Brutal Accident : सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, तेज रफ्तार पिकअप स्कूटी को घसीटते ले गई, वीडियो वायरल…

0
248

दुर्ग। Brutal Accident : नेवई थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। तेज रफ़्तार पिकअप ने स्कूटी सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी पांच से छह किलोमीटर घसीटती चले गई।

जानकारी के मुताबिक, नेवई भाठा निवासी दीपक गुप्ता 35 अपनी स्कूटी में साले चंदन साव 27 वर्ष के साथ सुपेला कॉन्ट्रेक्टर काॅलोनी से अपने घर नेवई भाठा लौट रहा था। इस दौरान मरोदा ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ़्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप स्कूटी को 5 से 6 किलोमीटर तक घसीटते ले गई। घटना के दौरान सड़क में चिंगारी भी निकलते हुए दिखाई दे रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इधर, राहगिरो ने हादसे की खबर डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। वहीं, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।