Breaking Kanker News: Former MP Sohan Potai passed away…was MP for 4 times
Breaking Kanker News
कांकेर। Breaking Kanker News : पूर्व सांसद व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई का निधन हो गया। पोटाई पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें ली। कांकेर स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांसें ली। वो 4 बार भाजपा की टिकट से कांकेर लोकसभा के सासंद रह चुके थे। वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।