कोरबा। Car Accident : कटघोरा-अम्बिकापुर हाइवे-130 मार्ग के ग्राम बंजारी के पास तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे लगे खंभे से टकराने की घटना में दीपका के तीन लोग गंभीर हो गए।
कटघोरा-अम्बिकापुर हाइवे-130 मार्ग पर बांगो के ग्राम बंजारी के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। कार में 6 लोग सवार थे। जिसमें 3 लोग की गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी लोग दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरता से प्रेमनगर (सूरजपुर) परिक्षा दिलाने जा रहे थे। उसी बीच ये हादसा हुआ है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी (Car Accident) उपरोड़ा में भर्ती किया गया है।