the duniyadari कोरबा :-दिल दहला देने वाली घटना आयी सामने,स्कूल बैग और बोरे में कई टुकड़ो में मिली युवक की लाश । स्कूल बैग में शरीर के पैर का हिस्सा कटा हुआ वही बोरे में आधा हिस्सा मिला है ,घटना के बाद इलाके में मचा हड़कप ,पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी के गोपालपुर के बांघपारा के डेम के झाड़ियों में मिली लाश ,ग्रामीणों के देखे जाने के बाद पुलिस को दी गई सूचना , मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीम के साथ पहुंची मौके पर जांच की कार्यवाही जारी ,अब तक युवक की नहीं हो सकी है पहचान।