Breaking: गरीबों के चावल हेराफेरी के मामले में किशन गोयल और वाहन चालक पर FIR दर्ज,90बोरी पीडीएस का चावल हुआ है जब्त

0
410

कोरबा। गरीबों के चावल अफरा तफरी मामले में अग्रोहा मार्ग के केबल किराना स्टार्स के संचालक किशन अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वाहन चालक पर भी मामला पंजीबद्ध किया गया है।

बता दें कि गरीबों को मिलने वाली चावल के अफरा तफरी में चावल तस्कर पर बड़ी कार्यवाही की गई है। खाद्य निरीक्षक श्रीमती उर्मिला गुप्ता की शिकायत पर केबल किराना स्टोर्स ले संचालक किशन अग्रवाल पर आवश्यक वस्तु अधिनियम1955 के धारा3/7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताते चले कि हर महीने होने वाले करोड़ों की चावल तस्करी में अब तक की ये बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है। चावल तस्करी रोकने प्रशासन की टीम की दबिश के बाद चावल तस्करों में हड़कंप मच गया है।

देखें एफआईआर की कॉपी

 

FIR pds