Bollywood News : बॉलीवुड में करियर तलाश रहे IAS अभिषेक सिंह, सनी लियोनी के साथ आ रहा है रैप सॉन्ग, ये रही पहली झलक

727

उत्तरप्रदेश। Bollywood News : यूपी के चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह को लेकर बड़ी खबर है. उन्होनें आईएएस की नौकरी छोड़ बॉलीवुड में करियर तलाश रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने सनी लियोनी के साथ रैप सॉन्ग के साथ की है. यह जानकारी खुद अभिषेक सिंह ने ही अपने X अकांउट पर किया है. इसमें उन्होंने सनी लियोनी के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि जल्द ही उनका एक रैप सांग आ रहा है. इसमें सनी लियोनी उनके साथ ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं.

बता दें कि अभिषेक उत्तर प्रदेश कॉडर के आईएएस अफसर हैं और हाल ही में उन्होंने अपने पद से रिजाइन किया है. साल 2023 में उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान सरकारी गाड़ी के सामने फोटो खींचाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसी मामले में वह सस्पेंड हुए थे. उस समय वह गुजरात विधानसभा चुनाव में आर्ब्जवर बनाकर भेजे गए थे. इसी घटना के बाद अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था. अभिषेक सिंह के पिता भी आईपीएस अधिकारी रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी दुर्गाशक्ति नागपाल भी यूपी की एक चर्चित आईएएस अधिकारी हैं.