Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedkorba : पुष्पगुच्छ भेंट कर पुलिस ने की राहगीरों से अपील... ट्रैफिक...

korba : पुष्पगुच्छ भेंट कर पुलिस ने की राहगीरों से अपील… ट्रैफिक नियम मानें और सड़क पर सुरक्षित रहें,video

कोरबा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस विभाग ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने विशेष अभियान शुरू किया है। विभिन्न थाना और चौकी समेत जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बांकी मोंगरा थाना पुलिस ने भी कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान आम राहगीरों को पुष्पगुच्छ भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने की गुजारिश की। इसके अलावा रक्तदान भी किया गया और लोगों को हेलमेट वितरित कर उनकी उपयोगिता भी समझाई गई।

 

कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता को लेकर माह भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बांकीमोंगरा पुलिस और यातायात द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार को हेलमेट वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यातायात नियमों का पालन करने के लिए सभी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत लोगों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके पालन के लिए जागरूक किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर 15 जनवरी को जिला कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ किया गया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन बांकीमोंगरा में रक्तदान शिविर के साथ-साथ हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया। हंसवाहिनी ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी के साथ-साथ यातायात के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। सभी थाना-चौकी अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियम के पालन नहीं करने वालों बाइक सवार एवं चार पहिया वाहन चलने वाले राहगीरों को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। यातायात नियम का पालन करने पुष्प गुच्छ देकर निवेदन किया गया।

 

कोरबा पुलिस और यातायात की टीम द्वारा जिले के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन करें। केवल सड़क नियमों का पालन सुनिश्चित कर वे दुर्घटना मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने में अपना अमूल्य योगदान अर्पित कर सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments