BOOK FAIR: Muslim shopkeeper was getting the mobile numbers of women and girls registered in his register… Fiercely beaten VIDEO
BOOK FAIR

उज्जैन। BOOK FAIR : उज्जैन में दशहरा मैदान क्षेत्र में 6 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले में धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाली किताबों की ब्रिकी दुर्गा वाहिनी और विहिप की सदस्यों को मिली थी। इसके बाद जब वो पुस्तक मेले में पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई है। इसके बाद उन्होंने किताब बेच रहे एक युवक की पिटाई कर डाली. इससे वहां हंगामा मच गया। युवक की पिटाई करने के साथ ही उन्होंने थाना माधवनगर पहुचकर युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।

पुस्तक मेले में दुकान नंबर14 पर अहमदिया मुस्लिम समुदाय भारत के संचालक विराक खान द्वारा किताबें बेची जा रही थी।लेकिन दुर्गा वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद की सदस्यों को लगातार इस बारे में शिकायत मिल रही थी कि विराक धार्मिक भावनाओं को भड़काने के साथ ही तीसरे विश्व युद्ध से संबंधित किताबों की बिक्रीकर रहे हैं।

जब विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी की महिला सदस्य यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि विराक खान अपनी दुकान पर आने वाले पुरुषों को तो विजिटिंग कार्ड दे रहा था। लेकिन वह यहां आने वाली महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नंबर अपने रजिस्टर में दर्ज करवा रहा था।

किताब बेच रहे शख्स की पिटाई

विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने दुकान संचालक विराक खान से जब मोबाईल नंबर लिखने का कारण पूछा तो वह इसका कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इसे लेकर उसका इन सदस्यों के साथ विवाद शुरू हुआ। इसे लेकर दुर्गा वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद की सदस्यों ने युवक की पिटाई की।

विराक खान पर आरोप है कि उसने पुस्तक मेला देखने आई एक शिक्षिका का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इसकी शिकायत भी दुर्गा वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद की सदस्यों के पास पहुंची थी। धार्मिक भावनाओं को भड़काने और मेले में युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले विराक खान (BOOK FAIR) के पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ की धारा 354 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।

  • RO12618-2