कोरबा। प्रशासनिक दृष्टिकोण से नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारियों और कार्यस्थल में बदलाव किया गया है। किसी का जोन परिवर्तन किया गया है तो कुछ को वर्तमान कर्तव्यों के साथ नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई की इस प्रशासनिक सर्जरी में कार्यपालन अभियंता से लेकर उप अभियंता लेवल के कुल 14 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इनमें कार्यपालन अभियंता एके शर्मा को पूर्व से आवंटित कार्यों के साथ उद्यान शाखा का प्रभार भी जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त उनके पास पहले से ही दरीं जोन एवं योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी मोबाईल क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सिटी बस की जिम्मेदारी है। इसी तरह बालको जोन प्रभारी रहे एमएन सरकार को शहर बुलाकर कोसाबीड़ी की कमान सौंपी गई है। बाकी मोंगरा जोन संभाल रहे प्रभारी कार्यपालन अभियंता तपन योगी तिवारी को सर्वमंगला जोन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रकाश चंद्रा अब पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन के जोन प्रभारी होने के साथ भवन निर्माण और अनुमति शाखा की भी जिम्मेदारी देखेंगे। इनके अलावा इस लिस्ट में शामिल प्रभारी कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ सर्वमंगला से बालको जोन भेज दिए गए हैं। जिम्मेदारी परिवर्तन से प्रभावित अन्य अधिकारियों में सहायक अभियंता व्ही.के.रिछारिया, प्रभारी सहायक अभियंता, प्रभारी सहायक अभियंता विपिन मिश्रा, प्रभारी सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, प्रभारी सहायक अभियंता राहुल मिश्रा और शेष उप अभियंताओं में रमेश सूर्यवंशी, सोमनाथ डेहरे, आकाश अग्रवाल, अनिल राम और श्रीमती किरण शामिल हैं।