Breaking : ड्यूटी में लापरवाही और गाली गलौच करने वाले आरक्षक लाइन हाजिर.. SP ने जारी किया आदेश..

0
199

जांजगीर। ड्यूटी में लापरवाही बरतने और गाली गलौच करने वाले आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।

 

मामला नवागढ़ थाने का है जहां पदस्थ शिव भोला कश्यप को विशेष टीम के साथ अपराधियो को गिरफ्तार करने एमपी जाने लगाया गया। बाहर ड्यूटी जाने को लेकर आरक्षक ने गाली गलौच कर जाने से इंकार किया। जिसे देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने आरक्षक शिव भोला को निलंबित कर लाइन हाजिर भेजा गया है।