कोरबा। पुलिस के खिलाफ केस लड़ने वाले अधिवक्ता कमलेश साहू को 50 दिन बाद आखिरकार जमानत मिल गई है।हाईकोर्ट से बेल के बाद अधिवक्ता कमलेश कल जेल से रिहा हो जाएंगे।
बता दें कि अधिवक्ता कमलेश साहू को हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया है ,कमलेश साहू विगत 9 दिसम्बर से कटघोरा जेल में निरुद्ध थे। कमलेश साहू की गिरफ्तारी पाली कोर्ट में एक फर्जी जमानतदार पेश करने के मामले में 2 साल बाद गिरफ्तारी किया गया था,
।गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश था और अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कामबंद हड़ताल कर अपना विरिध दर्ज करा दिया था। खबरीलाल की माने तो जिले के स्मार्ट एसआई ने जमानत खारिज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था। जिससे पुरानी मतभेद को भुनाया जा सके। कमोबेश साहब अपनी दुश्मनी भुनाने में कामयाब रहे लेकिन उनके प्रताड़ना के बाद भी अधिवक्ताओ ने हार नही मानी और खाकी के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए रिहाई की मांग कर रहे थे। आखिरकार आज हाई कोर्ट के न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत की बेंच में वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी एवं अंशुल तिवारी ने 29 मिनट की बहस के बाद माननीय न्यायालय ने कमलेश साहू को जमानत दे दी है ।