ब्रेकिंग : SP ने 3 टीआई और एक ASI का किया तबादला..विजय चेलक बने छाल थाना प्रभारी, राकेश करेंगे अब कोतरा रोड की थानेदारी…

0
162

रायगढ़। एसएसपी सदानन्द कुमार ने 3 टीआई और एक एसएसआई के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी सूची के मुताबिक खरसिया थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को कोतरारोड का थानेदार बनाया गया है। वही विजय चेलक को छाल थाना प्रभारी बनाया गया है ।

बता दें कि रायगढ़ एसपी एस कुमार ने डिपार्टमेंट के कार्यो में कसावट लाने के लिए थानेदारो के प्रभार में फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक खरसिया थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को कोतरारोड का थानेदार बनाया गया है। वही विजय चेलक को छाल थाना प्रभारी बनाया गया है ।