Breaking: कर्मचारियों को लेकर जा रही बस कुम्हारी के पास पलटी, 6 की मौत…​

0
82

रायपुर/कुम्हारी। रायपुर भिलाई मार्ग के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को लेकर बस वापस लौट रही थी तभी खपरी रोड पर हादसे का शिकार होने के बाद मुरूम खदान के खाई में जा गिरी है। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे।

कुम्हारी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को निकाला जा रहा है और कई लोगों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है।