CG Posting News: Chhattisgarh government appointed this former IFS as Director General of CG Cost
CG Posting News

रायपुर। Budget Expense : नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है। बजट अलग-अलग विभागों को नये आवंटन के अनुरूप अलग-अलग मदों में जारी हो रहा है। बजट को लेकर वित्त विभागों को विस्तृत गाइडलाइन जारी किये हैं। जारी दिशा निर्देश के अनुरूप ही बजट को विभागों को खर्च करना है। वित्त विभाग ने निर्देश दिया है कि पहले छह महीने में विभाग सिर्फ 40 फीसदी ही बजट खर्च करेंगे। वहीं आखिरी के छह महीने विभाग बजट का 60 प्रतिशत खर्च कर सकेंगे।

वित्त विभाग के निर्देश के मुताबिक पहले तिमाही में 25 फीसदी, दूसरे तिमाही में 15 फीसदी और फिर बाकी के दो तिमाही में से से तीसरे तिमाही में 25 और आखिरी तिमाही में 35 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकेगी। बजट आवंटन की सर्वर में प्रविष्टि छह माही होगी। वित्त विभाग ने उन विभागों (Budget Expense) पर आपत्ति जतायी है, जिन्होंने मार्च के आखिरी सप्ताह में काफी सारे बिल लगाये हैं।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2