Brutal Accident: High speed collision between two bikes, four injured
Brutal Accident

कोंडागांव : Brutal Accident : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रही है, वहीँ जोबा NH-30 में तेज रफ़्तार दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, हादसे में दूधमुंहा बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए हैं. वहीँ एक की हालत नाजुक है. घटना कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत का है.

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक मासूम सहित चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक बाइक चालक को गंभीर चोट लगी है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. यह हादसा जोबा सेठिया होटल के पास हुआ है.

  • RO12618-2