Bore Baasi : ये CM भूपेश बघेल की ही देन है…जब सूट-बूट में IAS-IPS-Officer सभी बोरे बासी के मजे लेते हैं…देखें तस्वीरें

0
191

रायपुर। Bore Baasi : आज 1 मई विश्व मजदूर दिवस है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के सम्मान में बोरे बासी दिवस के रूप में मनाने की पहल की है।

सीएम भूपेश बघेल ने अपील की थी कि हर घर में बोरे-बासी को तिहार के तौर पर मनाया जाए और बोरे खाने के बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करें। उसी का नतीजा है कि जब IAS-IPS-Officer समेत दिग्गज मंत्री भी सूट-बूट में बोरे बासी का मजा लेते हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वह नजारा देखने लायक होता है।

नीचे देखें फ़ोटो-