BREAKING NEWS: जून माह के लिए सात मई से शुरू होगी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग

12

The Duniyadari: नई दिल्ली- जून माह में केदारनाथ की हेली सेवा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सात मई को शुरू होगी। आईआरसीटीसी ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुक किए जा सकते हैं। सात मई को ऑनलाइन बुकिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बुकिंग के लिए वेबसाइट पर पहले ही सभी दिशा-निर्देश पढ़ लें। फिलहाल एक से 30 जून के लिए बुकिंग खोली जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी जो कि पांच मिनट के भीतर फुल हो गई थी।

– केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग की जाएगी।

– बुकिंग के लिए कोई अन्य पोर्टल या एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

– किसी भी मोबाइल नंबर पर बात न करें।

– भुगतान भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही किया जाएगा।

– किसी के भी क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर भुगतान न करें।

– ठगी की आशंका होने पर 1930 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बताएं।