कोरबा। रजगामार सरपंच ने अपने ही सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सचिव दिलीप धैर्य और उप सरपंच जितेंद्र राठौर आचार सहिंता में महिलाओं को मशीन बांटकर आचार सहिंता का उलंघन कर रहा है।
बता दें कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रजगामार के सरपंच रामुला राठिया ने कलेक्टर में लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए सचिव दिलीप धैर्य और उप सरपंच जितेंद्र राठिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरपंच और सचिव पद का दुरुपयोग कर पार्टी विशेष को लाभ पहुचाने हेतु आचार संहिता के दौरान मुझे व पंच को बिना जानकारी दिए सिलाई मशीन का वितरण अपने निकट के लोगों को कर दिया गया और जानकारी पुछे जाने पर जानकारी तक नहीं दिया जा रहा है। उपसरपंच जिवेन्द्र राठौर पार्टी विशेष का पदाधीकारी है, और उस पार्टी को लाभ दिलाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया है जो कि पुर्ण रूप से आदर्श आचार संहिता का उलंघन है।