The Duniyadari: हनुमानगढ़- हनुमानगढ़ में रिटायर्ड जवान ने ससुराल के सामने कार में लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामला टाउन थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ गोदारा बास का है।
टाउन थाना प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घबराए ग्रामीण कार की ओर भागे तो रिटायर्ड जवान गुरमेल सिंह लहूलुहान हालत में कार में पड़ा मिला, जिस पर पता चला कि वह गांव के ही परिवार का दामाद है। टाउन थाना प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरमेल सिंह सेना से रिटायर्ड होने के बाद वर्तमान में एक बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं।
घटना के समय वह अपनी कार में अकेले थे और अपनी ससुराल के सामने पहुंचकर उन्होंने अपने सिर में गोली मार ली। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
टाउन हॉस्पिटल चौकी पुलिस की सूचना पर टाउन पुलिस पहुंची। टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि टाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक मामला लग रहा है। वहीं पुलिस ने घायल गुरमेल सिंह की गाड़ी और लाइसेंसी रिवाल्वर अपने कब्जे में ले ली है।