कोरबा।रविवार को देर शाम भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के लिए गए विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री हुनेंद्र कंवर का शव आज यानी 18 घंटे बाद बरामद कर लिया है। नवगठित सक्ती जिला के नगरदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगरदा के नहर से बरामद हुई।
दरअसल उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र बरपाली में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री हुनेंद्र कंवर और उनके अधीनस्थ कर्मचारी रविवार 18 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए बरपाली के नहर गए हुए थे। यहां रात करीब 8 बजे जब सभी लोग डीजे की धुन पर नाच गाकर विश्वकर्मा विसर्जन कर रहे थे। यदि दौरान जेई एकाएक लापता हो गए। उनके लापता होने की जानकारी से कर्मचारियों आपसी पड़ताल में बाद डायल 112 को सूचना दी गई । उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को भी इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने रात में ही संज्ञान लिया। एनडीआरएफ की टीम रात से जेई को खोजने में जुट गई थी।
आज सुबह ग्राम नगरदा से होकर बहने वाली नहर में लोगों ने एक शव तैरते हुए देखा जिसे किनारे लाकर पहचान हुनेन्द्र कंवर के रूप में की गई। उरगा पुलिस को सूचना देने के साथ ही नगरदा पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इधर जेई श्री कंवर के आकस्मिक निधन की खबर से परिजनों, विभाग सहित उनके सहकर्मियों और मातहतों में शोक की लहर दौड़ गई है।