बिलासपुर। जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां मैग्नेटो मॉल में भीषण आग लग गई। मॉल की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। घटना बिलासपुर क रामा मैग्नेटो माल की है। आग कैसे लगी अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आग लगते ही पूरे मॉल को खाली करवाया गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह पूरा मॉल धुओं से भर गया और कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी।




























