BREAKING : शिक्षक पोस्टिंग घोटाले का स्क्रिप्ट लिखने वालों पर बड़ी कार्रवाई.. 3 संयुक्त संचालक समेत इतने अधिकारी सस्पेंड.. …

0
303

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक पोस्टिंग घोटाले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 3 संयुक्त संचालक समेत 10 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, के कुमार-तत्कालीन संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर, सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा, सहायक संचालक डीएस ध्रुव- संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर, सहायक संचालक शैल सिन्हा, सहायक संचालक उषा किरण खलखो समेत कई अधिकारी को निलंबित किया गया है।