रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में कल यानी 03 दिसंबर को मतगणना होगी। जिसकी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने एक प्रेस वार्ता ली।
उन्होंने बताया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी एवं 1698 माईक्रो – ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये है। वही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
सीईओ ने बताया कि प्रत्येक हॉल में मतगणना हेतु 07-07 के कुल 14 टेबल + रिटर्निंग अधिकारी मेज सहित डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी। वहीं 21 टेबल की स्वीकृति 06 विधानसभा पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल एवं भरतपुर – सोनहत में प्राप्त हुई है।
कंगाले ने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों / गणना एजेंटों तथा रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा गणना में लगे कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पृथक प्रवेश द्वार होंगे। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचक एजेंटो को पहचान पत्र जारी किये गये हैं।
परिचय पत्र के साथ ही मतगणना हॉल में प्रातः 07 बजे तक प्रवेश करना होगा। वहीं मतगणना परिसर में मीडिया सेन्टर और कम्युनिकेशन सेन्टर में मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन मतगणना हॉल में मोबाईल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
थ्री लेयर सिक्युरिटी में होगी काउंटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतगणना केन्द्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्रों के पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी, जहां से 100 मीटर का क्षेत्र पैदल यात्री क्षेत्र होगा। मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए 01 प्रवेश द्वार की विधिवत बैरिकेडिंग की गई है। दूसरे स्तर में राज्य सशस्त्र बल की तैनाती होगी। वहीं तीसरे स्तर में मतगणना हॉल के दरवाजे में केन्द्रीय पुलिस बल मौजूद रहेगा। तीनों स्तर पर सभी की तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी मोबाईल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश न करें।
सुबह आठ बजे मतगणना की शुरूआत
मतगणना समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिसमें सबसे पहले मतगणना हॉल में प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट उपरांत EVMs में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी। यदि किसी गणना अभिकर्ता की इच्छा परिणाम को EVM पर एक या एक से अधिक बार दिखाये जाने की हो तो ऐसा मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा गणना अभिकर्ताओं की संतुष्टि के लिए किया जाएगा।
VVPAT की पर्चियों का होगा सत्यापन
इसके आलावा रैंडम रूप से चयनित 05 मतदान केन्द्रों की VVPAT कागज की पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद होगा । मतदान केन्द्रों का चयन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ड्रॉ के माध्यम से प्रेक्षक, अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना उपरांत प्रेक्षक की अनुमति उपरांत परिणामों की विवरणी तैयार करने के उपरांत परिणाम की घोषणा करेगा एवं निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन प्रमाण- पत्र प्रदान करेगा।