Breaking : स्टॉरेक्स मिनिरल्स की मनमानी के खिलाफ “एटक” ने खोला मोर्चा..अभिषेक सिंह पर कार्रवाई की मांग…

0
110

कोरबा। एरिया के सरायपाली ओपन माइंस मे नियोजित स्टॉरेक्स मिनिरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी मनमानी तरिके से गैरकानूनी एवं अवैधानिक से कार्य को अंजाम दे रहे है इनको विभागीय सुपरवाइजरों द्वारा हिदायत देने पर उनको धमकाया जा रहा है इस संबंध मे एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने कहा कि आए दिन आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेकेदारों के नुमाइंदों के द्वारा खदानों मे खान अधिनियम मे उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत कार्य निष्पादन किया जाता है।

 

विभागीय सुपरवाइजरों के मना करने के बावजूद ठेका कंपनी के अधिकारी धमकी चमकी देने लगते हैं उन्होंने आगे कहा कि श्रम संगठन श्रमिकों के हितैषी है और हम चाहते है की श्रमिकों के जो भी अधिकार है मिले है उस न छीना जाए दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि एस.ई.सी.एल. के तहत कोरबा एरिया को वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए जो उत्पादन लक्ष्य दिया गया है वो पूरा कर सके उसके लिए एटक सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है परंतु संगठन का प्रबंधन से अपील करती है कि श्रमिकों के हितों की उपेक्षा न करे उन्होंने अंत मे कहा कि 14.5.2024 को सरायपाली परियोजना मे अपने कार्य निष्पादन के दौरान कृष्ण कुमार तिवारी,ओभरमेन के साथ स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी अभिषेक सिंह ने जो बदसलूकी की है उसके उपर कार्यवाही किया जाए इस संबंध मे लिखित शिकायत उप क्षेत्रीय प्रबंधक ,सरायपाली को दे दिया गया है।एटक संगठन ने आज कोरबा छेत्र के महाप्रबंधक को इस मसले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।आज के कार्यक्रम में कामरेड धरमा राव, कमर बक्श, राजू श्रीवास्तव,एस.के.प्रसाद, सुबोध सागर, उज्जवल बनर्जी, रामलाल साहू, रामरतन यादव, संजय सिंह, प्रमोद धर दीवान, राजेश दुबे, रंजन राम, मुकुंद चौहान,लतेल, शमी अहमद, कृष्ण कुमार तिवारी,बिदेशी, श्रीरभ सिंह, भूपेंद्र कुमार, विनोद राणे,दीपेश मिश्रा, सुनील राठौर, नरेंद्र राठौर, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।