कोरबा । एक बार फिर कोरबा जिला के कटघोरा वन मण्डल में एक गजराज की मौत हो गई है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने बताया कि पनगवा बैगापारा खंजरपार में करंट लगने से गजराज की मौत हुई है।
बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पसान रेंज के ग्राम पनगवा में करेंट से दंतैल हाथी की मौत हो गई है। हाथी की मौत के बाद कटघोरा वन मण्डल में हड़कंप है। सूत्रों की माने तो हाथियों के उत्पात को रोकने वन अमला का प्रयास नाकाफी है जिससे ग्रामीण नाराज है। यही वजह है कि ग्रामीण जानमाल की रक्षा करंट लगाकर कर रहे है।