Breaking: आखिरकार ADC लैब संचालिका  पर हुआ FIR…  गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया पुलिस ने…

559

लकोरबा। आखिरकार सी.एस.ई.बी. पुलिस ने एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका श्रीमती वंदना चंदानी सहित दो अन्य पर गैर इरादतन हत्या का मामला धारा – 304(A) के तहत दर्ज करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के आदेश पर एक प्रकरण को विवेचना में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस विवेचना के मध्य कारवाई करते हुए और भी धारा प्रकरण में जोड़ सकती है।


बता दें कि 22 मार्च 2021 को कोर्ट ने एक आदेश जारी कर एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका वंदना चंदानी पर अपराध दर्ज करने का अवार्ड पारित किया था। आदेश जारी होने के लगभग 4 महीनों के बाद आखिरकार सी.एस.ई.बी. पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज किया है। शहर के बड़े लैब की संचालिका वंदना चन्दानी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद शहर के लैब संचालकों में हड़कंप मच गया है।

ये था मामला

प्रकरण में परिवादिनी कुसुमलता साहू ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए बताया कि वह 31/10/2020 की शाम को अपने पिता दिलेश्वर प्रसाद साहू को कोविड टेस्ट के लिए ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर लेकर गई थी और वहां समय पर कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नही दिए जाने के कारण इलाज के अभाव में उसके पिता दिलेश्वर प्रसाद साहू की अकाल मृत्यु हो गई। परिवादिनी द्वारा अपने परिवाद पत्र में उल्लेख किया गया है कि आरोपीगण के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में अपनी गलती छिपाने के लिए जानबूझकर फर्जीवाड़ा करते हुए सैंपल लेने व सैंपल रिपोर्ट जारी करने के समय में फर्जीवाड़ा किया गया है। सैंपल लेने का समय 1 नवंबर की सुबह 10 बजे तथा रिपोर्ट जारी करने का समय 10:06 बजे दर्शित किया गया है जबकि दिलेश्वर प्रसाद साहू  की मृत्यु 2 घंटे पूर्व हो चुकी थी। परिवादिनी के द्वारा मृत्यु के संबंध में दस्तावेज भी पेश किए गए हैं कि मृत देह मोर्ग में रखी हुई थी।

प्रस्तुत परिवाद में आरोपीगण के विरुद्ध धारा – 468, 471, 188, 201 व 304(क) भा.द.सं. के अंतर्गत कार्यवाही करने की मांग परिवादिनी द्वारा किए जाने पर अति. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पीठासीन विद्वान न्यायाधीश श्री आर. एन. पठारे ने दिनांक – 22.03.2022 के अपने आदेश में लिखा है कि  तथ्य से प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का होना दर्शित होता है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपने आदेश में CSEB चौकी पुलिस को FIR पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था।

//वर्सन//

एडवान्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका वंदना चन्दानी सहित 3 पर गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध किया है। मामले में जांच के बाद और भी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

नवल साव, सी.एस.ई.बी. चौकी प्रभारी.