Careless Policeman : लापरवाह पुलिसकर्मी ले रहे थे चाय चुस्कियां, चोरों ने गाड़ी चुराकर घूमा पूरा शहर

0
461

बिलासपुर। Careless Policeman : बिलासपुर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां चोरी, हत्या और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यहां तक कि चोर डायल 112 गाड़ी को चुरा ले गए। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की सहायता करने वाली पुलिस कितनी सक्रिय है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह डायल 112 के लापरवाह पुलिसकर्मी गाड़ी खड़ी करके महाराणा प्रताप चौक पर चाय पीने रुके हुए थे। इस बीच बदमाश युवक उनकी गाड़ी लेकर भाग गये। युवक पुलिस की गाड़ी लेकर शहर में घूम रहे थे। कुछ समय बाद गाड़ी जूनी लाइन में एक निजी दुकान के सामने क्षतिग्रस्त हालत में मिली। बताया जा रहा है गाड़ी दुकान से टकराने के बाद युवक गाड़ी को छोड़कर वहां से भाग गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस गाड़ी को थाने ले गई। इस पूरे मामले पर डायल 112 के ड्राइवर व आरक्षक को कोतवाली थाने में तलब कर पूछताछ की गई। वहीं, बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।