Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba: मनोरम पर्यटन स्थल झोरा घाट में पिकनिक के साथ किया गया...

Korba: मनोरम पर्यटन स्थल झोरा घाट में पिकनिक के साथ किया गया पाल समाज की प्रगति पर मंथन

कोरबा। हसदेव तट पर स्थित झोरा घाट में पाल समाज कोरबा छत्तीसगढ़ का मिलन समारोह एवं वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के बंधुओं की उपस्थिति रही। समाज विकास के लिए महत्वपूर्ण चर्चा के साथ पारिवारिक वातावरण में पिकनिक का आनंद भी लिया गया।


स्वजातीय परिवारिक मिलन समारोह एवं वन भोज कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। छुरी के पास स्थित मनोरम पर्यटन केंद्र झोरघाट में समाज के अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में जिले के समाज दीपका सचिव व अधिवक्ता राजेश पाल, पोड़ी-उपरोड़ा, सह सचिव व अधिवक्ता अशोक पाल कोरबा, वरिष्ठ जन बाबूलाल पाल (प्रयाग होटल कोरबा), रमेश पाल, आरएस पाल, आरपी पाल, राकेश पाल, सूरज देव पाल, राम हरख पाल, संतोष पाल (प्रयाग होटल), सत्यनारायण पाल, रवि शेष पाल, अजय राय, अभिषेक चंदेल व अन्य भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, बांकी मोंगरा, दीपका, कटघोरा व बालको के समस्त स्वजातीय बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही। अधिवक्ता अशोक कुमार पाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र, बंधुत्व और एकता के साथ सामाजिक प्रगति पर चर्चा के साथ समारोह आनंद पूर्वक मनाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments