Brutal Accident : उन्हेल रोड पर कार से टक्‍कर के बाद बाइक में लगी आग, पुरुष और महिला की मौत

0
129

उज्जैन। Brutal Accident : उन्हेल रोड पर ग्राम गोयला के समीप एक तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई। कार टक्कर मार कर खेत में जा गिरी। वहीं एक बाइक जलकर खाक हो गई। कार चालक नशे में बताया जा रहा है।

भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि विनोद पिता रघुनाथ निवासी ग्राम लेकोडा आंजना उन्हेल अपनी अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 4296 से शराब के नशे में भैरवगढ़ से उन्हेल जा रहा था। इस दौरान चकरावदा में गोयला गांव के समीप सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।

इसके बाद कार भी पलट कर खेत में जा गिरी। हादसे में पिपलोदा बागला से अपनी ससुराल से घर लौट रहे मुंशी पिता मुनीर खान निवासी माकडोन व उसकी पत्नी जुबेदा की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि दूसरी बाइक पर सवार जसवंत पिता ओम लखेरा व उसकी पत्नी निर्मला निवासी ग्राम कुंडला की भी मौत हो गई। दुर्घटना में जसवंत की बाइक जलकर खाक हो गई। जबकि कार चालक विनोद गंभीर रूप से घायल है। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।