CG CRIME : कार में तोड़फोड़ कर DSLR कैमरा और कैश चोरी, शिकायत दर्ज…

0
33

रायपुर- कार में तोड़फोड़ कर DSLR कैमरा और कैश चोरी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में हुई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वे अपनी कार को 6 नवंबर की रात 10 बजे कैनाल रोड धनवंतरी मेडिकल के पास खड़ी कर कार्यक्रम में दूसरी गाड़ी से मौदहापारा चला गया था।

जब कार्यक्रम से लौटा तो कार क्षतिग्रस्त हालत में मिला। साथ ही कार में रखे DSLR कैमरा और 25 हजार कैश गायब थे। जिसके बाद वारदात की सूचना शिकायतकर्ता ने डॉयल 112 को दिया। और सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। अज्ञात आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है। चाकूबाजी, लूट और चोरी की वारदात आम हो गई है। पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बाज नहीं आ रहे है।

आईजी के निर्देश पर कल 3 हजार मकानों में सैकड़ों जवानों ने अफसरों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना जानकारी के किराये में रह रहे लोगों को पुलिस थानों में पहचान पत्र जमा करने चेतावनी दी गई।