राज्य स्थापना दिवस पर दादरखुर्द में आयोजित डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

0
54

कोरबा-  छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर में ग्राम दादर खुर्द के दशहरा मैदान में आयोजित डांस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री नरेन्द्र देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बधाई दी। उन्होंने कहा की इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच मिला, बल्कि यह जिले की सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करने का एक अवसर रहा।

इस अवसर पर बीजेपी के सदस्य सदानंद पटेल, हेमंत चंद्रा, सरस्वती पटेल, गुड़िया यादव, कृष्ण द्विवेदी, गोपलाल राठिया, नरेंद्र पटेल कार्तिक पटेल करण पटेल अभिषेक पटेल रामदास पटेल लीलाराम पटेल छोटेलाल साहू रामगोपाल पटेल सुदामा पटेल, प्रफुल्ल पटेल दौराम यादव, सोनी जी,रामनाथ पटेल विशेश्वर पटेल नरेश पटेल अशोक पटेल विष्णु यादव, समस्त नवयुवक समिति पुरानी बस्ती और ग्राम विकास समिति दादर खुर्द के सभी पदाधिकारी गण शामिल हुए।