कोरबा। शराबी गुरुजी को शराब पीकर स्कूल आना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया की खबर को संज्ञान लेते हुए डी ई ओ ने सस्पेंशन आदेश जारी किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया में प्रसारित खबर राजकुमार प्रधानपाठक शा. प्राथमिक शाला विश्रामपुर विख व जिला कोरबा के द्वारा हमेशा शराब सेवन कर शाला आने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 195 नियम 9 तथा नियम 10 के अनुसार निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला नियत किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
सरकारी स्कूल बीमार
सरकारी स्कूलों की सिस्टम पूरी तरह से बीमार हो चुकी है। स्कूलों में अध्यापन कराने वाले अधिकांश शिक्षक पढ़ाने को छोड़ सारे काम कर रहे है।