Bloody Birthday Party : प्यार का ख़ूनी ट्राएंगल, गर्लफ्रेंड के सामने बॉयफ्रेंड को मारे 15 चाकू, एक प्रेमिका दो प्रेमी और खूनी बर्थडे पार्टी!

0
332

सूरत। Bloody Birthday Party : गुजरात के सूरत से एक फूल दो माली जैसी प्रेम कहानी सामने आई है। सूरत के अठवा लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र इलाके में 15 अगस्त की रात को एक प्रेमिका के चक्कर में दो प्रेमी का आपसी विवाद हो गया था। जिसके चलते एक प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही दूसरे प्रेमी की चाकू के 10 से 15 बार वार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या करते हुए मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी भी सामने आए हैं। सूरत की अठवा लाइंस थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी की चाकू के 10-15 बार वार कर हत्या

सीसीटीवी और मोबाइल में क़ैद हुई हत्या की ये लाइव तस्वीरें विचलित करने वाली हीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख़्स हाथ में चाकू है और वो सड़क पर गिरे शख़्स के जिस्म पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करता जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त ये हत्या की जा रही है उस वक्त एक लड़की भी उसके पास खड़ी नज़र आ रही है। दरअसल हत्या करने वाला युवक अजरुद्दीन उर्फ़ अज़हर अहमद शेख़ है और वो जिस चाकुओं से मार रहा है उसका नाम बादल उर्फ़ पार्थ आहिरकर है। जानकारी के मुताबिक दरअसल 15 अगस्त की रात को सूरत के अठवा लाइंस थाना इलाके के नानपुरा इलाक़े की पटेल चेंबर की पांचवी मंजिल पर एक बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा था। बर्थडे प्रियंका नाम ती लड़की के भाई का था।

 पार्थ रमेश भाई

हत्या करने वाला युवक अजरुद्दीन गिरफ्तार

इस बर्थडे पार्टी में प्रियंका और उसके भाई को जानने वाले बादल उर्फ पार्थ रमेश भाई अहिरकर और अज़हरुद्दीन उर्फ़ अजहर अहमद शेख भी पहुंचे थे। जिस लड़की प्रियंका के भाई का बर्थडे था उस लड़की के साथ अज़हरुद्दीन उर्फ़ अजहर अहमद शेख का प्रेम संबंध चल रहा था और उसके साथ बादल उर्फ पार्थ आहिर कर भी प्रेम संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। अजहर को पता था कि पार्थ भी प्रियंका को प्रेम करता है। बर्थडे पार्टी में जब दोनों लोग आमने-सामने हुए तो अज़हरुद्दीन उर्फ़ अजहर अहमद शेख ने बादल उर्फ़ पार्थ के ऊपर बर्थ डे पार्टी से निकलने के बाद सड़क पर चाकू से एक-एक करके 10 से 15 बार प्रहार किए थे और वहां से फरार हो गया। जिस वक्त अजहर अहमद शेख बादल उर्फ पार्थ की हत्या कर रहा था उसका।

बर्थडे पार्टी में दो प्रेमी आए आमने सामने

मोबाइल विडियो बादल का कोई दोस्त बना रहा था जब हत्यारे की नजर उस पर गई तो उसे भी मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा था लेकिन उसे पकड़ नही पाया। हत्या की इस वारदात को अजहर अहमद शेख ने अपनी प्रेमिका के सामने ही अंजाम दिया था। हत्या के सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले अजहर अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया है। सूरत के अठवालाइंस पुलिस की गिरफ़्त में खड़ा ये वही हत्यारा अज़हरुद्दीन उर्फ़ अज़हर अहमद शेख़ है जिसने अपनी प्रेमिका से संबंध बनाने के संदेह में बादल उर्फ़ पार्थ आहिरकर का अपनी ही प्रेमिका के सामने सरेराह क़त्ल कर दिया था। सूरत पुलिस की गिरफ़्त में आने के बावजूद भी इसके चेहरे पर अपने किए का जरा भी पछतावा नहीं हैं।