रायपुर। कांकेर के छोटे बैठिया थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में घायल दो जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी के घुटने के नीचे गोली लगी है। वहीं डीआरजी जवान श्रीकांत माली भी घायल है। एडीजी विवेकानंद सिन्हा भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे हुए है। वहीं प्रदेश गृहमंत्री विजय शर्मा भी कुछ ही देर में जवानों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचने वाले है।