े, इसका सीधा बयान तक आफताब अहमद ने मीडिया को दे डाला, उनके बयान के बाद कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई की।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। आए दिन एक्टिव मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 279 मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं आज प्रदेश में एक मरीजों की मौत हुई है। राजधानी रायपुर में आज 73 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1008466 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993848 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1017 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13601 मौतें हो चुकी हैं।
प्रदेश में आज 01 जनवरी को 09 जिलों बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, बस्तर एवं बीजापुर से 01-01, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार एवं सुकमा से 02-02, राजनांदगांव से 04, सूरजपुर से 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 07 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।
नई दिल्ली। आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह वायु सेना मुख्यालय को सौंपी जा सकती है। तीनों सेनाओं के संयुक्त दल ने यह जांच की की है, जो करीब करीब पूरी हो चुकी है। जांच दल फिलहाल कई पन्नों की रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहा है। बता दें कि जांच दल के मुखिया एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह बेंगलुरु स्थित वायुसेना की ट्रेनिंग कमान के प्रमुख हैं और वह देश में विमान हादसों की जांच के श्रेष्ठ विशेषज्ञों में से एक हैं।
बता दें कि आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की दुखद मृत्यु हो गई थी। हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी जान चली गई। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाले जांच दल ने इस हादसे में मानवीय त्रुटि समेत तमाम पहलुओं पर गौर किया है।
जांच से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे की भारी भरकम जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह लगभग तैयार हो गई है। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के नतीजों व जांच में अपनाई गई प्रक्रिया को कानूनी कसौटी पर परखा जा रहा है।
यह पूछने पर कि हेलीकॉप्टर हादसे का संभावित कारण क्या हो सकता है? कई विमानन विशेषज्ञों ने कहा कि संबंधित इलाके में दृश्यता कम होने से अधिकांश विमान हादसे होते हैं और ऐसे में यदि पायलट को वहां की परिस्थिति का पता नहीं है तो मुश्किल और बढ़ जाती है।
कुन्नूर हादसे को लेकर किसी तरह की अटकलबाजी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि खराब मौसम व क्षेत्र की जानकारी नहीं होना भी हवाई दुर्घटना का एक कारण होता है। हालांकि कन्नूर हादसे को लेकर कोई आधिकारिक विवरण उपलब्ध नहीं है।
*युक्ति युक्तकरण के सभी प्रकरणों का निराकरण कर शिक्षको को कार्यभार ग्रहण कराने के दिए निर्देश**
*उचित मूल्य की दुकान दूर होने पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों...