Bus Accident : नेशनल हाईवे में खड़ी ट्रक से जा टकराई यात्री बस, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

0
201

दिल्ली। Bus Accident : मुरैना जिले की सराय छोला थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 देवपुरी बाबा मंदिर के पास ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस सड़क पर खड़े डंपर में बस चालक ने भयंकर टक्कर मार दी। हादसा देर रात 2:00 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें 12 से 15 लोग घायल हो गए वही तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचें, पुलिस अधीक्षक ने वहां से एंबुलेंस में रखकर घायल और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही घटना के बाद नेशनल हाईवे 44 पर जाम लग गया था। उसको भी पुलिस द्वारा खुलवाया गया। बस में अधिकतर सवारी मजदूर वर्ग के थे। वह दिल्ली मजदूरी करने के लिए ग्वालियर से जा रहे थे।

बस में बैठे सवारी टीकमगढ़ छतरपुर से दिल्ली मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। उसी समय बस चालक ने सड़क पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी। मुरैना कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है साथ ही घायलों और मृतकों को सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता जल्द ही दी जाएगी। घायलों ने बताया कि सुबह का समय था, ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण से यह हादसा हुआ है। हालांकि बस चालक की भी घटना में मौत हो गई है,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।