नई दिल्ली। Breaking: अवैध खनन और मनीलॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। ईडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा कोपहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ईडी ने पिछले साल दावा किया था कि धन शोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक प्रतिनिधि है और उनके विधानसभा क्षेत्र में संचालित कथित अवैध खनन गतिविधियों को अपने सहयोगियों के जरिये नियंत्रित करता है।
जांच एजेंसी ने कहा था कि उसने झारखंड में अब तक अवैध खनन से अर्जित लगभग एक हजार करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों की पहचान की है। ईडी के मुताबिक, धन शोधन से जुड़े इस मामले के सिलसिले में 47 तलाशी अभियान चलाए गए, जिनमें 5.34 रुपए की नकदी, 13.32 करोड़ रुपए बैंक जमा राशि, 30 करोड़ रुपए मूल्य की नाव, पांच स्टोन क्रशर और दो ट्रक जब्त किए गए थे।
Breaking: बता दें कि ईडी की जांच तब शुरू हुई थी, जब एजेंसी ने अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों को लेकर आठ जुलाई 2022 को झारखंड के साहिबगंज, बरहैट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा इलाके में मिश्रा और उसके कथित सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ईडी ने पिछले साल मार्च में पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी शुरू की थी. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया गया था कि पंकज मिश्रा ने अवैध रूप से बड़े पैमाने पर संपत्ति हड़पी या अर्जित की है।